Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन पर दही लगाने से हो सकते हैं ये फायदे और नुकसान

Skin Care Tips: गर्मियों में त्वचा में नमी बनाएं रखना जरूरी होता है. वरना आपकी स्किन बेजान और रूखा होने लगती है. इसके लिए आप लेख में बताए गई चीज का इस्तेमाल कर स्किन को बेजान और रूखा होने से बचा सकती हैं.

Skin Care Tips: गर्मियों में त्वचा में नमी बनाएं रखना जरूरी होता है. वरना आपकी स्किन बेजान और रूखा होने लगती है. इसके लिए आप लेख में बताए गई चीज का इस्तेमाल कर स्किन को बेजान और रूखा होने से बचा सकती हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ss

  skin care tips

Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है. ज्यादातर लोग इस मौसम में त्वचा का ख्याल रखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट और घरेलू नुस्खे अपनाते हैं जैसे चेहरे पर गुलाब जल, शहद, बेसन इत्यादि चीजों शामिल हैं. वहीं कई लोग गर्मी के मौसम में दही का इस्तेमाल त्वचा और बालों की देखभाल के लिए भी करते हैं. 

Advertisment

दही में कैल्शियम, विटामिन बी12, प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स जैसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं. जहां दही के इस्तेमाल के कुछ फ़ायदे हैं, वहीं इसके नुकसान भी हैं. आइए जानते हैं गर्मियों के मौसम में चेहरे पर दही लगाने के फायदे और नुकसान के बारे में...

ये हैं दही लगाने के फायदे-

स्किन से दाग-धब्बों को दूरता है

दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने में मददगार साबित हो सकता है. दही त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर कर उसे निखारने में मदद कर सकता है.

झुर्रियों को कम करता है

दही में लैक्टिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा से छोटे रेखाओं और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं. इससे त्वचा में चमक आती है. साथ ही दही में विटामिन बी12 भी होता है, जो त्वचा में चमक लाने में मदद करता है. दही में ठंडक देने वाले गुण पाए जाते हैं, जो गर्मियों में सनबर्न को रोकने और त्वचा को ठंडक प्रदान करने में मदद कर सकता है.

ये हैं दही लगाने के नुकसान-

एलर्जी की समस्या हो सकती है

गर्मी के मौसम में संवेदनशील त्वचा या कुछ लोगों को दही के इस्तेमाल से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर रैशेज या जलन हो सकती है. अगर किसी को दही से एलर्जी नहीं है तो उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

Baba Ramdev Tips: बाबा रामदेव के बताए इन टिप्स को करें फॉलो, पाचन समेत इन समस्याओं का मिलेगा समाधान

How to Lose Weight : जिम के लिए समय नहीं है, तो सुबह उठकर पीएं ये ड्रिंक, वजन होगा कम

खुजली या रेडनेस हो सकती है

दही में थोड़ी मात्रा में अम्लीय पदार्थ होता है. जिसे स्किन पर लगाने से जलन, खुजली और रेडनेस जैसी समस्या हो सकती है. ऐसे में सेंसिटिव स्किन वालों को इसका इस्तेमाल सावधानी से करना जरूरी है

Tanning Remove Tips: गर्मियों में टैनिंग को दूर करने के लिए इन तरीकों से करें नींबू का इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

Relationships Tips : शादी के बाद पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में दरार डाल देती हैं आदतें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

skin care tips for young skin Fashion News Skin care tips skin care tips for sun tan skin care tips in hindi skin care tips in holi curd benefits Curd Benefits And Side Effects curd benefits for health skin care tips for summer daily skin care tips
      
Advertisment