Ready To Wear Saree: साड़ी पहनना नहीं आता या लगता है झंझट? तो ये साड़ी है बेस्ट!

Ready To Wear Saree: साड़ी पहनने का मन है लेकिन झंझट लगता है? तो घबराइए मत, रेडी टू वियर साड़ी आपके लिए एक बेहतरीन और आसान ऑप्शन है.

Ready To Wear Saree: साड़ी पहनने का मन है लेकिन झंझट लगता है? तो घबराइए मत, रेडी टू वियर साड़ी आपके लिए एक बेहतरीन और आसान ऑप्शन है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
top 3 best ready to wear saree design for wedding function and stylish look

Ready To Wear Saree: साड़ी पहनना नहीं आता या लगता है झंझट? तो ये साड़ी है बेस्ट!

Ready To Wear Saree:साड़ी पहनना हर किसी को नहीं आता, लेकिन फिर भी हर महिला साड़ी पहनना पसंद करती है, कई बार ऐसा होता है की इसे सही तरीके से पहनना और स्टाइल करना मुश्किल हो जाता है. इस समस्या का समाधान है रेडी-टू-वियर साड़ी (Ready To Wear Saree). यह साड़ी आसानी से पहनी जा सकती है और आपको स्टाइलिश लुक भी देती है. आइए जानते हैं इसके कुछ खास डिजाइन के बारे में.

Advertisment

फ्रिल डिजाइन वाली साड़ी

अगर आप जल्दी तैयार होना चाहती हैं, तो फ्रिल डिजाइन वाली रेडी-टू-वियर साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है. इसे पहनने में सिर्फ 15 मिनट लगते हैं. इसके साथ मिलने वाला रेडीमेड ब्लाउज आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देता है. आप इसे अपनी पसंद के कलर में चुन सकती हैं और ज्वेलरी के साथ मैच कर सकती हैं. यह साड़ी बाजार में ₹1,500 से ₹2,000 के बीच मिल जाती है. रेट उपर नीचे जगह के हिसाब से हो सकता है ये एक अनुमानित रेट है.

लहंगा स्टाइल रेडी-टू-वियर साड़ी (Lehenga Style Ready to Wear Saree)

अगर आप साड़ी मे लहंगे जैसा लुक चाहती हैं, तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें मैटेलिक कलर चुनें, जो आपको स्टाइलिश लुक देगा. इसके साथ सिंपल और एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज मिलता है. इसे पहनकर आप शादी या पार्टी में अलग दिखेंगी. स्टोन ज्वेलरी और  हेयरस्टाइल के साथ इस अपने लुक को और भी अच्छा बना सकतीं हैं

स्टाइलिश साड़ी

अगर आप कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो स्टाइलिश रेडी-टू-वियर (Ready To Wear Saree) साड़ी जरूर ट्राई करें. इसमें आपको हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज मिलते हैं, जो शादी और खास मौकों के लिए परफेक्ट हैं. अपनी पसंद के रंग की साड़ी लें और उसे खूबसूरत ज्वेलरी के साथ पहनें. यह लुक आपको सबसे अलग दिखाएगा.

रेडी-टू-वियर (Ready -To -Wear Saree)  साड़ी पहनने में आसान होती हैं और देखने में भी बहुत अच्छी लगती हैं. इसे आप पार्टी, शादी या किसी खास मौके पर आसानी से पहन सकती हैं. इस बार रेडी-टू-वियर साड़ी ट्राई करें और सबको अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाएं.

यह भी पढ़ें: मौत वाला गुस्सा! ज्यादा क्रोध गला रहा शरीर का ये अंग, खतरनाक आदत सेहत कर रही बर्बाद

Fashion News fashion news in hindi latest fashion and trends latest fashion tips Ready To Wear Saree
      
Advertisment