/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/25/rice-flour-beauty-tips-43.jpg)
Skin Care Tips
Skin Care Tips: गर्मी का मौसम अपने साथ तेज धूप, उमस, गर्म हवाएं और त्वचा का बेजान होना लेकर आती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि गर्मियों में सिर्फ ऑयली स्किन वालों को ही परेशानी होती है, लेकिन सच तो यह है कि ऑयली स्किन वालों को भी इस मौसम में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गर्मी के मौसम में शरीर में नमी की कमी, ज्यादा पसीना आना और बार-बार चेहरे को धोने से त्वचा बेजान और खुरदुरी लगने लगती है.ऐसे में त्वचा को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाए रखना बहुत जरूरी है. आइए इस लेख में हम आपको बताते हैं कि गर्मी के मौसम में अपनी त्वचा को रूखापन से कैसे बचाएं.
गर्मियों में ड्राई स्किन से बचने के अपनाएं ये घरेलू उपाय-
नारियल तेल से मसाज करें
नारियल के तेल में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन में गहराई से नमी प्रदान करते हैं. त्वचा को नरम और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए इसे रोजाना नहाने से पहले चेहरे और शरीर पर लगाएं. रात को सोने से पहले चेहरे और शरीर पर नारियल तेल और हाथों से मालिश करें. सुबह फेस वॉश से चेहरा साफ कर लें.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
एलोवेरा त्वचा की खूबसूरती बनाए रखने में कारगर साबित होता है. यह त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है और धूप से होने वाली सनबर्न और ड्राईनेस को भी दूर करता है. इसके लिए एलोवेरा की एक ताजा पत्ती लें और उसे त्वचा पर 20 मिनट तक लगाएं. बाद में ठंडे पानी से धो लें. नियमित ऐसा करने से आपकी त्वचा हाइड्रेट और ग्लोइंग बनी रहेगी.
Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान
How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम
दही और बेसन का फेस पैक का इस्तेमाल करें
गर्मी के मौसम में दही त्वचा को हाइड्रेट कर उसे मुलायम और चमकदार बनाता है. वहीं बेसन त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे फ्रेश लुक देता है. इसके लिए आपको दही और बेसन का फेस पैक बनाकर चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाएं बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए साफ पानी से धो लें. ऐसा एक सप्ताह करने से आपको परिणाम दिखने लगेगा.
Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.