Waterproof Makeup Looks For Holi: होली का फेस्टिवल आने वाला है. ऐसे में चेहरे पर अलग-अलग रंग काफी प्यारे लगते हैं और फोटोज भी अच्छी आती है लेकिन इसी के साथ फैली हुई लिपस्टिक, काजल, मसकारा या फिर फाउंडेशन लुक को खराब कर देते हैं, जिससे आपका कॉन्फिडेंस भी डाउन हो जाता है. इसलिए होली पर वाटरप्रूफ मेकअप की ज़रूरत होती है. जिससे आपका मेकअप लुक अच्छा लगे और स्किन को हार्मफुल रंगों से बचाया भी जा सके.
ऐसे में यहां आपको वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी जा रही है जो आपके काम आएगी. ये पानी और रंग के लगने से नहीं हटेंगे और आपकी स्किन को फ्रेश लुक देंगे. लिपस्टिक, आईलाइनर, फाउंडेशन, आईशैडो पैलेट, कॉम्पैक्ट पाउडर शामिल है. फैशन के लिए आप इन्हें आसानी से अप्लाई कर सकती हैं. हाई क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स स्किन के लिए भी एकदम सेफ होते हैं.
Men’s Fashion Guide for Holi: डैशिंग लुक के लिए लड़के ट्राय कर सकते हैं ये ट्रेंडी आउटफिट्स, बजट फ्रेंडली हैं सभी ऑप्शन
Waterproof Makeup Looks For Holi: जो आपके लुक को बनाएंगे खूबसूरत
होली में हम सभी को बार-बार टचअप करने का मौका नहीं मिलता है ऐसे में रंगों से बचने के लिए अपने मेकअप किट में इन 5 वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने लाइफस्टाइल में जरूर शामिल करें.
लिक्विड बेस फाउंडेशन पानी पड़ने पर भी नहीं होगा खराब
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/2MarV00VyNyG0CCa9MhK.jpg)
अगर आप चाहती हैं कि Holi 2025 वाले दिन आपके चेहरे पर ग्लो बना रहे तो लिक्विड बेस फाउंडेशन का चुनाव करना आपके लिए एकदम बेहतर रहेगा. यह Waterproof Makeup होने के साथ ही लॉन्ग लास्टिंग भी होता है, जो आपके लुक को खूबसूरत बना देता है. आप मैबेलिन से लेकर लॉरियल पेरिस या फिर शुगर के फाउंडेशन को ट्राई कर सकती हैं.
कॉम्पैक्ट पाउडर से मिलेगा इवेनटोन मेकअप लुक
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/OTTkwZoTNPzq1c6RFOeI.jpg)
आप होली पर बार-बार टचअप नहीं कर सकती हैं. ऐसे में फाउंडेशन के बाद अपने चेहरे पर वाटरप्रूफ कॉम्पैक्ट पाउडर लगा सकती हैं, जो हार्मफुल केमिकल वाले कलर से आपको बचाये रखेगा. आप लैक्मे का कॉम्पैक्ट पाउडर चुन सकती हैं, जो विटमिन सी और ऑयल सोखने वाले फॉर्मूला से बना है. यह जो चेहरे पर लम्बे समय तक ग्लो बनाए रखता है और Water-Resistant Makeup टिका भी रहता है.
कई घंटों तक टस से मस नहीं होगी लिक्विड लिपस्टिक
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/d8Po7gitYjAZYiZ3zX4P.jpg)
लिपिस्टिक अप्लाई न की जाएं तो चेहरे पर निखार नहीं आ पाता है.. लंबे समय तक चलने वाली लिक्विड लिपस्टिक है, जो मैट ड्राई फिनिश से लैस है और जल्दी फेड नहीं होती आप लॉरियल पेरिस या शुगर कॉस्मेटिक्स ब्रांड की लिक्विड लिपिस्टिक का चुनाव कर सकती हैं, जो लॉन्ग लास्टिंग इफ़ेक्ट देती है. आप अपने किसी भी पसंद के शेड को इस्तेमाल में ला सकती हैं
ब्लैक आईलाइनर आंखों को बनाएगा खूबसूरत
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/V4d3eclf7IzZSrwh5Kfj.jpg)
ब्लैक रंग का आईलाइनर आपके लिए सही रहेगा. इसे अप्लाई करके आप आराम से होली खेल सकती हैं. यह न सिर्फ जल्दी सूख जाता है, बल्कि पानी से भी फैलता नहीं है. आप स्विस ब्यूटी या ब्लू हेवन ब्रांड के आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. वॉटरप्रूफ, स्मजप्रूफ, स्वेटप्रूफ, ट्रांस्फरप्रूफ और डार्क कलर वाले आईलाइन को अप्लाई करके आपकी आँखों की खूबसूरती काफी बढ़ जाएंगी.
आई शैडो को लगाकर मिलेगा ट्रेडिशनल, स्टाइलिश और स्मोकी लुक
/newsnation/media/media_files/2025/02/26/kCYQjRhYmNQTuHT814CB.jpg)
आप शुगर कॉस्मेटिक के सिंगल जेली आई शैडो को चुन सकती हैं जो वाटर रेज़िस्टेंट होने के साथ ही बहुत ज्यादा पिग्मेंटेड और ट्रांसफर प्रूफ है और लंबे वक्त तक आंखो पर बरकरार भी रहता है. और आँखों की खूबसूरती को भी बढ़ा देते हैं. इसके हर शेड्स आपको आसानी से मिल जाएंगे.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।