Skin Care Tips: गर्मियों में चेहरे के दाग-धब्बों से हैं परेशान? रोज वाटर में मिलाकर लगाएं ये चीजें

Skin Care Tips: गुलाब जल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद बताया जाता है. यह त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. गुलाब जल कुछ चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे मिटाने में मदद मिलती है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ee

Skin Care Tips

Skin Care Tips: गर्मियों के मौसम में चेहरे पर दाग-धब्बे होने से अक्सर त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं. इससे न सिर्फ हमारे त्वचा पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि आत्मविश्वास भी प्रभावित होता है. ऐसे में हमें इसका समय-समय पर उपचार करना जरूरी होता है. अगर आप भी अपने चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं तो गुलाब जल में इन चीजों को मिलाकर इस्तेमाल करने से इन समस्या से राहत पा सकते हैं...

Advertisment

नीम का पेस्ट और गुलाब जल का इस्तेमाल

नीम का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए बेहद फायदेमंद है. नीम में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. इसके लिए नीम के पेस्ट में गुलाब जल की दो बूंदें डालकर चेहरे के दाग-धब्बों पर 20-25 मिनट तक लगा छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

हल्दी और गुलाब जल का इस्तेमाल

हल्दी का उपयोग स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो त्वचा को अंदर से स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. हल्दी त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में कारगर है, इसे गुलाब जल में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे दाग-धब्बों पर 20-25 मिनट तक लगा रहने दें. फिर पानी से साफ कर लें.

गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन

Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी स्किन के लिए बेहद कारगर है. यह त्वचा को गहराई से साफ करने और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करती है. अगर आप मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाते हैं, तो यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है. इसके लिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे दाग-धब्बों पर 15-20 मिनट तक लगा रहने दें. फिर पानी से धो लें.

Shopping Tips: ऑनलाइन खरीदने जा रही मेकअप प्रोडक्ट्स तो इन चीजों का रखें ख्याल, वरना बर्बाद हो सकते हैं आपके पैसे

Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

fashion news in hindi Skin care tips skin care tips in holi Fashion News daily skin care tips skin care tips in hindi Fashion News 2025
      
Advertisment