बैसाखी पर इस तरह कैरी करें सूट, हर कोई कहेगा पंजाबी कुड़ी

बैसाखी सिख धर्म में खूब धूम-धाम से मनाई जाती है. यह त्योहार भारत के उत्तरी क्षेत्र, खासकर पंजाब में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह पर्व सिख धर्म के नववर्ष के आगमन के रूप में मनाया जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बैसाखी लुक

बैसाखी लुक Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बैसाखी का त्योहार हर साल मेष संक्रांति के दिन मनाया जाता है. इस साल बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल 2025 रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन शाम  को सभी लोग मिल जुलकर एक-दूसरे को गले लगाकर बैसाखी की बधाई देते हैं. लोहड़ी की तरह यह पर्व भी फसलों की कटाई से जुड़ा हुआ है. पंजाब में अलग-अलग जगहों पर मेले लगते हैं और भांगड़ा और गिद्दा ट्रेडिशनल डांस का आयोजन किया जाता है. बैसाखी के मौके पर आप पंजाबी कुड़ी की तरह सोनी दिखना चाहते हैं तो इन  फैशन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Advertisment

निमरत खैर

अगर आप कुछ लाइट कलर पहनना चाहती हैं, तो निमरत खैर के इस वाइट कलर के वी नेक कॉलर सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. जिसमें कश्मीरी स्टाइल स्लीव्स भी  हैं. उनकी कुर्ती और ट्राउजर में खूबसूरत जरी का काम किया गया है. 

सोनाक्षी सिन्हा

अगर आप कुछ डार्क कलर का सूट कैरी करना चाहती हैं, तो आप सोनाक्षी सिन्हा के इस डार्क ग्रीन कलर के स्कर्ट सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. आप इस सूट के साथ बालों में गजरा बन बना सकती हैं वहीं मैचिंग नेकपीस और इयररिंग से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं. 

सोनारिका भदौरिया 

बैसाखी पर अगर आप न्यूली मैरिड हैं और कुछ हैवी पहनना चाहती हैं, तो आप ये रेड हैवी वर्क अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं. इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे. 

 इहाना ढिल्लो

बैसाखी की बात हो और फुलकारी ना पहनें. ऐसा कैसे हो सकता हैं. आप इहाना ढिल्लो का फुलकारी सूट कैरी कर सकती हैं. जो कि बैसाखी पर फेस्टिव वाइब देगा, लुक कंप्लीट करने के लिए आप साथ में मैचिंग जूतियां वियर कर सकती हैं. 

सोनम बाजवा

आप अगर कुछ यूनिक सोच रही हैं, तो आप सोनम  बाजवा की तरह ब्लैक कलर की ऑरेबी फुल स्लीव्स कुर्ती कैरी कर सकती हैं, जिस पर लेस वर्क किया गया है. कुर्ती के साथ धोती स्टाइल  स्कर्ट वियर कर सकती हैं. आप इसके साथ कानों में पोल्की झुमके और गोल्डन बैंगल्स के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. 

 

Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi trendy salwar suit baisakhi 2025
      
Advertisment