Fashion Tips: शादी हर लड़की की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, लेकिन शादी के बाद ससुराल में पहली बार जाना भी उतना ही खास होता है. नई दुल्हन चाहती है कि जब वो ससुराल में पहली बार जाए, तो सबसे खूबसूरत दिखे और सबकी नजरें बस उसी पर टिकी रहें. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये होता है की पहली बार ससुराल में कौन-सी साड़ी पहनें? अगर आप भी इसी सोच में हैं, तो टेंशन मत लीजिए, यहां हम आपके लिए लाए हैं 4 लेटेस्ट और स्टाइलिश साड़ी डिजाइन और फैशन टिप्स, जो आपको परफेक्ट नई नवेली दुल्हन का लुक देंगी.
1. गोल्डन सेक्विन नेट साड़ी
अगर आप अपने पहले दिन पर सबसे अलग और ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो गोल्डन सेक्विन्ड नेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. यह साड़ी हल्की होने के साथ-साथ बहुत स्टाइलिश भी लगती है. इस साड़ी को आप ब्लैक कलर के फुल या एल्बो स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं. साथ में लंबे झुमके और न्यूड मेकअप करें, तो पूरा लुक एकदम परफेक्ट लगेगा.
2. बुनी हुई डिजाइनर साड़ी
अगर आप कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो ट्रेडिशनल और क्लासी लगे, तो बुनी हुई डिजाइन वाली साड़ी ट्राई करें. इस साड़ी को पहनकर आपकी सादगी और संस्कारिक अंदाज हर किसी को पसंद आएगा. इस साड़ी के साथ गजरा और बन हेयरस्टाइल अपनाकर आप एकदम ग्रेसफुल लगेंगी. अच्छी बात ये है कि ये साड़ी ऑनलाइन 800 रुपये तक में आसानी से मिल सकती है.
3. मिरर वर्क पॉली जॉर्जेट साड़ी
अगर आप पहली बार ससुराल में सबसे हटकर दिखना चाहती हैं, तो मिरर वर्क वाली पॉली जॉर्जेट साड़ी बेस्ट ऑप्शन है. इस साड़ी में एथनिक मोटिफ्स और मिरर वर्क का शानदार कॉम्बिनेशन होता है, जिससे आपका लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लगेगा. इस साड़ी के साथ नेकलेस और झुमके डालें, तो पूरा लुक रॉयल लगेगा. यह साड़ी 5000 रुपये के अंदर मिल सकती हैं.
4. ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आप ज्यादा भारी साड़ी पहनने की बजाय कुछ हल्का और क्लासी पहनना चाहती हैं, तो ऑर्गेंजा साड़ी एकदम परफेक्ट रहेगी. यह साड़ी सॉफ्ट और एलिगेंट लगती है, जिससे आपका लुक सिंपल लेकिन बेहद खूबसूरत लगेगा. इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी और हल्का मेकअप करें, तो आपकी खूबसूरती और निखर जाएगी.
आपके लिए कौन-सी साड़ी बेस्ट रहेगी?
अगर आप ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो सेक्विन्ड साड़ी, अगर संस्कारिक और ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो बुनी हुई साड़ी, अगर कुछ अलग और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो मिरर वर्क साड़ी, और अगर सिंपल लेकिन क्लासी लुक चाहिए तो ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट ऑप्शन रहेगी.
यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit: वाइन कलर की साड़ी में धक-धक गर्ल ने खूबसूरत लुक किया शेयर, शादी-पार्टी में ऐसे करें रीक्रिएट