Madhuri Dixit: वाइन कलर की साड़ी में धक-धक गर्ल ने खूबसूरत लुक किया शेयर, शादी-पार्टी में ऐसे करें रीक्रिएट

Madhuri Dixit Saree Looks: 57 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित अपने लुक से लोगों को दीवाना बना देती हैं. इन दिनों उनका साड़ी लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

Madhuri Dixit Saree Looks: 57 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित अपने लुक से लोगों को दीवाना बना देती हैं. इन दिनों उनका साड़ी लुक खूब पसंद किया जा रहा है.

author-image
Neha Singh
New Update
Madhuri Dixit Saree Look

Madhuri Dixit Saree Look Photograph: (social media)

Madhuri Dixit Saree Looks: शादी-पार्टी का दौर चल रहा है ऐसे में अगर आप साड़ी में फैशनेबल, स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. इसमें न केवल आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी बल्कि देखने वाले आपको देखते ही रह जाएंगे. 57 साल की उम्र में भी माधुरी दीक्षित आज भी अपने लुक और Fashion से लोगों को दीवाना बना देती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर  वाइन कलर की स्टनिंग वेलवेट साड़ी में लुक शेयर किया. आप भी उनके गॉर्जियस लुक को ट्राई कर सकती हैं. 

Advertisment

वेलवेट साड़ी

माधुरी की साड़ी में सुनहरा बॉर्डर लगा है. इसमें पल्लू को नीचे की तरफ हैवी रखा गया है. बीच में साड़ी सिंपल है. प्लीट्स वाले एरिया को सुनहरे बूटी की डिजाइन से सजाया गया है. जो साड़ी को अलग ही टच दे रहा है. साड़ी के साथ माधुरी ने गोल्डन कलर का ब्लाउज कैरी किया है. ऐसी साड़ी आप किसी भी शादी-पार्टी में पहन सकती हैं. इससे आपको अलग ही रॉयल लुक मिलेगा. 

वेलवेट साड़ी के साथ जूलरी

अगर आप भी माधुरी की तरह वेलवेट साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो उनके इस लुक से आप जूलरी का भी आइडिया ले सकती हैं. साड़ी के साथ माधुरी ने स्टनिंग पर्ल नेकलेस पहना है. इसके साथ ही मैचिंग ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. हाथों की बात करें तो उन्होंने साड़ी के साथ रिंग और कंगन पहना है. 

वेलवेट साड़ी के साथ मेकअप

शादी-पार्टी में अगर आप माधुरी के इस लुक को रीक्रिएट करने का सोच रही हैं तो मेकअप भी उन्हीं की तरह करने की कोशिश करें. उन्होंने साड़ी के साथ  पिंक लिप्स और ब्लश्ड चीक्स का हाईलाइट किया है. साथ ही विंग्ड आईलाइनर और हैवी मस्कारा से अपनी आंखों को सजाया है. 

वेलवेट साड़ी के साथ हेयरस्टाइल

कपड़े और जूलरी के बाद अब बात करते हैं माधुरी दीक्षित के हेयरस्टाइल की. इस लुक में उन्होंने साइड पार्टीशन के साथ हल्का पफी बन बनाया है. साड़ी के साथ उनका ये हेयरस्टाइल काफी जंच रहा है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: कुर्ती के साथ पहनें ट्रेंडी झुमके, ये हैं Latest Jhumka Designs की तस्वीरें

 

 

Fashion tips Madhuri Dixit fashion news in hindi actress madhuri dixit madhuri dixit saree look latest Fashion News in hindi Madhuri Dixit Saree Looks How to recreate Madhuri Dixit look for wedding party
      
Advertisment