श्रग ड्रेस से लेकर साड़ी तक, ये Wedding Guest Outfit Ideas देंगे क्लासी और ट्रेडिशनल वाइब्स! भीड़ में भी लगेंगी सबसे अलग

Wedding Guest Outfit Ideas: क्या आपका भी वेडिंग में जाने का प्लान बन रहा है? अगर हां तो यहां आपको कुछ ड्रेसेस के बारे में बताया जा रहा है, जिससे आपका लुक स्टाइलिश और फैशनेबल दिखेगा.

Wedding Guest Outfit Ideas: क्या आपका भी वेडिंग में जाने का प्लान बन रहा है? अगर हां तो यहां आपको कुछ ड्रेसेस के बारे में बताया जा रहा है, जिससे आपका लुक स्टाइलिश और फैशनेबल दिखेगा.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Wedding Guest Outfit Ideas

Wedding Guest Outfit Ideas

Wedding Guest Outfit Ideas: भारी-भरकम ड्रेसेस को पहनने का फैशन गया, क्योंकि महिलाओं को अब आरामदायक कपड़े पहनना पसंद आ रहा है. ऐसे में अगर आप किसी वेडिंग के लिए ड्रेस को ढूंढ रही हैं, तो यहां दिए गए ऑप्शंस को देख सकती हैं, जिसमें, क्रॉप टॉप और स्कर्ट, श्रग ड्रेस, साड़ी, लहंगा और मैक्सी ड्रेस शामिल हैं. इन्हें पहनकर आपको क्लासी और ट्रेडिशनल वाइब्स मिलती है. ये आउटफिट आपके लिए वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं, जो सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक के लिए एकदम बेस्ट हैं. इनमें साइज और डिज़ाइन के कई विकल्प आपको मिल जाएंगे. इन्हें मैचिंग ज्वेलरी और हाई हील्स के साथ पेयर किया तो आपको परफेक्ट बोल्ड लुक मिलेगा साथ ही गोल्‍डन या सिल्वर कलर की ज्वेलरी के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है. 

Advertisment

Holi Dresses For Women: होली पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश दिखने के लिए आजमा सकते हैं ये फैशन टिप्स

Wedding Guest Outfit Ideas देंगे क्लासी और ट्रेडिशनल वाइब्स 

ये Wedding Outfit Ideas कैरी करने में भी काफी आसान हैं और लाइटवेट में आते हैं. इनका फेब्रिक स्किन पर एकदम सॉफ्ट रहता है, जिससे आप इन्हें पूरा दिन पहन सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये साड़ी परफेक्ट ऑप्शन हैं. ये ड्रेस मैरिड महिलाओं और खासतौर पर अनमैरिड लड़कियों पर बेहद खूबसूरत लगेंगी, तो देखें बेस्ट ऑप्शन. 

1. Inddus Crop Top with Solid Maxi Skirt

नेवी ब्लू और फ्यूशिया पिंक फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप टॉप को-ऑर्ड्स में आता है. इसमें एक क्रॉप टॉप और मैक्सी स्कर्ट शामिल है. फ्यूशिया पिंक सॉलिड मैक्सी स्कर्ट दिखने में काफी स्टाइलिश है और स्लिप-ऑन क्लोजर के साथ एक इलास्टिक कमरबंद है. इस ड्रेस के फैब्रिक की क्वालिटी काफी आरामदायक है. 

Inddus Crop Top with Solid Maxi Skirt

Wedding Outfit Ideas में शामिल ड्रेस वी-नेक स्टाइल और फुल स्लीव्स के साथ आती है. इसे पहनकर आपको बोल्ड लुक मिलता है और हर कोई आपकी सुंदरता की तारीफ़ करता है. आप इसे आसानी से पहन सकती हैं. महिलाएं इस ड्रेस को काफी पसंद भी कर रही हैं. Inddus Crop Top With Skirt Price: Rs2699

2. Anouk Black Ethnic Satin Saree

इस साड़ी का शाइनिंग ब्लैक कलर काफी खिलकर नजर आता है. आप किसी खूबसूरत ब्लैक साड़ी की तलाश में हैं तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है.आप इसे आसानी से पहन सकती हैं. इसके साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिल रहा है. लाइटवेट और कंफर्टेबल साड़ी को महिलाओं ने काफी पसंद किया है और टॉप रेटिंग्स भी दी है.

