रोजाना ना जाने हम कितने लोगों से मिलते हैं. कभी ऑफिस में तो कभी रास्ते में. वहीं, जब भी हम किसी से मिलते हैं, तो ऐसा बहुत कम होता है कि सामने वाला जो आपके बारे में बोल रहा है उसके दिमाग में भी वही हो. कई बार लोग बोलते कुछ और हैं और उनके मन में होता कुछ और है. जिसकी वजह से लोग जानना चाहते हैं कि सामने वाले के मन में क्या चल रहा है और क्या नहीं. जिसके लिए माइंड रीडिंग नाम की कला होती है. लेकिन वहीं इस कला को हर कोई नहीं सीख सकता है. अगर आप भी यह जानना चाह रहे हैं कि सामने वाला आपके बारे में क्या सोच रहा और क्या नहीं तो आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
सामने वाला आपको पसंद करता है
ज्यादातर लोगों को यह जानना होता है कि सामने वाला हमें पसंद तो नहीं करता है. सामने वाला आपको पसंद करता है या नहीं इसके लिए आप ध्यान दें कि सामने वाला व्यक्ति आपकी तरफ अक्सर देखता है तो और आपसे आंखें मिलाने की कोशिश करता है तो ये एक इशारा हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद करता है. अगर कोई व्यक्ति आपको पसंद करता है तो, वो आपके सामने नर्वस नजर आ सकता है.
बॉडी लैंग्वेज
आप सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज से पता कर सकते हैं कि वो आपके बारे में क्या सोचता है. वहीं, अगर कोई बार-बार आंखें चुराता है या हाथ बांधकर बैठा है, तो समझ जाइए वह असहज या असहमत है.
ध्यान से सुनना
सिर्फ सुनना ही जरूरी नहीं है, बल्कि समझिए कि सामने वाला क्या कह रहा है और क्या नहीं कह रहा है. उनके शब्दों के पीछे के इरादे और भावनाओं को पकड़ने की कोशिश करें.
सवाल पूछने की कला
खुले और सोचने पर मजबूर करने वाले सवाल पूछें, जैसे: “आप ऐसा क्यों सोचते हैं?” या “इस फैसले के पीछे आपकी क्या भावना थी?” इससे व्यक्ति खुद-ब-खुद अपनी सोच जाहिर करता है.
मिररिंग टेक्निक
सामने वाले के हावभाव बोलने के तरीके और टोन को हल्के से कॉपी करना, एक कनेक्शन बनाता है और आप उसके मानसिक स्थिति को बेहतर समझ सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बैसाखी पर इस तरह कैरी करें सूट, हर कोई कहेगा पंजाबी कुड़ी