Dupatta Designs: किसी सिंपल सूट को देना चाहती हैं स्टाइलिश टच, ये 4 दुपट्टे के डिजाइन हो सकते हैं बेस्ट

Dupatta Designs: आप सिंपल सूट में भी स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो दुपट्टा आपकी मदद कर सकता है. यहां हम आपको 4 ऐसे ट्रेंडी दुपट्टा डिजाइन बता रहे हैं, जो आपके लुक को बिल्कुल नया और खूबसूरत बना देंगे.

Dupatta Designs: आप सिंपल सूट में भी स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो दुपट्टा आपकी मदद कर सकता है. यहां हम आपको 4 ऐसे ट्रेंडी दुपट्टा डिजाइन बता रहे हैं, जो आपके लुक को बिल्कुल नया और खूबसूरत बना देंगे.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Top 4 Stylish Dupatta Designs for for attractive look on simple suit Fashion news in hindi

Dupatta Designs: किसी सिंपल सूट को देना चाहती हैं स्टाइलिश टच, ये 4 दुपट्टे के डिजाइन हो सकते हैं बेस्ट Photograph: (Social Media)

 Dupatta Designs: अगर आप भी उन लड़कियों में से हैं, जो प्लेन सूट पहनना पसंद करती हैं लेकिन स्टाइल के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं, तो आपके लिए दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन है. एक सही दुपट्टा आपके सिंपल सूट को भी फैशनेबल बना सकता है. फिर चाहे ऑफिस जाना हो, कॉलेज या किसी शादी-पार्टी में स्टाइलिश दिखना हो, दुपट्टे के सही चुनाव से आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं. तो चलिए जानते हैं, ऐसे कुछ ट्रेंडी दुपट्टों फैशन टिप्स के बारे में जो आपके सिंपल सूट को देंगे एकदम नया अंदाज.

Advertisment

1. सिल्क दुपट्टा 

अगर आप अपने सूट के साथ ग्रेसफुल और क्लासी लुक चाहती हैं, तो सिल्क दुपट्टा आपके लिए बेस्ट रहेगा. खासतौर पर फ्लोरल पैटर्न वाला सिल्क दुपट्टा पहनने से आपका लुक और भी रिच और एलीगेंट लगेगा. इसे आप ब्लैक, व्हाइट या किसी भी कॉन्ट्रास्टिंग कलर के सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं. मार्केट में यह आपको 400-500 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा.

2. प्रिंटेड दुपट्टा 

अगर आप अपने प्लेन सूट को थोड़ा कूल और ट्रेंडी टच देना चाहती हैं, तो प्रिंटेड दुपट्टा एक शानदार ऑप्शन है. यह हल्के रेयान फैब्रिक में आता है और खूबसूरत प्रिंट्स की वजह से आपका लुक एकदम स्टाइलिश लगता है. इसे आप ब्लू, पिंक या किसी लाइट कलर के सूट के साथ पेयर कर सकती हैं. इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं होती, मार्केट में यह आपको 200-300 रुपये तक मिल जाएगा.

3. ऑर्गेंजा दुपट्टा 

अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में जाना है और आप चाहते हैं कि आपका लुक सबसे अलग और स्टाइलिश लगे, तो ऑर्गेंजा दुपट्टा परफेक्ट रहेगा. इसकी ट्रांसपेरेंट और हल्की डिजाइन इसे बेहद ग्रेसफुल बनाती है. इसे आप किसी भी लाइट कलर के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं. यह आपको 500 रुपये तक आसानी से मिल जाएगा और आपका लुक बिल्कुल शाही लगेगा.

4. वेलवेट दुपट्टा

अगर आप किसी शादी या बड़े फंक्शन में जा रही हैं और अपने लुक में एक रॉयल टच चाहती हैं, तो वेलवेट दुपट्टा बेस्ट रहेगा. इसकी रिच फिनिश और एंब्रॉयडरी इसे खास बनाती है. इसे आप सिल्क या भारी सूट के साथ कैरी कर सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी शानदार दिखेगा.

प्लेन सूट कभी भी बोरिंग नहीं लगेंगे, अगर आप उसके साथ सही दुपट्टा स्टाइल करें. फिर चाहे आपको सिंपल और एलिगेंट लुक चाहिए या कुछ ट्रेडिशनल और रिच, ये दुपट्टे हर मौके के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. तो अगली बार जब भी आप प्लेन सूट पहनें, उसे इन स्टाइलिश दुपट्टों के साथ पेयर करना न भूलें.

यह भी पढ़ें: Kota Doria Saree देंगी आपकी साड़ी लुक को फ्रेश और स्टाइलिश टच, देखें बजट फ्रेंडली ऑप्शन

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi fashion tips in hindi fashion tips for women dupatta styles fancy dupatta designs dupatta for simple suit latest Fashion News in hindi
      
Advertisment