Advertisment

मूंग और हरे प्याज़ की स्वादिष्ट टिक्की बनाएगी आपकी होली को ज़ायकेदार

वजन घटाने वाले इनसब से अपने मन को मार कर दूर रहते हैं. न तो वो हरा भरा कबाब खा सकते हैं न ही मोती चूर की गुजिया.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
maxresdefault

स्वादिष्ट टिक्की बनाएगी आपकी होली को मज़ेदार ( Photo Credit : youtube)

Advertisment

रंगो का त्योहार बस दस्तक देने ही वाला है. ऐसे में कुछ स्वादिष्ट, लज़ीज़ तरह का पकवान कैसे बनाएं आप भी सोच रहे होंगे. टिक्की, समोसा, नमकीन, गुजिया इन सब को देखकर हर किसी के मुंह में पानी आजाता है. लेकिन वजन घटाने वाले इन सब से अपने मन को मार कर दूर रहते हैं. न तो वो हरा भरा कबाब खा सकते हैं न ही मोती चूर की गुजिया. हेल्दी खाने वाले लोगों के लिए भी होली में कुछ अच्छा खाने और बनाने की कई शानदार रेसिपी हैं मूंग दाल और हरे प्याज का कबाब. 

यह भी पढ़ें- ये 4 योगासन दिलाएंगे आपको पिम्पल्स से छुटकारा, देंगे Pimple फ्री स्किन

होली के त्योहार पर मूंगदाल के कटलेट को आप आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं. मूंगदाल की टिक्की खाने के आपको भरपूर स्वाद मिलेगा और स्वास्थ्य का भी अच्छा रहेगा. अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपके लिए ये बेस्ट स्नैक्स हो सकता है. आप इसे घर पर बना कर सुबह के नाश्ते में भी खा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं मूंग दाल कबाब की रेसेपी. 

मूंग और हरे प्याज की टिक्की बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें- भांग की चटनी होती है बहुत मजेदार, एक बार खाएंगे तो सब भूल जाएंगे

- 1 ½ कप साबुत मूंग को भिगो कर अंकुरित कर लें. अब अंकुरित मूंग को मिक्सर में डालकर सूखा और दरदरा पीस लें. 
- अब मूंग के पेस्ट को बाउल में डालें. अब इसमें ½ कप बारीक कटा हरा प्याज, 2 टीस्पून बारीक कटी हरी मिर्च, 1 टीस्पून कटा हुआ लहसुन, ¼ कप ओट्स का आटा और स्वाद अनुसार नमक  डालकर मिला लें. अब इस मिक्सचर को टिक्की बना लें. 
- एक नॉन-स्टिक तवा गर्म करें, उस पर थोड़ा ऑयल लगाकर टिक्की को दोनों तरफ से सुनहरे भूरे रंग का होने तक पका लें.
- पक जाने पर इन टिक्कियों के ऊपर धनिया या हरी चटनी के सतह सर्व करें. 
- आप अपने हिसाब से अलग अलग तरह की चटनी बना सकते हैं. हर तरह की चटनी के साथ ये कबाब स्वादिष्ट और हेल्दी होगा. 

 

HIGHLIGHTS

  • कुछ अच्छा खाने और बनाने की कई शानदार रेसिपी हैं मूंग दाल और हरे प्याज का कबाब
  • होली के त्योहार पर मूंगदाल के कटलेट को आप आसानी से घर पर बनाकर खा सकते हैं
  • अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपके लिए ये बेस्ट स्नैक्स हो सकता है
latest lifestyle news moong dal ke ladoo tikki food and lifestyle news lifestyle trending lifestyle news Holi 2022 health check health news
Advertisment
Advertisment
Advertisment