गर्मियों में छिपकलियों से ऐसे मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये आसान टिप्स

गर्मी के दिनों में दीवारों पर छिपकली घूमना शुरू कर देती है. जिससे कई लोग डरते है. कई बार तो छिपकली किचन तक पहुंच जाती है. जिससे डर लगता है कि कहीं वह किसी खाने में या फिर बर्तन में ना गिर जाएं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
छिपकली

छिपकली Photograph: (Social Media)

लोगों को छिपकली से काफी डर लगता है. उन्हें यह डर सताता है कि कहीं सोते टाइम छिपकली हमारे ऊपर ना गिर जाएं. कई लोगों को तो बाथरूम में छिपकली देखने के बाद अकेले अंदर जाने की हिम्मत भी नहीं होती है. छिपकली को भगाने के लिए लोग कई केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ज्यादातर घरेलू छिपकलियां जहरीली नहीं होती हैं. 

Advertisment

इन जगह पर होती है छिपकली

छिपकलियां उन जगहों पर ज्यादा रहती हैं, जहां उन्हें कीड़े- मकोड़े खाने को मिलते हैं. जिसके लिए जरूरी है कि घर के कोनों में साफ-सफाई करें. जैसे बेसमेंट, फर्नीचर के आसपास और छत के कोनों में आप सफाई जरूर करें. आप गर्मी के मौसम में इन चीजों की मदद से छिपकली से छुटकारा पा सकते हैं. 

काली मिर्च 

छिपकली को भगाने के लिए आप पानी में काली मिर्च का पाउडर डालकर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और जहां छिपकली आती है. वहां स्प्रे कर दें.

लहसुन 

लहसुन से आप घर की छिपकलियों को भगा सकते हैं क्योंकि इसमें से तेज गंध आती है. जिससे छिपकली नहीं आती हैं. इसके लिए आप लहसुन की कलियां छील लें और जगह-जगह पर रख दें. वहीं आप इसका रस निकालकर प्याज के रस में मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं.

अंडा 

छिपकली भगाने के लिए अंडे का छिलका फायदेमंद माना जाता है. अगर आप अंडा खाते हैं तो ऊपर की तरफ से छोटा सा होल करके फोड़े और खाली छिलकों को कीलों पर जगह-जगह लगा दें. आप इन्हें सजाकर भी लगा सकते हैं. जिससे छिपकलियां भाग जाएंगी. 

कपूर की गोली

आप 4 कपूर की गोली को पीसकर उनका पाउडर तैयार कर लीजिए. अब इस पाउडर को एक स्प्रे बोतल में डालकर एक ढक्कन एंटीसेप्टिक लिक्विड मिला लीजिए. साथ ही आपको थोड़ा सा पानी भी मिलाना होगा. इस तरह आपका छिपकली भगाने का होममेड घोल तैयार हो जाएगा. इसे आप स्प्रे कर लें. 

ऐसे भगाएं छिपकली

आप रोजाना घर में कुछ लौंग और तेज पत्ता को थोड़े से कपूर के साथ जला दें. इसे हल्के-हल्के सुलगने दें. इससे धुआं आपके घर में फैल जाएगा, जिससे छिपकलियां दूर भागने लगती हैं. वहीं नियमित रूप से ऐसा करने से कीट-पतंगे और मच्छरों से छुटकारा मिलता है.

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: 2 मिनट में होगा पेट साफ, खुद बाबा रामदेव करते हैं इस चीज का सेवन

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Lifestyle News lifestyle News In Hindi latest lifestyle news LIZARDS home remedies to get rid of lizards How to Get Rid of Lizards at Home lizards home remedies lizards tips chipkali chipkali bhagane ke upay
      
Advertisment