/newsnation/media/media_files/2025/03/11/0gNuAclskn35CB5kSjy9.jpg)
Myntra Birthday Blast
Myntra Birthday Blast: सोचिए, आप नाइट आउट के लिए तैयार हो रही हैं, आपका आउटफिट ऑन पॉइंट है, लेकिन फिर भी कुछ अधूरा सा लग रहा है. आपका ध्यान ज्वेलरी पर जाता है. आप अपनी ज्वेलरी बॉक्स में कुछ फैशन एक्सेसरीज ढूंढती हैं, लेकिन वहां केवल उलझी हुई चेन और इधर-उधर के मैच न होने वाले ईयररिंग्स मिलते हैं. क्या आपके साथ ऐसा होता है? हम सभी स्टाइलिश और हाई-क्वालिटी Fashion एक्सेसरीज लेना चाहते हैं, लेकिन उनकी कीमत अक्सर हमारा मूड खराब कर देती है. यही वजह है कि Myntra Birthday Blast लग्जरीयस लुक वाले फैशन ज्वेलरी पर हैवी डिस्काउंट दे रहा है.
इन Men Bracelet Analogue Watch को करें अपने आउटफिट से मैच, तारीफ करते नहीं थकेंगे लोग
Myntra Birthday Blast में सस्ते में अपना ज्वेलरी कलेक्शन करें अपग्रेड
इस सेल में आप ₹800 से कम में ड्रेसबेरी की खूबसूरत ज्वेलरी से अपने एक्सेसरीज कलेक्शन को अपग्रेड कर सकती हैं, वो भी बिना किसी गिल्ट के. सिल्वर स्टड्स से लेकर गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट्स तक, ये सभी ज्वेलरी पीसेज इस बात का सबूत हैं कि स्टाइलिश दिखने के लिए महंगा एक्सेसरीज जरूरी नहीं होता. बजट फ्रेंडली दाम में भी आप खूबसूरत Jewellery Set For Women ले सकती हैं. वो भी प्रीमियम क्वालिटी की. ड्रेसबेरी के ज्वेवलरी सेट की खासियत यह होती है कि इनका रंग हल्का नहीं होता और न ही निकलता है. तो आइए लो बजट वाले इन हाई स्टैंडर्ड फैशन एक्सेसरीज का कलेक्शन देखते हैं.
1. DressBerry 925 Sterling सिल्वर लीफ स्ट्ड्स
आपको मिनिमल ज्वेलरी पसंद है, तो ये 925 स्टर्लिंग सिल्वर लीफ शेप्ड स्टड्स आपके लिए बेस्ट हैं. सुंदर पत्तियों के डिजाइन से इंस्पायर्ड ये स्टड्स आपको एक एलिगेंट और नेचुरल चार्म देते हैं. इनका सिल्वर फिनिश इन्हें ड्यूरेबल बनाता है. लाइटवेट होने की वजह से इन्हें आराम से पूरे दिन पहना जा सकता है. इन्हें आप कैजुअल और ऑफिस वियर दोनों के साथ पेयर कर सकती हैं. सिंपल और सॉफिस्टिकेटेड लुक के लिए यह Simple Jewellery Set परफेक्ट है. गिफ्टिंग के लिए भी आप इसे ले सकती हैं.
2. DressBerry Gold-Plated Beaded ज्वेलरी सेट
अगर आपको वेरायटी पसंद है, तो यह गोल्ड-प्लेटेड बीडेड ज्वेलरी सेट आपके लिए बिल्कुल सही है. इसमें एक एडजस्टेबल फिंगर रिंग और 1 जोड़ी ईयररिंग्स शामिल हैं, जिनमें बीडेड डिटेलिंग है. पार्टी फंक्शन हो, ऑफिस लुक हो या कैजुअल आउटिंग आप इस Jewellery Set For Women को अलग-अलग तरीके से स्टाइल कर सकती हैं. यह ज्वेलरी सेट वेस्टर्न और कैजुअल आउटफिट्स के साथ अच्छी तरह मैच होता है. क्लासी डिजाइन वाले ये ज्वेलरी पीसेज किसी भी आउटफिट को इंस्टेंटली स्टाइलिश बना देंगे.
3. DressBerry Gold-Plated आर्टिफिशियल बीड्स स्टड इयररिंग्स
सिंपल लेकिन स्टाइलिश! ये गोल्ड-प्लेटेड स्टड इयररिंग्स खूबसूरत पिंक आर्टिफिशियल बीड्स के साथ आते हैं, जो आपके आउटफिट में एक सटल लेकिन एलिगेंट टच जोड़ते हैं. इसकी साइज 2 सेमी है, जिससे इसे रेगुलर कैरी किया जा सकता है. ऑफिस गोइंग लड़कियां या फिर कॉलेज गोइंग गर्ल्स इसे डेली वियर के लिए ले सकती हैं. ये Simple Jewellery Set स्टेटमेंट पीस की तरह काम करते हैं. इन्हें फॉर्मल, कैजुअल या फेस्टिव वियर के साथ पॉलिश्ड लुक के लिए पेयर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Ramadan Fashion 2025 यहां देखें ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर ज्वेलरी के 5 सबसे बेहतरीन डिज़ाइन
4. DressBerry 925 Sterling सिल्वर ब्रेसलेट
घड़ी के साथ खूबसूरत ब्रेसलेट का ट्रेंड एकबार फिर चल पड़ा है. लग्जरीयस स्टाइलिंग के लिए लड़कियां इसे कैरी करना पसंद कर रही हैं. अगर आप भी सिंपल लेकिन स्टाइलिश ज्वेलरी पसंद करती हैं, तो यह स्टर्लिंग सिल्वर ब्रेसलट ट्राय कर सकती हैं. Myntra Birthday Blast में यह ब्रेसलेट 68% की छूट पर मिल रहा है. इसकी रॉडियम प्लेटिंग इसे एक्स्ट्रा शाइन और ड्यूरेबिलिटी देती है, जिससे यह लंबे समय तक नया जैसा दिखता है. इसका लॉबस्टर क्लोजर इसे सिक्योर बनाता है, जिससे आप इसे रोजाना पहन सकती हैं या किसी स्पेशल ऑकेजन के लिए स्टाइल कर सकती हैं. इसे दूसरे ब्रेसलेट्स के साथ भी आसानी से स्टैक किया जा सकता है.
5. DressBerry 925 स्टर्लिंग सिल्वर इयररिंग्स
आप क्लासिक और एलिगेंट एक्सेसरीज की तलाश में हैं, तो ये रॉडियम-प्लेटेड सर्कुलर स्टड्स बेस्ट चॉइस हैं. हाई क्वालिटी स्टर्लिंग सिल्वर से बने ये स्टड्स सिंपल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देते हैं. आप इन्हें फॉर्मल, ट्रेडिशनल या कैजुअल आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं. ये Jewellery Set For Women हर लुक को निखार देते हैं. स्टर्लिंग सिल्वर से बने होने की वजह से इसे लॉन्ग-लास्टिंग शाइन मिलती है. इसे किसी भी आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।