/newsnation/media/media_files/2025/03/09/c5Q5dhcwh2CWgZOaT1sq.jpg)
Holi Skin Care Tips
Holi Skin Care Tips: होली के त्योहार पर लोग जमकर अबीर-गुलाल उड़ाते हैं. कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो गाढ़े रंगों से होली खेलते हैं और ढेर सारा रंग चेहरे पर लगा देते हैं. लेकिन केमिकल वाले इन रंगों को त्वचा पर लगाने से रैशेज, खुजली, दाने आदि जैसी समस्याएं हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप भी होली खेलने के बाद स्किन एलर्जी का सामना कर रहे हैं तो इससे बचने के लिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकते हैं...
मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगाएं
होली पर केमिकल वाले रंगों से खराब हुई त्वचा को ठीक करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल, शहद, चंदन पाउडर और दही का पेस्ट लगा सकते हैं. ये चीजें आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं. इस पेस्ट को हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से स्किन एलर्जी की समस्या दूर हो सकती है.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
अगर होली के रंग की वजह से आपके चेहरे पर जलन हो रही है तो चेहरा साफ करने के बाद एलोवेरा जेल लगाएं. इससे आपको तुरंत राहत मिल सकता है. आप एलोवेरा जेल को शहद और गुलाब जल के साथ भी लगा सकते हैं. एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ संक्रमण और चकत्तों से राहत दिलाने में मदद करते हैं.
गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स, ग्लोइंग बनी रहेगी स्किन
Shopping Tips: शॉपिंग के दौरान इन चीजों का रखें ध्यान, वरना बिगाड़ सकता है पूरा बजट
नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें
होली के रंगों से त्वचा पर होने वाली जलन, चकत्ते और फुंसियों से राहत पाने के लिए आप नीम के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लगाएं. आप इसमें मुल्तानी मिट्टी भी मिला सकते हैं. इससे न केवल आपको जलन से राहत मिलेगी बल्कि रैशेज और फुंसियां ​​भी कम होंगी.
Skin Care Tips: कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए नियमित डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.