/newsnation/media/media_files/2025/02/22/VFI3CrikefC8srY4qlXK.jpg)
Street Style Fashion Inspiration
Street Style Fashion Inspiration: स्ट्रीट फैशन कैजुअल पहनावा है, जिनकी खासियत है उनका आरामदायक होना. घरों में पहने जानें वाले कपड़े अब स्ट्रीट स्टाइल फैशन बन गया है. इन दिनों इसमें जंपसूट्स, ढीले ढाले हैरम पैंट्स, शॉर्ट्स, प्लाजो, स्कर्ट और क्रॉप टॉप के अलावा ढीले टॉप्स शामिल हैं, जो लोगों की ख़ास पसंद बनते जा रहे हैं. एक टाइम इन्हें घरों पर ही पहना जाता था लेकिन अब लोग कॉलेज, ऑफिस, फंक्शन में भी इन्हें पहनकर जा रहे हैं. क्योंकि ये कपड़े आरामदायक होते हैं और लोगों को आराम पसंद है. ऐसे में उन्हें आरामदायक कपड़े पसंद आ रहे हैं. इसलिए डिजाइनर्स ने स्ट्रीट वियर को ट्रेंडी बना दिया है.
Street Style Fashion Inspiration के साथ दिखें फैशनेबल
गर्मी का सीजन आ गया है. ऐसे में फैशन स्टाइल में भी बदलाव आने वाला है और स्ट्रीट वियर काफी कंफर्टेबल होते हैं, जिसके चलते गर्मियों में इनकी डिमांड बढ़ गई है. ये अफोर्डेबल हैं और स्टाइलिश भी होते हैं, जिन्हें पहनने के बाद बेहतरीन लुक मिलता है साथ ही इनका फैशन आसानी से खत्म होने वाला भी नहीं है. इन कपड़ों के साथ न्यूड व लाइट मेकअप कॉम्प्लीमेंट करता है. अब टाइट और चटक-मटक वाले कपड़े पहनकर लोग परेशान हो चुके हैं और लोगों का लाइफस्टाइल भी काफी बिजी हो गया है.
1. Anouk Printed Basic Jumpsuit
वेस्ट पर टाई-अप के साथ बेज और ब्लैक कलर का प्रिंटेड जंपसूट राउंड नेक स्टाइल में आता है. इसमें 2 पॉकेट भी मिल रही है. जंपसूट एक ऐसा आउटफिट है, जो अब केवल केजुअल्स के लिए ही नहीं रह गया है बल्कि, अब लड़कियां इसे आउटिंग से लेकर डेट पर भी कैरी करने लगी हैं, जिससे उन्हें परफेक्ट लुक मिलता है. यह आपकी बॉडी शेप पर भी जचेगा.
इसे स्ट्रीट स्टाइल फैशन में एड करके आप क्लासी लुक पा सकती हैं. इसमें आपको कई साइज ऑप्शन मिल जाते हैं. इसे आप अपनी पसंद के अनुसार स्टाइल कर सकती हैं. जंपसूट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है. Street Fashion Style ड्रेस पर किया गया वर्क आपको काफी पसंद आएगा. Anouk Jumpsuit Price: Rs971
2. The Veshti Company Printed Loose Fit Harem Pants
लूज़-फिटिड लेंथ ट्राउज़र, जो एड़ियों पर इकट्ठा होता है, उसे हैरम पैंट्स कहते हैं. यह कट और स्टाइल में इंडियन सलवार की तरह लगता है. मूवमेंट करने वाले लोगों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है. डेली वेयर या कैजुअल वेयर में अपने लुक को कूल बनाना चाहते हैं तो सुपरकूल रहेगा.
इसका पैटर्न ऐसा है कि आप गर्मियों में आरामदायक फील करेंगे. स्ट्रांग फैब्रिक होने की वजह से यह न तो जल्दी फटेगा और न ही इसकी क्वालिटी ख़राब होगी. इसे पहनकर काफी आराम मिलता है और आपको ट्रेंडी लुक भी मिलता है. The Veshti Company Price: Rs1980
3. 9rasa Cotton Oversized Loose Fit Shirt Style Top
फैशन हमेशा बदलता रहता है और रीपीट होता है. आजकल ओवरसाइज्ड टॉप और पैंट ट्रेंड का हिस्सा है. ऐसे में आप इस टॉप का चुनाव कर सकती हैं. इसमें आपको अपना फिटिंग साइज भी मिल जाएगा. टॉप में आपका बोल्ड ऐंड ब्यूटीफुल लुक उभरकर सामने आता है. किसी भी सीजन में आउटडोर प्लेस के लिए बिल्कुल पर्फेक्ट है.
किसी खास मौके पर पहनने के लिए भी इन्हें अपने वार्डरोब में रख सकती हैं. हाई हील्स और लाइट मेकअप के साथ ये आपकी खूबसूरती को निखारती है. यूज़र्स ने भी इसे अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. आप इसे आसानी से पहन सकती हैं. 9rasa Top Price: Rs892
4. Urbano Plus Men Loose Fit Jeans
स्टाइलिश और मॉडर्न डिज़ाइन वाली जींस को अल्टीमेट कंफर्ट और बेहतर स्टाइल की वजह से काफी पसंद किया जाता है. इसे पहनकर आपका लुक न्यू नजर आएगा. हाई क्वालिटी वाले फैब्रिक से बनी जींस ब्रीदेबल भी है, जिससे ज्यादा
फैशन और क्वालिटी दोनों के मामले में इन्हें काफी पसंद किया जा और इसका फैब्रिक डिजाइन आपको पूरे दिन आरामदायक एक्सपीरियंस देता है. अपने लुक को क्लासिक और ट्रेडी बनाने के लिए Street Fashion Style बेस्ट ऑप्शन है. Urbano Jeans Price: Rs1187
5. Tokyo Talkies Printed Halter Neck Maxi Dress
फ्लेयर्ड हेम के साथ पैस्ले प्रिंट ड्रेस को पहनकर आपको रिलैक्स्ड फिट मिलता है. इसे आप हील्स और एक्सेसरीज़ के साथ पेअर कर सकती हैं. यह आज-कल काफी ट्रेंड में है. अगर आप भी कंफर्टेबल दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है.
इसके साथ हल्का मेकअप करके आपकी सुंदरता में चार चाँद लग जायेंगे. इसे घर पर ही मशीन वॉश किया जा सकता है. सॉफ्ट मटेरियल से बनी ड्रेस की कीमत भी एकदम किफायती है. Tokyo Talkies Dress Price: Rs517
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।