/newsnation/media/media_files/2025/03/10/WQE8iXz7UzsYK0ysePjp.jpg)
Ramadan Fashion 2025
Ramadan Fashion 2025: आप भी रमजान के दौरान कुछ ऐसा ट्राई करना चाहती हैं, जिसमें आप सुंदर भी लगें और आपको आराम भी फील हो, तो इन ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर-प्लेटेड ज्वेलरी सेट को देख सकती हैं. इन ज्वेलरी सेट में नेकलेस और इयररिंग शामिल हैं. आप इन ज्वेलरी को इंडियन और वेस्टर्न, दोनों तरह के आउटफिट के साथ पेयर किया जा सकता है. ये ज्वेलरी हर स्किन टोन पर खूब जंचती हैं और आप इन्हें अलग-अलग तरह से स्टाइल भी कर सकती हैं.
सिंपल से सिंपल आउटफिट पर भी ज्वेलरी सोबर लुक देती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी Silver Oxidised Jewellery एकदम बेस्ट है. इन्हें पहनकर आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं. इनकी चमक लम्बे समय तक बरकरार रहती है.
इनका डिज़ाइन काफी हल्का है, जो पहनने में आरामदायक लगता है साथ ही स्किन पर किसी तरह की इरिटेशन या एलर्जी नहीं करता है. गर्मियों में आप इन्हें आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं. ये आपकी पर्सनेलिटी को उभारने का काम करेंगी. इन्हें मैरिड और अनमैरिड, दोनों वर्ग की महिलाएं पहन सकती हैं.
रमजान फैशन 2025 पर पहने ये ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर-प्लेटेड ज्वेलरी सेट
इसमें ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर दिया गया है, जिससे ये सेफ रहती हैं और आप इन्हें आसानी से पहन सकती हैं. इन्हें पहनकर फैशन वाला लुक मिलता है साथ ही आप भीड़ में सबसे अलग लगती हैं. हैवी ज्वेलरी को कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पहनती मिल जाएंगी, जिसके चलते इनकी काफी डिमांड है. इनकी कीमत भी एकदम किफायती है, जिससे हर कोई इन्हें आसानी से ले सकता है. इनके साथ लाइट मेकअप करके आपकी खूबसूरती इतनी बढ़ जाएगी कि हर कोई आपकी तारीफ़ करेगा, तो देखें नीचे दी गई लिस्ट को.
Shining Diva Silver-Plated Oxidised Jewellery Set
इस ज्वेलरी सेट में एक नेकलेस और एक जोड़ी इयररिंग शामिल हैं. ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर-प्लेटेड नेकलेस घुंघरू डिटेल के साथ आता है. इसमें ड्रॉस्ट्रिंग क्लोजर दिया गया है. इसे पहनकर आपकी खूबसूरती बढ़ती है और आपको कंप्लीट एथनिक लुक मिलता है. इसे महिलाएं साड़ी, लहंगा और सलवार सूट के साथ पेयर कर सकती हैं. किसी भी स्पेशल फंक्शन पर पहनने के लिए परफेक्ट ज्वेलरी है. Silver Oxidised Jewellery काफी हल्का और आरामदायक है साथ ही गर्मी में पहनने के लिए भी सूटेबल है.
Sangria Oxidised Silver Plated Jewellery Set
इस सिल्वर-प्लेटेड चोकर नेकलेस में फ्लावर चार्म डिटेल्स हैं. आपको कंप्लीट लुक देने के लिए इसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी मिल रहे हैं. इसे ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेयर करके आपकी खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. किसी को गिफ्ट करने के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है. इस Oxidised Jewellery Set को न सिर्फ इंडियन बल्कि वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पहना जा सकता है, जिससे आपका खूबसूरत लुक उभरकर आता है. आपका भीड़ में भी सबसे अट्रैक्टिव लुक दिखेगा.
ADIVA Silver-Plated Oxidised Necklace And Earrings
इस ज्वेलरी सेट में एक नेकलेस और मैचिंग ड्रॉप इयररिंग शामिल हैं. सिल्वर-प्लेटेड चोकर नेकलेस में सिल्वर और पीच स्टोन और बीड्स की डिटेल है. यह नेकलेस सेट पटियाला सलवार सूट और कांजीवरम सिल्क साड़ी के साथ भी पेयर किया जा सकता है. आपके फीके से फीके कपड़े को भी एक यह ज्वेलरी शानदार बना सकती है. Silver Oxidised Jewellery हर स्किन टोन पर खूब जंचती है और आप इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल भी कर सकती हैं. यूज़र्स ने भी इसे अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है.
KARATCART Silver-Toned Oxidised Choker Necklace Set
इस ज्वेलरी सेट में एक चोकर नेकलेस, एक जोड़ी इयररिंग्स शामिल हैं. ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर-टोन्ड चोकर नेकलेस एक एडजस्टेबल एस हुक क्लोजर के साथ आता है. ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी को आप अपनी किसी भी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं. यह मॉडर्न और पारंपरिक दोनों तरह के ऑउटफिट के साथ मैच करती हैं और अगर आपको इंडो-वेस्टर्न लुक पसंद है, तो ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है. आप इसे आसानी से पहन सकती हैं.
Yellow Chimes Silver-plated Oxidized Long Necklace Set
इस ज्वेलरी सेट में एक नेकलेस और फ्लोरल मोटिफ्स के साथ मैचिंग झुमका आ रहा है. ऑक्सीडाइज़्ड सिल्वर-प्लेटेड नेकलेस को पहनकर आप काफी अट्रैक्टिव दिखेंगी. नेकलेस में एडजस्टेबल हुक क्लोज़र दिया गया है, जिससे आप इसे आसानी से पहन सकती हैं. ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी हर तरह के कपड़ों के साथ अच्छी लगती है. इसे पहनकर आप भीड़ में भी सबसे अलग दिखाई देती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।