भारतीय शिक्षा बोर्ड की पहली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

भारतीय शिक्षा बोर्ड के प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया. पतंजलि के आचार्यकुलम के मैदान पर देश के कई राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया.

भारतीय शिक्षा बोर्ड के प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया. पतंजलि के आचार्यकुलम के मैदान पर देश के कई राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया.

author-image
Akansha Thakur
New Update
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण खिलाड़ियों से परिचय के बाद उन्हें आशीर्वाद देते हुए. साथ में हैं भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह.

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण खिलाड़ियों से परिचय के बाद उन्हें आशीर्वाद देते हुए. साथ में हैं भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह.

भारतीय शिक्षाबोर्डकेप्रथमराष्ट्रीयखेलप्रतियोगिताकासमापनहोगया.पतंजलिकेआचार्यकुलमकेमैदानपरदेशकेकईराज्योंसेपहुंचेखिलाड़ियोंनेखूबदमखमदिखाया.जोश और उत्साह से आचार्यकुलम का माहौल पूरी तरह से खेलमय रहा. पहले राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन देखकर स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण भी खिलाड़ियों का तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पायें. पहले चरण के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के समापन पर पतंजलिविवि के सभागार में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया.

Advertisment

अब दूसरे चरण में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आगरा, तीसरे चरण में लखनऊ और फिर समापन जयपुर में होगा. इस खेल प्रतियोगिता को देखने के लिए हरिद्वार और आसपास के करीब 150 विद्यालयों के बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखने पहुंचे. राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में राज्यों के 50 से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.पतंजलियोगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने आचार्यकुलम के मैदान पर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया. स्वामी रामदेव ने कहा कि जल्द ही इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें कई और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा.

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

आचार्यकुलम के शानदार मैदान पर सुबह से खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने लगे. पहले चरण के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे यानि समापन दिवस पर पतंजलियोगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद कहा कि जिस तरह से प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह दिखाया है. इससे यह मालूम चलता है कि भविष्य में यही बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपना नाम रोशन करेंगे. भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह ने आगामी चरणों में होने वाली खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी.

उन्होंने विजेता बच्चों को मेडल देखकर सम्मानित भी किया. उन्होंने बताया कि अगला चरण 13 और 14 नवंबर को आगरा, 17 और 18 नवंबर को लखनऊ और 21 और 22 नवंबर को जयपुर में पूरे चरणों का समापन होगा. भारतीय शिक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर स्वामी पुण्य देव महाराज ने कहा कि हरिद्वार के आचार्यकुलम और गुरुकुलम में दो दिन चले प्रथम चरण के खेल प्रतियोगिता में खेल भावना की खूब झलक दिखी. इस अवसर पर पतंजलिआचार्यकुलम की उपाध्यक्ष डॉ ऋृतंभरा, आचार्यकुलम की प्रिंसिपल स्वाति मुंशी, भारतीय शिक्षा बोर्ड के एफलियेशनएडवाइजरसत्येन्द्रपंवार, पतंजलिगुरुकुलम के प्राचार्य स्वामी ईश देव आदि मौजूद रहें. मंच संचालन गुरुकुल शिक्षा एडवाइजर वंदना पाण्डेय ने किया.

National Sports Competition

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के नतीजे इस प्रकार रहें

कब्बड़ीब्वायज अंडर 17 में आचार्यकुलम हरिद्वार विजेता रहा. 12 गोल्डमेडल जीतकर आचार्यकुलम ने विजेता की ट्राफी हासिल की. जबकि इसी प्रतियोगिता में आजाद हिंद इंटर कालेज मऊ ने 12 सिल्वरमेडल लेकर रनरअप की ट्राफी हासिल की.

कब्बड़ीगर्ल्स अंडर 17 में भी आचार्यकुलम हरिद्वार का दबदबा रहा. 12 गोल्ड के साथ आचार्यकुलम की लड़कियां विजेता बनी. पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार 12 सिल्वरमेडल लेकर रनरअप रही.

कब्बड़ीब्वायज अंडर 19 में भी आचार्यकुलम हरिद्वार विजेता बना. पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार रनअरअपरहा.

कब्बड़ीगर्ल्स अंडर 19 में भी आचार्यकुलम ने विजेता ट्राफी हासिल की. पतंजलिगुरुकुलमहरिद्वाररनअरअपरहा.