Anouk Black Ethnic Satin Saree

पार्टी हो या कोई भी फंक्शन, इस साड़ी को पहनकर आप सबसे ज्यादा अलग और अट्रैक्टिव लुक पा सकती हैं. इस पर सैंडल, हाई हील्स या फ्लैट्स पहनी जा सकती है.आप मैरिड हो या अनमैरिड, साड़ी आप पर बेहद खूबसूरत लगेगी. Anouk Saree Price: Rs1374

3. Vishudh Ethnic Dress with Shrugs And Dupatta

ट्रेडिशनल फंक्शन में आपका प्योर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है. इसे पहनकर आपको यूनिक लुक मिलेगा साथ ही कंफर्टेबल भी फील होगा. इस पर लाइट ज्वेलरी और हल्का मेकअप करके आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं. आप इन्हें आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव ड्रेस हर सीजन और ऑकेजन पर पहनने के लिए बेस्ट है.

Vishudh Ethnic Dress with Shrugs And Dupatta

इनके फैब्रिक की क्वालिटी काफी बढ़िया है, जिससे कई बार वॉश करने के बाद भी इनकी क्वालिटी जैसी है वैसी ही बनी रहेगी. Wedding Outfit Ideas में शामिल ड्रेस किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह परफेक्ट ऑप्शन है. Vishudh Dress with Shrugs And Dupatta Price: Rs2249. 

4. Kinjo Ready to Wear Lehenga & Blouse With Dupatta

इस ड्रेस को पहनकर आप बेहद बेहद खूबसूरत दिखेंगी. अगर आपकी भी किसी फ्रेंड या फिर फैमिली मेंबर की शादी है और आप कुछ अलग व सबसे हटकर दिखाना चाहती हैं, तो इसे ले सकती हैं. इन्हें न सिर्फ आप किसी और की शादी, रिंग सेरेमनी या फिर रिसेप्शन में पहन सकती हैं. प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक से बना लहंगा पहनने पर भी काफी ज्यादा कंफर्टेबल लगता है. 

Kinjo Ready to Wear Lehenga & Blouse With Dupatta

मैचिंग की ज्वेलरी के साथ पहनने पर आपकी सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा देगा. इसका वेट भी काफी लाइट है. यूज़र्स ने भी इसे टॉप रेटिंग्स दी है. आप इसे आसानी से पहन सकती हैं. इसमें दो प्यारे और कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं. Kinjo Lehenga Price: Rs1995

5. MADHURAM Puff Sleeve A-Line Maxi Dress

शानदार, खूबसूरत और स्टाइलिश ड्रेस को महिलाओं ने भी काफी पसंद किया है.सुपर कंफर्टेबल स्टाइलिश डिजाइन वाला से पहनने में आपको काफी आराम महसूस होगा. किसी भी फैमिली फंक्शन, गेट-टुगेदर, या फिर पूजा के दौरान स्टाइल कर सकती हैं. एथनिक और ट्रेडिशल आउटफिट के साथ आपकी पर्सनैलिटी को रॉयल टच मिलेगा. 

MADHURAM Puff Sleeve A-Line Maxi Dress
कंफर्टेबल और ब्रीदेबल फैब्रिक वाली ड्रेस को पहनकर आपकी पर्सनैलिटी सभी को अट्रैक्ट करती है और हर किसी की निगाह आप पर आकर ही टिक जाती है. आप इन्हें आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. MADHURAM Maxi Dress Price: Rs1899

Wedding Guest Outfit Ideas में अन्य विकल्प यहां देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips fashion news in hindi fashion trends फैशन टिप्स outfit ideas fashion tips in hindi wedding outfit ideas Trending Fashion Tips फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi Wedding Guest Outfit Ideas
      
Advertisment