logo-image

हरी सब्जियों से नहीं गुजराती डिश ढोकले से कम होगा वजन, जानें स्वादिष्ट रेसिपी

बेसन को अक्सर खाने की तलने वाली ज्यादा ऑयली चीजों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि, बेसन से कई स्वादिष्ट और हेल्दी फूड्स भी बनाए जा सकते हैं. जो न सिर्फ आपके वजन को कम करने में मददगार होंगे बल्कि आपके डाइजेशन को भी बेहतर बनाएंगे.

Updated on: 09 Aug 2021, 10:27 AM

highlights

  • बेसन का ढोकला है वजन घटाने में कारगर 
  • डाइजेशन को भी बनाता है बेहतर 

नई दिल्ली :

बेसन को अक्सर खाने की तलने वाली ज्यादा ऑयली चीजों में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन आपको बता दें कि, बेसन से कई स्वादिष्ट और हेल्दी फूड्स भी बनाए जा सकते हैं. जो न सिर्फ आपके वजन को कम करने में मददगार होंगे बल्कि आपके डाइजेशन को भी बेहतर बनाएंगे. आप इन रेसिपी को अपने स्वाद के अनुसार बदल भी सकते हैं. इन्हीं फूड्स में से एक है बेसन का ढोकला. अगर आप नियमित तौर पर बेसन के ढोकले का सेवन करते हैं तो आपके शरीर का अतिरिक्त वजन धीरे धीरे कम होने लगेगा. ढोकला आपके शरीर में जमा हो रखे अतिरिक्त फैट को कम करेगा. तो चलिए जानते हैं बेसन ढोकला बनाने की रेसिपी. 

यह भी पढ़ें: हरी सब्जियों के नाम पर बन जाता है बच्चों का मुंह, तो ट्राई करें लजीज चटाकेदार पालक पत्ता चाट

बेसन ढोकला के लिए सामग्री 
1. बेसन - 2 कप
2. फेंटा हुआ दही - 2 कप
3. नमक स्वादानुसार
4. हल्दी
5. हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट - 1 छोटी चम्मच
6. सरसों का बीज - 1 चम्मच 
7. तेल - 2 चम्मच
8. नींबू का रस - 1 चम्मच
9. बेकिंग सोडा - 1 चम्मच
10. ताजा कटी हुई धनिया की पत्ती गार्निश करने के लिए

यह भी पढ़ें: सावन में उठाएं चटाकेदार मखाना भेल का लुफ्त, अपनाएं ये आसान रेसिपी

रेसिपी 
1. एक कटोरी गर्म पानी लें और उसमें बेसन और दही मिलाएं. 
2. मिलाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई गांठ ना पड़े. 
3. इसके बाद इसमें नमक मिलाएं और चार घंटे के लिए इसे पकने दें. 
4. पकने के बाद इसमें हल्दी, हरी मिर्च-अदरक का पेस्ट डाल कर इसे मिक्स करें.
5. मिक्स करने के बाद स्टीमर को गर्म करें. 
6. एक छोटी कटोरी लें उसमें बेकिंग सोडा, नींबू का रस और एक छोटा चम्मच तेल मिला लें. 
7. मिश्रण को तैयार किए हुए घोल में डालें और उसे अच्छी तरह फेंटें.
8. इसके बाद इस घोल को घी लगी हुई थाली में डालें और उसको स्टीमर पर रख दें. 
9. स्टीमर पर रखने के बाद उसको 10 मिनट के लिए ढक्कन से ढक दें. 
10. एक बार ठंडा होने के बाद उसको चौकोर टुकड़ों में काट लें.
11. इसके बाद पैन में तेल को गर्म करें और उसमें राई डालें.
12. इस राई तड़के को ढोकला के ऊपर डाल दें और फिर इसे चटनी के साथ परोसें.