Advertisment

Holi 2021: इस होली घर पर ही बनाएं पिस्ता बर्फी, ये रही आसान रेसिपी

इस होली पर घर आए मेहमानों का मुंह पिस्ता बर्फी खिला कर ही मीठा करें.

author-image
Anjali Sharma
New Update
8 march yt   2021 03 22T150914 364

pista barfi( Photo Credit : Canva )

Advertisment

होली (Holi) के त्योहार पर अमूमन लोग कई तरह के पकवान बनाते हैं. जिसमें गुजिया, दही भल्ले, दाल वाले समोसे कांजी वड़े और कई तरह की डिश शामिल होती हैं. बहुत सारे लोगों को मिठाई खाना बेहद पसंद होता है. ऐसे में आप घर पर ही बनाएं पिस्ता बर्फी. इसे बनाना भी बहुत आसान है. घर पर बनने वाले तरह-तरह के पकवान होली के त्योहार को और भी ज्यादा खास बना देते हैं. जो लोग कुकिंग (Cooking) करना सीख रहे हैं. वह घर पर इस बार होली के मौके पर पिस्ता बर्फी बना सकते हैं. हम आपको बताएंगे पिस्ता बर्फी (Pista Barfi) की आसान रेसिपी. तो इस होली पर घर आए मेहमानों को मुंह ये मिठाई खिला कर ही मीठा करें.

publive-image

पिस्ता बर्फी बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए?

  • 1 कप पिस्ता (Pistachio)
  • 1/2 कप काजू (Cashew)
  • 1 चम्मच शहद (Honey)
  • एक चुटकी नमक (Salt)
  • 2 चम्मच घी (Ghee)
  • 1 टीस्पून इलायची पाउडर (Cardamom powder)
  • 1 कप चीनी (Sugar)
  • 1 कप खोया
  • 1 कप खजूर (Date palm)

ब्रेड वाली रसमलाई बनाने की सबसे सरल रेसिपी नोट कर लीजिए- इस रेसिपी से फटाफट बनाइए ब्रेड वाली रसमलाई

पिस्ता बर्फी घर पर कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले मध्यम आंच (medium flame) पर एक पैन गर्म करें.
  • पैन में पिस्ता डालें और 4-5 मिनट तक रोस्ट (Roast) कर लें.
  • पिस्ता ठंडा हो जाए तो मिक्सी में दरदरा पीस लें.
  • अब मिक्सी में बिना गुठली वाला खजूर (seedless date palm) या खजूर की गुठली निकाल कर पीस लें.
  • अब पिसे हुए खजूर में पिस्ता डाले और पीस लें.
  • अब इसमें शहद, खोया और हल्का नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • अब आइस ट्रे (Ice tray) में तेल या घी लगा लें और चिकना कर दें.
  • खजूर-पिस्ता वाले पेस्ट को ट्रे में डालें.
  • इस ट्रे को 1.5 घंटे के लिए फ्रिज (fridge) में रख दें. 
  • आप चाहें तो थाली में भी बर्फी जमा सकते हैं और बाद में मनपसंद आकार में काट सकते हैं.
  • अब इसे गार्निश करने के लिए बारीक कटे बादाम, पिस्ता और काजू बर्फी के ऊपर सजा सकते हैं.

मजेदार 'फ्रूट कस्टर्ड' बनाने की रेसिपी- इस डिश को खाने में बच्चे बिल्कुल नहीं सिकोड़ेंगे नाक

यह भी बना सकते हैं- Holi 2021: घर पर दही भल्ले कैसे बनायें? ये रही सबसे आसान रेसिपी

HIGHLIGHTS

  • होली के मौके पर पिस्ता बर्फी बना सकते हैं.
  • इस होली पर घर आए मेहमानों को मुंह ये मिठाई खिला कर ही मीठा करें.
Pista Barfi at home Pista Barfi Holi 2021 food-recipe Pista Barfi hindi recipe
Advertisment
Advertisment
Advertisment