/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/16/kalakand-14.jpg)
कलाकंद रेसिपी( Photo Credit : फोटो- न्यूज नेशन)
Kalakand Recipe : अगर आप मीठे व्यंजन पसंद करते हैं और कोरोना वायरस के चक्कर में घर से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने घर पर ही कई तरीके के मीठे व्यंजन घर में बना सकते हैं. आज हम आपको एक स्वादिष्ट मिठाई 'कलाकंद' (Kalakand) को घर पर बहुत ही आसान तरीके बनाने का तरीका बताएंगे. इसे आप बड़ी ही आसानी से फटे दूध से घर पर बना सकते हैं. उत्तर भारतीय मिठाई 'कलाकंद' को पनीर, दूध, घी और मेवों के साथ तैयार किया जाता है. 'कलाकंद' (Kalakand) को आप कई तरीके के फ्लेवर में भी बना सकते हैं. बाजार में मैंगो कलाकंद भी काफी मिलता है जिसे लोग पसंद करते हैं. आइए जानते हैं 'कलाकंद' (Kalakand) बनाने की रेसिपी.
यह भी पढ़ें: Healthy Recipe: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं सूजी उत्तपम, नोट करें ये रेसिपी
कलाकंद बनाने के लिए सामग्री
3 कप दूध
3 चम्मच विनेगर
1 कप फ्रेश दूध
4-5 चम्मच शक्कर
2 चम्मच घी या मक्खन
2 छोटे चम्मच इलाइची पाउडर
गार्निश करने के लिए काजू और बादाम
कलाकंद बनाने की विधि
यह भी पढ़ें: इस तरह से नाश्ते में बनाएं खिली-खिली साबूदाना खिचड़ी, जानें Recipe
कलाकंद बनाने के लिए सबसे पहले दूध को फाड़ने के लिए गर्म करें. जब दूध गर्म हो जाए तो इसमें धीर-धीरे चलाते हुए विनेगर मिलाएं. अब आपके फटा हुआ दूध तैयार है. अब फटे दूध से छेना निकालकर एक्स्ट्रा पानी हटा दें. अब एक दूसरे पैन में फ्रेश दूध को उबालकर इसमें छेना डालकर लगातार तब तक चलाते रहें जब तक कि ये थोड़ा गाढ़ा ना हो जाए. इसके बाद इसमें घी, शक्कर, इलाइची पाउडर डालकर अच्छे से चलाएं. अब इसे किसी ग्रीस की हुई प्लेट में निकाल लें. इसमें ऊपर से ड्राईफ्रूट्समिलाएं और इसे कुछ घंटों के लिए सेट होने के लिए रख दें. आपकी स्वादिष्ट मिठाई 'कलाकंद' तैयार है. अगर आप बहुत ही जल्दी में हों तो आप पनीर और दूध से भी कलाकंद बना सकते हैं. उसके लिए आप दूध को फाड़ने वाले स्टेप को स्किप कर दें. जिसके बाद की विधि वही रहेगी.
HIGHLIGHTS
- कलाकंद खाने में बहुत ही टेस्टी होता है
- कलाकंद को घर में आसानी से बनाया जा सकता है
- कलाकंद को बनाकर आप 3 दिन तक फ्रिज में रख सकते हैं