/newsnation/media/media_files/2025/02/22/plKEyKeXsplFooYFnjCZ.jpg)
Fashion Trends 2025
Fashion Trends 2025: नया साल आ चुका है और फैशन की दुनिया में भी नए ट्रेंड्स की एंट्री हो गई है! ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स, ज्योमैट्रिकल पैटर्न, कट आउट डिजाइन और स्लीव्स एक्सपेरिमेंट. इस साल ये सारे ट्रेंड्स काफी फेमस होने वाले हैं. एथनिक, वेस्टर्न, बोहो और बीच आउटफिट्स में हमें ये सारे फैशन ट्रेंड्स देखने को मिल सकते हैं. अगर आप भी अपने स्टाइल को अपग्रेड करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. 2025 में कौन-कौन से ट्रेंड्स छाए रहेंगे और किन Fashion स्टाइल्स को हम अलविदा कहने वाले हैं? इस बात की जानकारी आपको यहां मिलेगी. तो आइए जानते हैं इस साल के ट्रेंडी फैशन स्टाइल के बारे में.
Fashion Tips: टाइट ब्लाउज में बिल्कुल भी नहीं है मार्जिन, इन ट्रिक्स से चुटकियों में करें ढीला
Fashion Trends 2025 में लगेगा ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स का तड़का
2025 का फैशन कंफर्ट, स्टाइल और सस्टेनेबिलिटी का परफेक्ट मिक्स होगा. लड़के हो या लड़कियां अब हर कोई स्टाइल के साथ कंफर्ट ढूंढ रहा है. इसका उदाहरण हमें बैगी जींस और ओवरसाइज्ड टी शर्ट्स या फिर शर्ट्स में देखने को मिल जाता है. वहीं, सस्टेनेबिलिटी फैशन की बात करें, तो फैशन अपडेट्स को फॉलो करने के साथ-साथ लोग अब पर्यावरण पर भी ध्यान दे रहे हैं. अब Latest Fashion Trends में ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक कॉटन, अपसाइकल्ड फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर आप अपने स्टाइल में कुछ नया और ट्रेंडी एड करना चाहते हैं, तो इन फैशन ट्रेंड्स को जरूर ट्राय करें.
1. ओवरसाइज्ड आउटफिट्स होंगे सुपर हिट
अगर आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों चाहिए, तो ओवरसाइज्ड आउटफिट्स चुनें! बैगी जींस, रिलैक्स्ड फिट जैकेट्स और लूज टी-शर्ट्स 2025 में ट्रेंड में रहने वाले हैं. ये New Fashion Trends न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि स्टाइलिश भी लगते हैं. ट्रिप, आउटिंग या फिर कैजुअल वियर के लिए आप इन्हें ले सकते हैं. इस तरह के कपड़ों में कूल और मॉडर्न लुक मिलता है.
2. ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स की रहेगी धाक
2025 में डल और न्यूट्रल कलर्स की जगह नियॉन ग्रीन, हॉट पिंक, इलेक्ट्रिक ब्लू और सनी यलो जैसे ब्राइट शेड्स देखने को मिलेंगे. ये कलर्स आपको केवल वेस्टर्न ड्रेसेस में देखने को नहीं मिलने वाले, बल्कि एथनिक ड्रेसेस में भी इनका कमाल दिख सकता है. तो अगर आप अपने Latest Fashion Trends वॉर्डरोब में कलर्स का तड़का लगाना चाहते हैं, तो यही सही समय है! वाइब्रेंट कलर्स को अपने फैशन ट्रेंड में शामिल कर लें.
3. Y2K फैशन का जादू रहेगा बरकरार
अब भला ये Y2K फैशन क्या बला है! क्या आपके मन में भी यही सवाल है? Y2K फैशन का मतलब है ईयर 2020. यानी कि जो फैशन 90s और 20s में ट्रेंड कर रहा था. लो-वेस्ट जींस, क्रॉप टॉप्स, मिनी स्कर्ट्स और ग्लॉसी एक्सेसरीज. ये सभी Y2K फैशन का हिस्सा हैं. ये New Fashion Trends अभी भी लोगों का फेवरेट बने रहेंगे. 2000s का यह ट्रेंड मॉडर्न ट्विस्ट के साथ फिर से छाने वाला है.
यह भी पढ़ें: Kota Doria Saree देंगी आपकी साड़ी लुक को फ्रेश और स्टाइलिश टच, देखें बजट फ्रेंडली ऑप्शन
4. सस्टेनेबल फैशन होगा नई पसंद
अब सिर्फ ट्रेंडी दिखना ही नहीं, बल्कि इको-फ्रेंडली फैशन भी सबकी पसंद बनता जा रहा है. ऑर्गेनिक कॉटन, अपसाइकल्ड फैब्रिक्स और थ्रिफ्टिंग का ट्रेंड 2025 में बड़ा बदलाव लाएगा. लोग अब सस्टेनेबल ब्रांड्स और लोकल डिजाइनर्स की तरफ शिफ्ट होंगे. अगर आप बाहरी फैशन लेबल्स पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, तो सस्टेनेबल फैशन को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. ये Fashion Trends 2025 आपको निराश नहीं करेगा.
5. शीयर और ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का जलवा
अगर आपको ग्लैमरस और बोल्ड लुक पसंद है, तो शीयर ब्लाउज, नेट ड्रेसेज और ट्रांसपेरेंट डिटेलिंग वाले आउटफिट्स 2025 में आपके लिए परफेक्ट रहेंगे. इस तरह के आउटफिट में इंस्टेंट क्लासी और स्टाइलिश लुक मिलता है. पार्टी-फंक्शन में आप ये लुक कैरी कर सकती हैं. ये Latest Fashion Trends रेड कार्पेट से लेकर स्ट्रीट फैशन तक हर जगह छाया रहेगा.
6. कॉर्पोरेट कोर: ऑफिस फैशन में स्टाइल का तड़का
अब ऑफिस लुक्स सिर्फ फॉर्मल नहीं रहेंगे! इसमें भी ग्लैमर का तड़का लगने वाला है. जहां पहले हम केवल फॉर्मल ड्रेसेस कैरी किया करते थें, वहीं अब 2025 में ब्लेजर ड्रेसेज, स्ट्रक्चर्ड कोट्स और वाइड-लेग ट्राउजर्स ट्रेंड में रह सकते हैं. ये आउटफिट्स आपके पावर ड्रेसिंग को और भी स्टाइलिश बना देंगे. New Fashion Trends में आप मोनोक्रोमेटिक और ओवरसाइज्ड ब्लेजर को भी ऑफिस लुक में शामिल कर सकते हैं.
Fashion Trends 2025 में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।