/newsnation/media/media_files/2025/11/11/air-purifiers-2025-11-11-11-43-49.jpg)
Air Purifiers
AirPurifiers: सर्दियों में हर साल आसपास की क्वालिटी बहुत ही खराब हो जाती है और दिल्ली-NCR में तो हर तरफ धुंध छाई हुई नजर आती है. सुबह-शाम हवा और भी ज्यादा प्रदूषित हो जाती है. एयरपॉल्यूशन की वजह से न सिर्फ शॉर्टटर्म सांस से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं, बल्कि ये लॉन्गटर्म भी आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है, जिससे गंभीर बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. जब एयरक्वालिटी बहुत ज्यादा खराब हो जाती है तो ऐसी स्थिति में घर के अंदर की हवा में भी प्रदूषण रहता है. ऐसे में घरों में एयरप्यूरीफायर लगाए जाने लगे हैं जो जरूरी भी हैं लेकिन इसके अलावा भी आप कुछ सिंपल तरीकों को अपनाकर अपने घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं.
घर की हवा को इन तरीकों से करें शुद्ध
इंडोर प्लांट लगाएं
अगर आप सर्दियों में बढ़ रहे प्रदूषण से अपने आप को बचाना चाहते हैं तो शुद्ध हवा के लिए घर पेड़-पौधे लगाएं. इसे आप कमरे, बरामदे में भी आराम से लगा सकते हैं. इन प्लांट्स को नेचुरलएयरप्यूरीफायर भी कहा जाता है. आप रबर प्लांट, आइवी प्लांट, चाइनीजएवरग्रीमम, ड्रैकेना, एरेकापाम, पीस लिली जैसे कई पौधें लगा सकते हैं.
क्लीनिंग के लिए नम कपड़ों का करें इस्तेमाल
इसके अलावा अगर आप प्रदूषण से बचना चाहते हैं तो घर की साफ-सफाई करें. इसके लिए आप सीधे सूखे कपड़े से धूल झड़ने से बचें नहीं तो धूल घर में फैल जाते हैं और सांस के साथ ये शरीर में पहुंचते हैं. इसका बजाय आप नम कपड़े या फिर नम ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे सफाई भी अच्छी तरह से होगी और धूल भी नहीं उडेगी.
एग्जॉस्टफैन लगाएं
घर की हवा साफ रखने के लिए एग्जॉस्टफैन लगाएं. खासतौर पर रसोई और बाथरूम में एग्जॉस्टफैन जरूर लगाएं. ये घर के अंदर की गर्म हवा को बाहर निकालता है जिसके साथ धूल के कण, बैक्टीरिया भी बाहर निकल जाते हैं.
वैक्यूम करें
प्रदूषण के दौरान धूल जितनी कम उड़े उतना अच्छा होता है. इसके लिए आप वैक्यूम से सफाई कर सकते हैं. वैक्यूमक्लीनर धूल के छोटे-छोटे कणों को भी खींच लेता है साथ ही ये पेट्स के बाल, रोए आदि भी अच्छी तरह से हटाता है. आप इससे फर्शो के अलावा कालीन, सोफे भी साफ कर सकते हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us