/newsnation/media/media_files/2025/04/11/fNRvmkGauVodstNzK4nj.jpg)
Trekking Outfits For Women
Trekking Outfits For Women: ट्रेकिंग केवल पहाड़ों पर चढ़ने का नाम नहीं है. बल्कि यह सुबह 5 बजे नींद तोड़कर, खुद को और औरों को यह दिलासा देना कि मैंने हल्का बैग पैक किया है (जबकि बैग भरा पड़ा है) और फिर जंगल में इधर-उधर घुमना और नए लोगों से मिलने का एक खूबसूरत और यादगार पल है. इस मूमेंट से भरे ट्रिप में हम सबसे अलग और आकर्षक दिखना चाहते हैं, ताकी हमारी हर फोटो खूबसूरत नजर आए. और हां, इस ट्रिप के दौरान हमें ऐसे आउटफिट की भी तलाश रहती है,जो आसानी से पसीना सोके और जिसमें हम क्यूट नजर आएं. आप भी किसी ट्रेकिंग पर जाने वाली हैं और अपने लिए सूटेबल आउटफिट्स ढूंढ रही हैं, तो इस Fashion गाइड को एक्सप्लोर कर सकती हैं. यहां हम ट्रेकिंग के लिए बेस्ट आउटफिट आइडियाज के बारे में बता रहे हैं.
लेटेस्ट Oversized Vs Fitted T Shirt, कौन सी प्लेन टी शर्ट है आपके लिए बेस्ट?
Trekking Outfits For Women: आपके ट्रेकिंग एक्सपीरिएंस को मिलेगा नया अंदाज
किसी भी ट्रेक पर जाने से पहले क्या आपका भी हाल ऐसा होता कि आप शीशे के सामने खड़े होकर सोचती हैं- “क्या इसमें मैं ट्रेकिंग कर सकती हूं या फिर क्या इसमें मैं अच्छी लगूंगी?” आप अकेली नहीं. ट्रेकिंग पर जाने से पहले लगभग हर लड़की का हाल यही होता है. अच्छी बात यह है कि आपके इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए यहां हमने कुछ शानदार और कंफर्टेबल डिजाइन के Hiking Outfits For Ladies की लिस्ट तैयार की है, जो न केवल नेचर फ्रेंडली हैं, बल्कि आपको स्टाइलिश लुक भी देते हैं. इन आउटफिट्स को पहनकर आप अपनी अगली एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए तैयार हो सकती हैं. तो चलिए जानते हैं इन आउटफिट आइडियाज के बारे में.
1. लेयरिंग ऐड करें
सोशल मीडिया पर ट्रेकिंग के फोटोज देखकर आपको लगता होगा कि बस एक टी-शर्ट पहनो, कार्गो और मजबूत शूज डालो और सनग्लास पहनो. बस! ट्रेकिंग के लिए तैयार हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. असल में इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. सबसे पहले एक बेसिक पीस जैसे कि व्हाइट टी शर्ट या टॉप चुनें. ध्यान रखें कि वो टॉप ब्रीदेबल हो, जिससे आपकी बॉडी स्वेटप्रूफ और कूल फील करे. फिर लाइटवेट श्रग या शर्ट के साथ इसे पेयर करें. अब एक ट्रेक पैंट्स या स्ट्रेचेबल लेगिंग्स लें. ताकी मूवमेंट करने में आसानी हो. अंतिम में, अपने Hiking Attire For Ladies को सनग्लास और ट्रेकिंग शूज के साथ पेयर करें. इस आउटफिट में आपको मिलेगा परफेक्ट हाइकिंग लुक, जिसमें आप खूबसूरत पिक्चर भी क्लिक करवा सकेंगी.
