/newsnation/media/media_files/2025/03/11/GdEcjNAX9ziGMyX7GVXO.jpg)
Sunglasses For Women
Sunglasses For Women: एक जमाना था जब लोग पुराने-गंदे कपड़े और हवाई चप्पल पहनकर होली खेलते थे लेकिन आजकल ट्रेंड बदल रहा है. अब होली खेलने के लिए लोग स्टाइलिश ड्रेसेज से लेकर ट्रेंडी सनग्लासेस तक सबकुछ पहन रहे हैं. इसके अलावा होली के त्योहार में आपको अपनी आंखों पर भी सख्त ध्यान देने की जरुरत होती है, कि गलती से भी रंग आपकी आंख में न चला जाए. ऐसे में होली में फैशन का तड़का लगाने के लिए और आँखों की सेफ्टी के लिए यहां ट्रेंडी सनग्लासेस के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें एथनिक और वेस्टर्न, दोनों तरह की ड्रेस के साथ स्टाइल किया जा सकता है.
इनमें लगे लेंस भी हाई क्वालिटी वाले साथ ही इनका फ्रेम और मटेरियल काफी मजबूत है. लाइटवेट होने की वजह से आपकी आँखों में भारी-भारी फील नहीं होता है और आप इन्हें पूरा दिन भी लगा सकती हैं. इनसे आखों को पूरी कवरेज मिलती है और आप धूल और मिट्टी से भी बचे रहते हैं. इन्हें बाइकिंग, ड्राइविंग के साथ-साथ वॉकिंग और ट्रेकिंग के दौरान भी पहना जा सकता है, जिससे आपको कूल पर्सनैलिटी मिलेगी. ये Branded Ladies Sunglasses अलग-अलग साइज ऑप्शन में आ रहे हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये एकदम ठीक रहेंगे.
महिलाओं के लिए ट्रेंडी सनग्लासेस का कलेक्शन
Myntra Birthday Blast: ₹800 से कम में DressBerry की स्टाइलिश ज्वेलरी से पाएं परफेक्ट लुक
इनमें यूवी प्रोटेक्शन लेयर होने से खतरनाक यूवी रेज आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं और आपको धूप में व्यू भी एकदम क्लियर दिखाई देता है. इनका शेप और स्टाइल यूज़र्स को काफी पसंद आया है, जिससे उन्होंने टॉप रेटिंग्स दी है. अपने फैशन में ऐड करने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन हैं, तो देखें लिस्ट.
Voyage Women यूवी प्रोटेक्टेड फुल रिम स्क्वायर सनग्लास
UV प्रोटेक्टेड लेंस साथ आ रहे ब्राउन कलर के सनग्लास प्लास्टिक मटेरियल से बने हैं. इसका फुल रिम फ्रेम स्टाइल है साथ ही ओवल फेस शेप के सनग्लास आपको अट्रैक्टिव लुक देते हैं. कैट-आई सनग्लास धूप से आपको सेफ रखते हैं और पहनने में कूल लगते हैं. Sunglasses For Ladies को होली पर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है. गर्लफ्रेंड या वाइफ को गिफ्ट करने के लिए भी इसे आप ले सकते हैं. इससे आंखें तेज धूप या रोशनी में बंद नहीं होती हैं. इसका फ्रेम भी काफी लाइटवेट रखा गया है, जिससे कैरी करने में आसानी हो जाती है.
DressBerry यूनिसेक्स सनग्लास
गोल्ड-टोन्ड फ्रेम कलर के साथ आ रहे ब्लैक सनग्लास फुल रिम स्टाइल में आते हैं. तीखी धूप में ये सनग्लास आंखों को सुकून देते हैं और आंखों को तेज रोशनी से भी बचा सकते हैं. ये आंखों को यूवी रेज से प्रोटेक्शन दे सकते हैं. इन्हें पहनकर आपका लुक कई गुना एन्हैंस हो जाता है. Branded Ladies Sunglasses का फ्रेम भी काफी ट्रेंडी और लाइटवेट डिजाइन किया गया है और ये आपकी पर्सनैलिटी को बूस्ट दे सकते हैं. होली पर वेस्टर्न या एथनिक ड्रेस पर सनग्लासेस को स्टाइल करके आपकी फोटो और वीडियो शानदार आती हैं.
Vincent Chase by Lenskart कैटआई सनग्लास
कैटआई सनग्लासेस विन्सेंट चेज़ हार्ड केस में आते हैं और इनका फ्रेम मटेरियल मेटल का है. ये आपके लुक को एन्हैंस करने के साथ-साथ आंखों को भी धूल और यूवी रेज से बचाने में मदद करते हैं. ग्रे लेंस वाले Goggles For Women पसीना होने के बावजूद ये स्लिप नहीं होते हैं और अपनी जगह पर टिके रहते हैं. होली के अलावा इन्हें बाइकिंग, ड्राइविंग के साथ-साथ वॉकिंग और ट्रेकिंग के दौरान भी पहना जा सकता है, जिससे आप काफी अट्रैक्टिव लगेंगी और हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा. ये आँखों को पूरी कवरेज भी देते हैं.
Ted Smith फुल रिम स्क्वायर सनग्लासेस
UV प्रोटेक्टेड लेंस को आप लंबे टाइम तक आसानी से स्टाइल कर सकते हैं. इनका फ्रेम स्टर्डी और लाइटवेट है, जिससे आपको भारीपन नहीं लगता है. इनके फ्रेम की क्वालिटी भी प्रीमियम है. Sunglasses For Women को स्क्रैच रेजिस्टैंट कोटिंग के साथ आते हैं, जिन पर आसानी से खरोच नहीं लगती है. सनग्लास तेज रोशनी में आंखों को सेफ्टी देने के काम करते हैं और आंखों को धूल, धुएं से भी बचाकर रखते हैं. ये आँखों को पूरा कवरेज भी देते हैं. इनका शेप और स्टाइल आपको काफी पसंद आने वाला है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन हैं.
Eyejack यूनिसेक्स स्क्वायर सनग्लासेस
सनग्लास आईजैक हार्ड केस में आते हैं. होली में पहनने के अलावा इन्हें ड्राइविंग या स्पोर्टी एक्टिविटीज के दौरान भी पहना जा सकता है, जिससे आपको कूल लुक मिलता है. इससे व्यू बिल्कुल क्लियर नजर आता है. यूवी प्रोटेक्शन लेयर होने से खतरनाक यूवी रेज आंखों को नुकसान नहीं पहुंचा पाती हैं साथ ही ये आपके लुक को भी एन्हैंस कर देते हैं. यूज़र्स ने भी Sunglasses For Ladies को हाई रेटिंग्स दी हैं. इन्हें इस्तेमाल करके आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।