Earthquake Today: फिलीपींस में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता
पूर्व पीएम पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर राजनाथ सिंह, खड़गे ने दी श्रद्धांजलि
US: 'कनाडा के साथ सभी ट्रेड टॉक्स खत्म', जानें डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला
12 ज्योतिर्लिंग में किसका किस राशि से है संबंध, जानें अपनी राशि के शिवलिंग के बारे में
AUS vs WI: पहले ट्रेविस हेड ने बल्ले से धोया, फिर हेजलवुड ने गेंद से ढाया कहर, ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को विशाल अंतर से रौंदा
सचिन तेंदुलकर ने 18 साल पहले अपने नाम की थी ऐतिहासिक उपलब्धि
Breaking News: यूपी के कानपुर में महंत के साथ अभद्रता के बाद बवाल, दारोगा सस्पेंड
Weather Update: कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश और बाढ़ का कहर, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल
Vaibhav Suryavanshi: उम्र महज 14 साल, लेकिन कारनामे बड़े-बड़े, वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और यादगार पारी

Beginners Makeup Tips: परफेक्ट मेकअप करने के आसान टिप्स, जो आपके लुक को बनाएंगे ग्लैमरस

Beginners Makeup Tips: मौजूदा समय में खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता और इसके लिए सबसे आसान तरीका है मेकअप, लेकिन मेकअप के सही स्टेप्स जानना भी जरूरी है. आप भी अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो ये आसान गाइड आपके काम आएगी.

Beginners Makeup Tips: मौजूदा समय में खूबसूरत दिखना कौन नहीं चाहता और इसके लिए सबसे आसान तरीका है मेकअप, लेकिन मेकअप के सही स्टेप्स जानना भी जरूरी है. आप भी अपने लुक को ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो ये आसान गाइड आपके काम आएगी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
step by step perfect makeup tips for flawless and glamorous look Fashion news hindi

Photograph: (Social Media)

Beginners Makeup Tips: हर लड़की चाहती है कि वो खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिखे और इसके लिए मेकअप सबसे आसान तरीका है. लेकिन अगर सही स्टेप्स फॉलो न किए जाएं, तो मेकअप बिगड़ भी सकता है. अगर आप भी सोचती हैं कि कैसे अपने मेकअप को प्रोफेशनल टच दें, तो यह गाइड आपके लिए परफेक्ट है. आइए जानते हैं आसान स्टेप्स और फैशन टिप्स जो आपके लुक को बनाएंगे एकदम ग्लैमरस.

Advertisment

मेकअप टिप्स स्टेप बाय स्टेप

1. मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से धोना बहुत जरूरी है. फेसवॉश या क्लींजर से चेहरा धो लें और टॉवल से हल्के हाथों से पोछें. इससे आपकी स्किन फ्रेश दिखेगी और मेकअप अच्छी तरह सेट होगा.

2. चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर चुनें, और अगर स्किन ड्राई है तो हाइड्रेटिंग क्रीम लगाएं.

3.अगर आपको मेकअप लंबे समय तक टिकाना है तो प्राइमर लगाना न भूलें. यह आपके चेहरे को स्मूद लुक देगा और मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा.

4. फाउंडेशन लगाते समय ध्यान रखें कि वह आपके स्किन टोन से मैच करता हो. इसे ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से अच्छे से ब्लेंड करें ताकि यह फ्लॉलेस दिखे.

5. अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं या चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे हैं, तो कंसीलर लगाकर उन्हें छुपा सकती हैं. इसे हल्के हाथों से टैप करें और अच्छी तरह ब्लेंड करें.

6. फाउंडेशन और कंसीलर को सेट करने के लिए फेस पाउडर या कॉम्पैक्ट लगाएं. इससे आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा और चेहरा ऑयली नहीं लगेगा.

7. आईशैडो, काजल और मस्कारा आपकी आंखों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं. अपनी ड्रेस और लुक के हिसाब से आईशैडो चुनें और फिर काजल व मस्कारा लगाएं. अगर आपको शार्प लुक चाहिए तो आईलाइनर लगाना न भूलें.

8. गालों पर हल्का ब्लश लगाने से आपका चेहरा फ्रेश और खूबसूरत लगेगा. वहीं, हाईलाइटर लगाने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा, जो आपको इंस्टेंट ग्लैमरस लुक देगा.

9.  होंठों मेंअपने आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक चुनें और इसे लिप लाइनर से आउटलाइन करें. अगर सॉफ्ट लुक चाहिए तो न्यूड शेड या लिप ग्लॉस लगा सकती हैं.

अगली बार जब भी मेकअप करें, इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें और अपने लुक को बनाए परफेक्ट.

Sunglasses Fashion Tips: शानदार लुक के लिए चेहरे के अनुसार ऐसे करें चश्मे का चुनाव

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इिसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

 

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi Beginners Makeup Tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies
      
Advertisment