Advertisment

Women Fashion: गर्मियों में ट्राई करें ये सेक्सी और ट्रेंडिंग ब्रा

आजकल की महिलाएं बोल्ड फैशन को अपनाने से नहीं कतराती हैं, ऐसे में उनके वॉर्डरोब कलेक्शन में हॉल्टर नेक ब्रा का होना लाजिमी है. गर्मी के दिनों में इसे पहनना खासतौर पर पसंद किया जाता है. यह कॉटन, स्पैंडेक्स, पॉलीएमाइड, सैटिन, मेश, नेट, लेस और सिल्क जैसे

author-image
Vineeta Mandal
New Update
fashion tips

Fashion news( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

क्या आप भी उन महिलाओं में से हैं, जो लॉन्जरी को अक्सर बैक ड्रॉवर में रख देती हैं और किसी खास मौके पर ही उन्हें निकालती हैं? अगर हां, तो हम आपको बता दें कि आपको अपनी इस मानसिकता को बदलने की जरूरत है. लॉन्जरी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल एक ऐसी चीज है जिस पर निवेश करने की जरूरत है. वहीं आजकल बाजारों में इतने तरह के ब्रा मौजूद होते है कि आपको समझ ही नहीं आता है कौनसा आपके लिए सही रहेगा. तो आज हम आपको ऐसे ही ट्रेंडिग ब्रा की जानकारी देंगे, जिसे आप मौके के मुताबिक खरीद सकती है.

ये भी पढ़ें: घर के फ्रिज में रखा खीरा है बड़ा फायदेमंद, चुटकी में ला सकता है चेहरे पर चमक

1. स्पोर्ट्स ब्रा

हेल्थ और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स ब्रा का चलन और उसकी मांग आज काफी ज्यादा है. इससे न केवल खुद को काफी हद तक सहज महसूस कराया जा सकता है बल्कि ये दिखने में भी बेहद स्टाइलिश होते हैं. आज के दौर में स्पोर्ट्स ब्रा एक फैशन ट्रेंड बन गया है, जो खेल-कूद, मैराथन में दौड़ लगाना, घुड़सवारी, स्विमिंग जैसी हर गतिविधि के लिए उपयुक्त है. ऐसे में लॉन्जरी के अपने कलेक्शन में स्पोर्ट्स ब्रा को जरूर शामिल करें.

2. सेक्सी बैक डिटेलिंग

पीठ की ओर डिजाइन का चलन आजकल काफी ज्यादा है. ऐसे में इस गर्मी के मौसम में इन सेक्सी पैटर्न को अपनाकर आप खुद को बेहतर ढंग से पेश कर सकती हैं.

3. शेपवेयर

अंर्तवस्त्र में आजकल एक और चीज शामिल है, जो है शेपवेयर. आजकल यह लगभग हर महिला के वॉर्डरोब का एक हिस्सा है. इन्हें खास मौकों के साथ-साथ हर रोज भी पहना जा सकता है. तो, अब बिना देर किए अपने लॉन्जरी के कलेक्शन में कुछ नए फ्लेवर्स जोड़ें और बेहतरीन व अलग हटके लुक के साथ लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करें.

4. हॉल्टर नेक ब्रा

आजकल की महिलाएं बोल्ड फैशन को अपनाने से नहीं कतराती हैं, ऐसे में उनके वॉर्डरोब कलेक्शन में हॉल्टर नेक ब्रा का होना लाजिमी है. गर्मी के दिनों में इसे पहनना खासतौर पर पसंद किया जाता है. यह कॉटन, स्पैंडेक्स, पॉलीएमाइड, सैटिन, मेश, नेट, लेस और सिल्क जैसे कई सारे फ्रैब्रिक्स में उपलब्ध होते हैं. इन्हें सरासर कपड़ों या मेश टॉप के साथ खूबसूरती से पेयर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: पार्टनर को करने जा रहे हैं KISS तो ये 5 नियम जरूर जान लें...नहीं तो प्यार रह जाएगा अधूरा!

5. टाइमलेस लेस लुक

लेसेज हमेशा ही चलन में रहता है, खासकर अगर बात लॉन्जरी की हो, तो इसका ट्रेंड हमेशा से ही बरकरार रहा है. लेसेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी खूबसूरत बनावट से यह न केवल आपको नारीत्व का बेहतर एहसास कराता है, बल्कि पहनने में भी यह काफी आरामदेय होते हैं. यह आपको खूबसूरत दिखाने के साथ-साथ आपको अपने बारे में अच्छा भी महसूस करवाता है जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. लेसेज किसी भी रंग में बेहतर दिखते हैं, लेकिन अगर चुनने की बात आए, तो हल्के या सुगरी पेस्टल कलर में आप इन्हें खरीद सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Lingerie Loungary Fashion tips lifestyle News In Hindi Women fashion Trending Lingerie Fashion News
Advertisment
Advertisment
Advertisment