मानसून में घर में घुस गए हैं केंचुए, तो इस टिप्स से मिलेगा छुटकारा

बारिश के दिनों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े घर में घुस जाते हैं. जिसमें केंचुए भी होते है. इसे देखने के बाद काफी घिन आती है और हाइजीन की भी दिक्कत होती है.

बारिश के दिनों में कई तरह के कीड़े-मकोड़े घर में घुस जाते हैं. जिसमें केंचुए भी होते है. इसे देखने के बाद काफी घिन आती है और हाइजीन की भी दिक्कत होती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Earthworms

Earthworms Photograph: (Freepik)

बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़े का घर आना कोई नई बात नहीं है. वहीं कुछ कीड़े तो ऐसे होते हैं जो कि काटते हैं तो कुछ कीड़े ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर ही मन खराब हो जाता है. वहीं केंचुए भी ऐसे ही होते है. कई कोशिशों के बाद भी इनसे पीछे छुड़वाना मुमकिन नहीं है. आइए आपको बताते हैं इससे छुटकारा पाने के आसान तरीके.  

Advertisment

बेकिंग सोड़ा 

केंचुओं से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोड़ा की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप सिंक, बेसिन या फिर बाथरूम में बेकिंग सोडा डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर पानी चला दें.

खट्टे फलों के छिलके

केंचुओं की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप खट्टे फलों के छिलकों को टुकड़ों में काट लें और इन्हें उन जगहों पर रख दें जहां से ये घर में घुस सकते हैं. 

हल्दी पाउडर 

हल्दी कई चीजों में इस्तेमाल होती है. वहीं जहां भी केंचुए दिखें वहां पर आप सूखी हल्दी पाउडर छिड़क दें. वहीं हल्दी में कुछ ऐसे कंपाउंड होते हैं जो कि केचुओं को पसंद नहीं होता है.

साफ-सफाई

इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी साफ-सफाई है. इसके लिए आप हर रोज सिंक, बेसिन और बाथरूम को इस्तेमाल करने के बाद अच्छी तरीके से साफ करके सुखा दें. इससे केंचुओं और इनके अंडों को पनपने का अवसर नहीं मिल पायेगा और ये घर में कहीं नजर नहीं आएंगे.

नीम का पानी 

नीम की कुछ पत्तियों को पानी में उबालकर ठंडा कर लीजिए, चाहें तो नीम के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इसे स्प्रे से केंचुए नहीं दिखेंगे. 

बाथरूम क्लीनर

इसके लिए आप बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप घर की सभी ड्रेनेज पाइप में थोड़ा सा बाथरूम क्लीनर डाल दें और पानी डालकर सफाई कर दें. इससे भी घर में कभी भी केंचुए नजर नहीं आएंगे.

ये भ पढ़ें- क्या नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे मेकअप के ये प्रॉडक्ट? भारत सरकार जल्द लगा सकती है बैन

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi earthworms Earthworms in Monsoon केंचुओं से छुटकारा पाने का आसान तरीका kenchua bhagane ka aasan tarika Tips to Get Rid of Earthworms in Monsoon
      
Advertisment