/newsnation/media/media_files/2025/02/22/gnp1OPTVrYUYzZLFcLYb.jpg)
Trending Color Palettes In Fashion
Trending Color Palettes In Fashion: यहां आपको ट्रेंडी कलर के बारे में बताया जा रहा है, जो आपके फैशन सेंस को अपडेट करते हैं साथ ही हर स्किन टोन के साथ मैच भी करते हैं. ये काफी न्यूट्रल कलर हैं जो किसी भी सीजन में आपको स्टाइलिश टच देते हैं और गर्मियों का सीजन आने वाला है. इस मौसम में आपके लुक को और भी निखारने का काम ये कलर करेंगे साथ ही आप कंफर्टेबल फील भी करेंगी. ये स्टाइलिश और ट्रेंडी होने के साथ ही गर्मी के मौसम में आपके लुक को बेहतर बनाते हैं. ऐसे में वार्डरोब में गर्मियों के कपड़े इन करेंगी तो इन कलर की ड्रेस को आप चुन सकती हैं.
Fashion Trends 2025: ओवरसाइज्ड आउटफिट्स से लेकर शीयर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक और Y2K फैशन का रहेगा इस साल जलवा
Trending Color Palettes In Fashion: दिखेंगी एक्सपेंसिव और क्लासी
लैवेंडर कलर
क्या आप जानते हैं लैवेंडर कलर का नाम लैवेंडर नाम के फूलों से लिया गया है? जी हाँ और यह कलर मीडियम पर्पल जैसा दिखता है. आरामदायक और शांतिपूर्ण मूड के लिए इस कलर को काफी पसंद किया जाता है.
बेज कलर
आजकल ट्रेंड और फैशन के हिसाब से लाइट कलर के कपड़े लोगों को ज्यादा पसंद आते हैं. इन रंगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग बेज है. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न कपड़ों में बेज कलर को पसंद किया जा रहा है.
आइवरी कलर
यह रंग ऑफ वाइट रंग से मिलता जुलता होता है. इस कलर की ड्रेस को पहनकर आप रॉयल लुक हासिल कर सकती हैं और आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाते हैं. इस कलर की ड्रेस को पहनकर आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जाते हैं.
ऑलिव ग्रीन
यह रंग भी आपको शाही और आकर्षक लुक देता है. इस रंग की आउटफिट गर्मियों के मौसम में बहुत ही सुंदर लगेगी. इसलिए आप अपने वार्डरोब में इस रंग के कपड़े शामिल कर सकती हैं.
पेस्टल कलर
सोबर और परफेक्ट लुक के पेस्टल कलर को वियर कर सकती हैं. इस कलर की ड्रेस पहनने से आपका हल्का महसूस होगा.
1. StyleCast लेवेंडर फ्लोरल प्रिंट (Lavender Floral Printed Dress)
लैवेंडर कलर की फ्लोरल प्रिंट वाली फिट और फ्लेयर ड्रेस पॉलिएस्टर फैब्रिक से बनी है और इसे मशीन वॉश किया जा सकता है. गर्मी के मौसम में आपके लुक को बेहतर बनाएगा साथ ही इससे आपका लुक सोबर और परफेक्ट नजर आएगा.
सुंदर, आकर्षक और रिफ्रेशिंग कलर की ड्रेस को आप Trending Fashion Tips में एड कर सकती हैं. यह ड्रेस हर फंक्शन में भीड़ से आपको अलग दिखाएगी. StyleCast Dress Price: Rs1456
2. FITHUB शर्ट स्टाइल टॉप
जैसा कि समय और ट्रेंड के हिसाब से फैशन में बदलाव आता है, वैसे की कपड़ों के रंग का भी एक फैशन और ट्रेंड होता है. ऐसे में महिलाएं बेज कलर के कपड़े पहनना पसंद कर रही हैं. पहले के समय में लोग भड़काऊ रंग के कपड़े पहनना पसंद करते थे लेकिन अब बेज कलर का फैशन है.
आप इसे फॉर्मल, कैज़ुअल और वर्कआउट आउटफिट में पहन सकती हैं. इसकी कफ़्ड स्लीव्स हैं और यूज़र्स ने भी इस शर्ट को टॉप रेटिंग्स दी है. FITHUB Top Price: Rs739
3. the kaatn trail वुमन अमारा आईवेरी ड्रेस
ऑफ व्हाइट कलर की सॉलिड ए-लाइन ड्रेस मिडी लेंथ में आती है. ड्रेस आपको ग्लैमरस लुक भी देगी और कम्फर्ट भी. यह कलर बहुत सूदिंग और रिफ्रेशिंग लगता है साथ ही आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक मिलता है.
आपको बता दें कि आजकल आइवरी कलर बेहद चलन में दिखाई दे रहा है. लड़कियां अपने ऑउटफिट के लिए इस कलर को बेहद पसंद करती दिखाई दे रही हैं. the kaatn trail Dress Price: Rs5970
4. लॉन्गलाइन टॉप Sangria Olive Green Embroidered Longline Top
इस रंग का आउटफिट गर्मियों के मौसम में बहुत ही सुंदर लगेगा खासकर अगर आपको टॉप या कुर्ती पहनना पसंद है, तो इस ये कलर आपके लिए बेस्ट रहेगा. आप इस फैशन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं.
इससे आपका लुक सोबर और परफेक्ट नजर आता है. इसलिए आप अपने वार्डरोब में इस रंग के कपड़े शामिल कर सकती हैं. यह आपको काफी क्लासी और एलीगेंट लुक देने में मदद करेगा. Sangria Top Price: Rs599
5. अनारकली कुर्ता सेट SINGNI Floral Printed Mirror Work
पेस्टल कलर का आउटफिट यूनिक और ट्रेंडी है. इस कलर का सूट आप ट्राई करके बेहद लाजवाब लगेंगी और खासकर हर साइज बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहेगा. Trending Fashion Tips में शामिल सूट आपके लुक को बेहतर बनाने के काम कर सकता है.
इस पर आप ग्लॉसी बेस मेकअप कर सकती हैं, जिससे आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जायेंगे साथ ही आउटफिट के साथ आप हैवी इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं. SINGNI Kurta Set Price: Rs1234
Trending Color Palettes In Fashion में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।