Kota Doria Saree देंगी आपकी साड़ी लुक को फ्रेश और स्टाइलिश टच, देखें बजट फ्रेंडली ऑप्शन

Kota Doria Saree: अगर आप गर्मियों में हल्की और आरामदायक साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो कोटा डोरिया साड़ियां आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती हैं.

author-image
Priya Singh
एडिट
New Update
Kota Doria Saree

Kota Doria Saree

Kota Doria Saree: राजस्थान के कोटा से आने वाली कोटा डोरिया साड़ियां सूती और रेशमी धागों के मेल से बनी होती हैं, जिससे इन्हें एक सॉफ्ट लेकिन क्रिस्प टेक्सचर मिलता है. इनकी नाजुक चेकर्ड वीव और ट्रेडिशनल प्रिंट्स इन्हें हर साड़ी लवर की पसंदीदा बनाते हैं. अगर आप डेली वियर, ऑफिस, त्योहारों या खास मौकों के लिए एक बेहतरीन साड़ी की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं Fashion ट्रेंड बन चुके 5 खूबसूरत कोटा डोरिया कॉटन साड़ियों के डिजाइन, जिन्हें आप अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहेंगी.

Advertisment

मॉडेस्ट और क्लासी लुक के लिए Floral Shirt Design को करें अपने वॉर्डरोब में शामिल

Kota Doria Saree: कंफर्ट के साथ मिलेगा स्टाइल भी

अगर आप गर्मी के मौसम में साड़ी लुक में कंफर्ट और स्टाइल दोनों को बैलेंस करना चाहती हैं, तो इन खूबसूरत कोटा डोरिया साड़ियों को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करें. कोटा डोरिया साड़ी में आपको स्ट्रिप पैटर्न और फ्लोरल पैट्रन के डिजाइन मिल जाएंगे. ईजी स्टाइलिंग के साथ इनमें आप फॉर्मल गेटअप पा सकती हैं. इस Saree For Women को ज्यादा मेंटेन भी नहीं करना पड़ता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसका बेसिक फैब्रिक कॉटन होता है, जिससे ये ब्रिदेबल होते हैं. तपती गर्मी में ये साड़ियां आपको बेहद राहत देंगी. 

1. Geroo Jaipur Hand Dyed कोटा डोरिया सस्टेनेबल साड़ी

Geroo Jaipur Hand Dyed Kota Doria Sustainable Saree

अगर आप एक वाइब्रेंट और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो यलो और रेड कलर की यह बांधनी कोटा डोरिया कॉटन साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इसका इंट्रीकेट पैटर्न और हल्का फैब्रिक इसे फेस्टिव ऑकेजन और डेली वियर दोनों के लिए बेहतरीन बनाता है. यह कॉटन ब्लेंड मटेरियल की Beautiful Cotton Sarees है. ट्रेंडिशनल फैंसी लुक पाने के लिए इसके साथ गोल्डन ज्वैलरी पेयर करें. 

2. ADITRI Handloom Kota Doria ब्लॉक प्रिंट साड़ी

ADITRI Handloom Kota Doria Block Print Saree

यह सॉफ्ट पिंक और व्हाइट ब्लॉक प्रिंट डिजाइन की साड़ी है. सिंपल लेकिन एलीगेंट लुक पाने के लिए ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं. हैंडलूम से तैयार की गई इस साड़ी को आप फॉर्मल गैदरिंग या कैजुअल आउटिंग्स के लिए आसानी से पहन सकती हैं. इस Saree For Women हल्की हाई हील्स के साथ पहनें. इसपर जरी का काम है. 

3. Sundarii Floral Zari Pure कॉटन गोदावरी साड़ी

Sundarii Floral Zari Pure Cotton Godavari - Kota Doria Saree

गर्मियों के लिए एक फ्रेश और कंफर्टेबल ऑप्शन चाहिए, तो ये ब्लू और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी बेस्ट रहेगी. इसका फूलों वाला डिजाइन इसे बेहद आकर्षक बनाता है. वैसे भी इन दिनों इंडिगो कलर काफी ट्रेंड में है. लड़कियां भी फैंसी साड़ी लुक के लिए इस तरह की साड़ी कैरी कर रही हैं. इस Beautiful Cotton Sarees का हल्का फैब्रिक आपको पूरे दिन आरामदायक महसूस कराएगा. मॉडर्न एथनिक लुक पाने के लिए आप ये साड़ी ले सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit वाइन कलर की साड़ी में धक-धक गर्ल ने खूबसूरत लुक किया शेयर, शादी-पार्टी में ऐसे करें रीक्रिएट

4. Sundarii Zari Pure कॉटन मलंग साड़ी

Sundarii Zari Pure Cotton Malang - Kota Doria Saree

अगर आपको रंग-बिरंगे और चियरफुल लुक वाली साड़ी पसंद है, तो यह मल्टीकलर कोटा डोरिया साड़ी आपके लिए परफेक्ट है. इसमें वाइब्रेंट कलर्स का खूबसूरत ब्लेंड है, जो इसे फेस्टिव और कैजुअल दोनों तरह के मौकों के लिए आइडियल चॉइस बनाता है. होली पर आप ये मल्टीकलर Kota Doria Saree पहन सकती हैं. इसका फैब्रिक मटेरियल प्योर कॉटन है. 

5. Sundarii Gulbahar Saree

Sundarii Gulbahar Kota Doria Saree

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह कोटा डोरिया साड़ी सिंपल साड़ी कलेक्शन का गुलबहार है. यह क्लासिक सफेद साड़ी गोल्डन बॉर्डर के साथ एकदम सोफिस्टिकेटेड और एलिगेंट लुक देती है. पूजा, ऑफिस वियर या दिन की किसी खास आउटिंग पर आप इसे पहन सकती हैं. इस Saree For Women की सबसे खास बात यह है कि इसके साथ आप गोल्डन और ऑक्सीडिजाइज्ड ज्वेलरी दोनों पेयर कर सकती हैं. यह साड़ी एक टाइमलेस चॉइस है. 

Kota Doria Saree में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News Cotton Saree Cotton Sarees Beautiful Cotton Sarees Kota Doria Saree fashion trends fashion news in hindi फैशन न्यूज़ फैशन टिप्स Saree For Women
      
Advertisment