Trendy Formal Outfits For Men: ऑफिस हो या कोई इवेंट, हर कोई ऐसे मौके पर जाने के लिए परफेक्ट लुक चाहता है. लेकिन सवाल यह है कि शर्ट-पैंट का कौन-सा कॉम्बिनेशन सबसे अच्छा रहेगा? अगर आप भी सोच रहे हैं कि 2025 में कौन-से ट्रेंडी फॉर्मल आउटफिट अपनाएं, तो आइए जानते हैं शर्ट-पैंट के बेहतरीन कॉम्बिनेशन और कुछ जरूरी फैशन टिप्स जो आपके स्टाइल को और भी बेहतर बना देंगे.
बेस्ट शर्ट-पैंट कॉम्बिनेशन
व्हाइट शर्ट + नेवी ब्लू ट्राउजर
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/ee7484eb-a2ee-466a-b6f1-9213bb008221/outputs/output-174579.jpg)
सफेद शर्ट एक क्लासिक चॉइस है, लेकिन इसे नेवी ब्लू ट्राउजर के साथ पहनने से पूरी तरह से प्रोफेशनल लुक मिलता है. इसे ब्लैक या ब्राउन लेदर बेल्ट और मैचिंग शूज़ के साथ पहनें, जो आपके लुक को परफेक्ट बना देगा.
लाइट ब्लू शर्ट + ग्रे ट्राउजर
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/8910f69f-8cf6-4c58-a099-e7afcf365acd/outputs/output-665482.jpg)
अगर आप क्लासी लुक चाहते हैं, तो लाइट ब्लू शर्ट के साथ ग्रे ट्राउजर एक शानदार ऑप्शन है. इसे ऑफिस मीटिंग्स या बिजनेस इवेंट्स में पहन के जा सकते हैं.
पेस्टल शर्ट + बेज पैंट
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/3d2929c7-e69e-4078-ae24-4a3dd34b73a0/outputs/output-908155.jpg)
2025 में पेस्टल कलर्स का जबरदस्त ट्रेंड है. मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, स्काई ब्लू जैसी हल्की शर्ट को बेज पैंट के साथ पेयर करें और एक फ्रेश, मॉडर्न और स्टाइलिश लुक पाएं.
स्ट्राइप्ड/चेक्ड शर्ट + ब्लैक ट्राउजर
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/999173cd-eb87-4fbe-a18f-7043ac81e9e7/outputs/output-453951.jpg)
अगर सॉलिड कलर्स से हटकर कुछ अलग ट्राय करना चाहते हैं, तो हल्की धारियों वाली या छोटे चेक्स की शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर परफेक्ट रहेगा. यह आपको स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देगा.
ऑल-ब्लैक लुक
/newsnation/media/post_attachments/job-view-file/8e8b94f5-6410-44a7-91ba-58ff16dfbf4b/outputs/output-115499.jpg)
ब्लैक शर्ट और ब्लैक ट्राउजर का कॉम्बिनेशन हर किसी पर अच्छा लगता है. अगर कोई ऑफिस पार्टी या खास इवेंट है, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. इसे फॉर्मल शूज और स्टाइलिश घड़ी के साथ पेयर करें.
कुछ जरूरी फैशन टिप्स
- ज्यादा ढीले या बहुत टाइट कपड़े आपको अनकंफर्टेबल बना सकते हैं. परफेक्ट फिटिंग वाले कपड़े ही आपको प्रोफेशनल लुक देंगे.
- बेल्ट, घड़ी और शूज़ आपके लुक को और बेहतर बना सकते हैं. अच्छे लेदर शूज और मिनिमल एक्सेसरीज आपके फॉर्मल लुक को कंप्लीट करेंगी.
- बहुत ज्यादा ब्राइट कलर्स या बहुत डल कलर्स पहनने से बचें. बैलेंस्ड और डीसेंट कलर कॉम्बिनेशन चुनें.
- बिना प्रेस किए गए कपड़े आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब कर सकते हैं. हमेशा प्रेस किए हुए शर्ट-पैंट पहनें.
- गर्मियों में कॉटन और हल्के फैब्रिक के कपड़े पहने, वहीं सर्दियों में ब्लेजर या वूलन फैब्रिक वाले फॉर्मल आउटफिट्स बेस्ट रहेंगे.
फॉर्मल लुक पाने के लिए सही शर्ट-पैंट का कॉम्बिनेशन चुनना जरूरी है. 2025 में ट्रेंडिंग फैशन अपनाने के लिए इन स्मार्ट टिप्स को फॉलो करें और हर मौके पर स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट दिखें.
Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.