Oily Skin Care Tips In Summer: गर्मी का मौसम आते ही त्वचा से जुड़ी परेशानियां काफी आम हो जाती हैं. लेकिन ऑयली स्किन वालों के लिए गर्मी और भी ज्यादा परेशानी वाली होती हैं. इस मौसम में ज्यादा सीबम यानि ऑयल बनने की वजह से त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है. गर्मी में बढ़ते तापमान की वजह से काफी पसीना आता है, जो इस समस्या को और भी बढ़ा देता है. इसलिए गर्मियों में ऑयली स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. आइए जानते हैं गर्मी के मौसम में ऑयली स्किन की देखभाल के लिए क्या करें?
दिन में फेस वाश दो बार करें
गर्मियों के मौसम में ऑयली त्वचा को दिन में कम से कम दो बार साफ करना चाहिए. इसके बाद इस पर क्लींजर का इस्तेमाल करें. यह आपके त्वचा की गहराई से सफाई करके उसकी गंदगी को हटाता है.
मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो गर्मियों में नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. ज्यादा ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के छिद्रों को बंद कर देगा. इसकी वजह से आपको पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
सनस्क्रीन लगाएं
गर्मी के मौसम में त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना बहुत ज़रूरी होता है. अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप अपने लिए स्किन के लिए नॉन-कॉमेडोजेनिक, ऑयल-फ्री और मैटिफाइंग सनस्क्रीन चुनें. यह चेहरे को चिपचिपा होने से बचाएगा.
टोनर का इस्तेमाल करें
गर्मियों में त्वचा को तरोताजा रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप गुलाब जल के टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे त्वचा के रोमछिद्र टाइट होते हैं.
गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन
Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट
सप्ताह में दो बार स्क्रब करें
ऑयली स्किन वाले लोगों को सप्ताह में दो बार टी ट्री ऑयल युक्त स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे चेहरे से मृत त्वचा हट जाती है और चेहरा खुला रहता है.
Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे
Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.