हैंडबॉलब्वायजअंडर 17 मेंआचार्यकुलमविजेताबना. इनखिलाड़ियोंकीझोलीमें 12 गोल्डआयाजबकिरेनबोएकेडमीकोटद्वाररनरअप रहा. कोटद्वारकेखिलाड़ियोंने 12 सिल्वरमेडल जीता.

हैंडबॉलगर्ल्स अंडर 17 में भी आचार्यकुलम विजेता रहा. रनरअप की ट्राफीरेनबोएकेडमीकोटद्वार के खाते में गई.

हैंड बॉल अंडर 19 में आचार्यकुलम 12 गोल्ड के साथ विजेता रहा जबकि आचार्यकुलम की ही लड़कियां भी अपनी कैटेगरी में विजेता बनी.

मलखमब्वायज अंडर 17 में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के करम योगी ने एक स्वर्ण पदक जीतकर विजेता बना जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के खिलाड़ी ऋृषभ ने सिल्वरमेडल जीता.

मलखमब्वायज अंडर 19 में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के कृष एक गोल्डमेडल के साथ विजेता बने जबकि इसी विद्यालय के केशव एक सिल्वर के साथ रनरअप बने.

रेसलिंग के नतीजे इस प्रकार रहे

रेसलिंगब्वायज अंडर 17 के फ्री स्टाइल के 45 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम के अभिजीतगोल्ड जीतकर विजेता रहे जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के लक्ष्य को रनअरअप से संतोष करना पड़ा. 48 किलोग्राम में गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के राहुल विजेता रहे जबकि पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के अर्जुन सेकेंडपोजिशन पर रहे. 51 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के शुभम ने बाजी मारी जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के ऋृषभ दूसरे पायदान पर रहे. 55 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के अरजीत विजेता बने जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के नैतिक दूसरे पायदान पर रहे.

60 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के अमित एक गोल्ड के साथ विजेता बने जबकि एक सिल्वर के साथ जीएसएस इंटरनेशनल स्कूल आगरा के विवेक शर्मा को संतोष करना पड़ा. 65 किलोग्राम वजन में गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के वैभव विजेता जबकि पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के पवन को दूसरे पायदान पर आना पड़ा. 71 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के शिवांश पहले पायदान पर जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के नवीन दूसरे पायदान पर रहे. जीएसएस इंटरनेशनल कालेज आगरा के शैलेन्द्र सिंह ने 80 किलोग्राम में जीत दर्ज की जबकि दूसरे पायदान पर पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के रोशन रहे.

National Sports Competition

ग्रीकोरोमन (कमर के ऊपर केवल दांव लगाना) रेसलिंग के नतीजे इस प्रकार रहे

45 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के अभिजीतविनर रहे जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के लक्ष्य रनअरअप रहे. 48 किलोग्राम में गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के राहुल विजेता जबकि काव्या पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के रनअरअप रहे. 51 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के शुभम जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के ऋृषभरनअरअप रहे. 55 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम के भूवन विजेता बने जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के नैतिक दूसरे पायदान पर रहे. 60 किलो वजन में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के सुमित जीते जबकि जीएसएस इंटरनेशनल कॉलेज आगरा के विवेक दूसरे पायदान पर रहे.

65 किलो वजन में किशनगढ़घसेड़ा के वैभव जबकि दूसरे पायदान पर पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के पीयूष रहे. 71 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के शिवम विजेता बने जबकि किशनगढ़घसेड़ा के नवीन सिल्वर लेकर दूसरे पायदान पर रहे. 80 किलोग्राम में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के रोशन विजेता जबकि जीएसएस इंटरनेशनल स्कूल आगरा के शैलेश सिंह दूसरे स्थान पर रहे. रेसलिंगफ्री स्टाइल ब्वायज अंडर 19 में पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के विशान 70 किलोग्राम में गोल्ड जीतकर विजेता बने जबकि गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के मोहित को सिल्वर लेकर दूसरे पायदान पर रहे. रेसलिंगग्रीकोरोमन स्टाइल ब्वायज अंडर 19 के 72 किलोग्राम वजन में गुरुकुल किशनगढ़घासेड़ा हरियाणा के मोहित को गोल्ड मिला जबकि पतंजलिगुरुकुलम हरिद्वार के विशाल को सिल्वर से संतोष करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें:Air Pollution in Delhi: दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से हालात बदतर, GRAP-3 लागू, जानें किस तरह की लगेंगी पाबंदियां

Acharyakulam Haridwar Acharya Balkrishna BABA RAMDEV Patanjali Acharyakulam First National Sports Competition Bhartiya Shiksha Board
Advertisment