/newsnation/media/media_files/2025/02/22/t1uhuvrehwW7GPSJ9XUC.jpg)
Katori Blouse Design: साड़ी के साथ ट्राई करें कटोरी ब्लाउज के ये ट्रेंडी डिजाइन, हर कोई कहेगा- वाह क्या स्टाइल है! Photograph: (Social Media)
Katori Blouse Design: कई बार हम अपने लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करने की सोचते हैं, लेकिन वही पुराने डिजाइनों को दोहराकर रह जाते हैं. खासतौर पर जब बात ब्लाउज की हो, तो ज्यादातर लोग सिंपल या कॉमन स्टाइल ही चुनते हैं. लेकिन क्या हो आप अपने ब्लाउज को इतना स्टाइलिश बनवा लें कि हर कोई बस आपको देखता ही रह जाए? कुछ ऐसे डिजाइन्स हैं, जो ना सिर्फ आपको ट्रेंडी लुक देंगे, बल्कि आपकी साड़ी को भी और ज्यादा खूबसूरत बना देंगे. अगर आप भी अपने पुराने लुक से बोर हो चुकी हैं, तो इन खास ब्लाउज डिजाइनों और फैशन टिप्स को एक बार जरूर ट्राई करें.
1. वी नेकलाइन के साथ कटोरी ब्लाउज
आपको वी नेकलाइन पसंद है, तो इसे कटोरी ब्लाउज के साथ स्टाइल करें. यह डिज़ाइन आपको एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देगा. खासतौर पर यह जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है. अगर आप किसी पार्टी या खास मौके पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो यह डिज़ाइन परफेक्ट रहेगा.
2. कट स्लीव्स कटोरी ब्लाउज
आपको स्लीवलेस या स्टाइलिश स्लीव्स वाले ब्लाउज पसंद हैं, तो कट स्लीव्स कटोरी ब्लाउज जरूर ट्राई करें. यह डिज़ाइन नेट या हल्की साड़ियों के साथ बहुत अच्छा लगता है. इस तरह का ब्लाउज आपको ट्रेंडी और मॉडर्न लुक देगा. इसे आप लहंगे या प्लाज़ो के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
3. सिंपल नेकलाइन कटोरी ब्लाउज
आपको ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना, लेकिन फिर भी थोड़ा स्टाइलिश दिखना है, तो सिंपल नेकलाइन वाला कटोरी ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है. इसे रफल स्लीव्स, लेस या लटकन के साथ और भी सुंदर बनाया जा सकता है. यह डिज़ाइन ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक दोनों के लिए एकदम सही रहेगा.
क्यों ट्राई करें ये ब्लाउज डिज़ाइन?
- ये आपको नया और स्टाइलिश लुक देंगे.
- कटोरी ब्लाउज बॉडी फिटिंग में बेहतरीन लगता है.
- यह हर तरह की साड़ी के साथ आसानी से मैच हो जाता है.
आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं और अपने लुक को नया ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो इन ब्लाउज डिज़ाइनों को जरूर ट्राई करें. इससे आपका स्टाइल भी निखरेगा और आपको एक नया कॉन्फिडेंस भी मिलेगा. तो अगली बार जब ब्लाउज सिलवाने जाएं, तो इनमें से कोई एक डिजाइन चुनकर अपने लुक को और खास बनाएं.
यह भी पढ़ें:शादी के गहनों का दोबारा कैसे करें इस्तेमाल? यहां जानिए आइडिया, बिना पैसे खर्च किए मिलेगा नया लुक