2. मिड लेयर भी है जरूरी
अचानक से बदलने वाले मौसम में मिड लेयर एक जरूरी स्टाइलिंग ऑप्शन है. ये आपको ठंड से बचाती है और ज्यादा हैवी भी नहीं होने देती. अब आप सोच रही होंगी कि ये मिड लेयर स्टाइलिंग होती क्या है? फ्लीस जैकेट या हल्के पुलओवर कैरी करने को मिड लेयर स्टाइलिंग कहते हैं. ऊंचाई पर पहुंचते ही हमें हल्की ठंड लगने लगती है, ऐसे में एक फ्लीस या स्वेटशर्ट कैरी करना बेस्ट होता है. ट्रेकिंग करने के दौरान मिट्टी जैसे रंग या कूल न्यूटर्ल कलर्स वाले Hiking Outfits For Ladies लें. ये आपको कूल लुक देंगे. क्लासी लुक के लिए आप एक ढीली-ढाली फ्लैनेल शर्ट या ओवरशर्ट भी पहन सकती हैं. इसमें आपको कलू और क्लासी दोनों लुक मिलेगा.
3. आउटर लेयर से प्रोटेक्शन मिलेगा
ऊंचे ट्रेक्स पर मौसम कब क्या रंग दिखा दे, कोई नहीं जानता. इसलिए अपने पास एक मजबूत और प्रैक्टिकल आउटर लेयर जरूर रखें. यह वॉटरप्रूफ और विंडप्रूफ हीरो जैकेट भी हो सकता है. बारिश हो या हवा, एक हल्की और इको-फ्रेंडली विंडब्रेकर आपको हमेशा प्रोटेक्शन देगी. ये आसानी से फोल्ड हो जाते हैं और छोटे से बैग में भी आ जाते हैं. Hiking Attire For Ladies में आप आउटर लेयर के अन्य ऑप्शन को भी शामिल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेंडी Wide Jeans For Women में मिलेगा कूल और कंफर्ट लुक
4. चिल समिट वाइब्स कर सकती हैं ट्राय
किसी हिली एरिया पर जा रही हैं और आपको चिली वाइब चाहिए, तो मोइश्चर-विकिंग टैंक टॉप लें और इसके साथ हाई राइज लेगिंग्स पहनें. इसमें आपको एक एथलीट वाली फीलिंग मिलेगी. अब उसके ऊपर कमर पर एक स्टाइलिश फ्लैनेल शर्ट बांधे और हाइकिंग बूट्स पेयर करें. बस! आपका Trekking Outfits For Women लुक तैयार है. माउंटेन ब्रीजी लुक के लिए ऊपर से चश्मा, मैसी बन और कूल एटीट्यूड कैरी करना बिल्कुल भी न भूलें.
5. पीक परफॉर्मर के लिए बेस्ट आउटफिट
अगर आप सीरियस ट्रेकर हैं और हर ट्रेल पर प्ले लिस्ट के साथ निकलती हैं, तो ये आउटफिट आपके लिए है. फिटेड क्विक-ड्राई टी-शर्ट पहनें. इसके नीचे ड्युरेबल कार्गो पैंट्स डालें. अब लाइटवेट विंडब्रेकर जैकेट लें और इसे कैप और मजबूत शूज के साथ पेयर करें. साथ में, एक मजबूत बैकपैक भी जरूर लें. इसमें न केवल आप कंफर्टेबल फील करेंगी, बल्कि ट्रेकिंग के दौरान आने वाली परेशानियों का भी डटकर सामना कर पाएंगी.
6. ग्रीन कलर में मिलेगा नेचर लुक
आप चाहती हैं कि जंगल में आप नेचर का हिस्सा लगें, तो ऑलिव ग्रीन कलर की शर्ट उसके साथ ब्रीदेबल बेज जॉगर्स और वाइड-ब्रिम हैट ट्राय कर सकती हैं. उसके साथ ब्राउन ट्रेकिंग शूज पेयर करें. इससे आपको बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक मिलेगा. बर्डवॉचिंग, स्लो वॉक और पेड़ के नीचे बैठकर बातें करने के लिए यह लुक बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है.