Winter Fashion Tips for Boys: सर्दियों का मौसम आ चुका है और साल खत्म होने वाला है. अब छुट्टियों में कई लोग ट्रिप पर जाने का प्लान बनाते हैं. कोई अपने परिवार के साथ जाता है, कोई दोस्तों के साथ तो कोई अकेले ट्रिप पर जाता है. लड़कियां शॉपिंग कर लेती हैं और अपनी ट्रिप के लिए अच्छा लुक क्रिएट कर लेती हैं, लेकिन लड़के कभी समझ नहीं पाते कि क्या पहनें. अगर आप भी ऐसे ही लड़कों में से हैं, तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान और स्टाइलिश विंटर फैशन टिप्स देते हैं, जिनकी मदद से आप भी सर्दियों में कूल और स्मार्ट दिख सकते हैं.
डेनिम जैकेट
अगर आप कूल दिखना चाहते हैं तो डेनिम जैकेट एक अच्छा ऑप्शन है. इसे सफेद टी-शर्ट या स्वेटशर्ट के साथ पहन सकते हैं. इसके साथ ब्लैक जींस और सफेद जूते पहनें. इस लुक में आप बहुत अच्छे लगेंगे.
ठंडी के लिए हैवी जैकेट
अगर आप किसी ठंडी जगह जा रहे हैं, तो हैवी जैकेट जरूर ले जाएं. डार्क रंग की जैकेट और डार्क जींस पहनने से आप ठंड से तो बचेंगे ही, साथ ही स्टाइलिश भी लगेंगे. चश्मा लगाना न भूलें, इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा.
हल्की रंग की जैकेट
अगर हल्की रंग की जैकेट पसंद है, तो वरुण धवन का लुक देख सकते हैं. हल्की रंग की जैकेट को ब्लैक टी-शर्ट और जींस के साथ पहनें. यह लुक बहुत स्टाइलिश लगता है.
लेदर जैकेट
आजकल लेदर जैकेट बहुत ट्रेंड में है. इसे डेनिम जींस और ब्लैक या सफेद टी-शर्ट के साथ पहन सकते हैं. यह लुक आपको कूल और स्मार्ट बनाएगा.
ब्लेजर
अगर आप क्लासी दिखना चाहते हैं तो जींस और टी-शर्ट के साथ ब्लेजर पहनें. डार्क शर्ट के साथ हल्का रंग का ब्लेजर पहनें. यह लुक बहुत अच्छा लगेगा.
हाफ जैकेट
अगर आपको हाफ जैकेट पहनना पसंद है, तो सफेद स्वेटशर्ट के साथ हाफ जैकेट पहनें. यह लुक बहुत आरामदायक और कूल लुक देगा . चश्मा पहनना न भूलें, इससे आपका लुक और भी स्मार्ट लगेगा.
ये भी पढ़ें-फेसवॉश लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है तो लगाएं ये फेस पैक, चेहरे पर आएगी चमक