/newsnation/media/media_files/2025/04/08/ytBNEA7HGsK5L4gfAD3y.jpg)
Sequin Saree Designs
Sequin Saree Designs: साउथ फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को उनकी खूबसूरती की वजह से नेशनल क्रश माना जाता है. उनके पहनने ओढ़ने का ढंग सभी को काफी पसंद आता है. रश्मिका अपने सिंपल लुक और स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं. क्या आपने इस बात पर गौर किया है कि रश्मिका का ड्रेसिंग सेंस सिंपल और एलिगेंट होने के साथ ही आरामदायक लुक देने वाला होता है, इसलिए उनका फैशन सबसे अलग होता है. रश्मिका का साड़ियों को लेकर अलग ही लगाव देखने को मिलता है. ऐसे में उनसे इंस्पिरेशन लेकर आप सीक्विन साड़ी ट्राय कर सकती हैं.
यहां देखें सेक्विन साड़ी के लेटेस्ट डिज़ाइन
बोल्ड और फेमिनिन स्टाइल पाना है? तो आप इन सीक्विन वर्क वाली साड़ी को ट्राय कर सकती हैं, जिससे आपको अलग ही लुक मिलेगा. इनके साथ आप मिनिमल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं, जिससे परफेक्ट मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक मिलेगा. ये साड़ी आपकी खूबसूरती को काफी ज्यादा बढ़ा देंगी, जिससे आप ग्लैमरस, एलिगेंट और परफेक्ट लगेंगी. साड़ी स्किन पर चुभेंगी नहीं साथ ही सॉफ्ट और आरामदायक रहेंगी, तो आप Sequin Saree Designs को देख सकती हैं.
1. Ethnielle सीक्विन्ड साड़ी
ब्राउन और गोल्ड टोन्ड साड़ी को पहनकर आपका लुक भी Rashmika Mandanna जैसा बेहद ग्लैमरस लगेगा. लुक को पूरा करने के लिए आप खूबसूरत मेकअप भी कर सकती हैं साथ ही नेक पीस और झुमके कैरी कर सकती हैं. नेट की इस साड़ी में बेहद ही खूबसूरत वर्क किया गया है. जो साड़ी को ख़ास बनाता है. इसके साथ ब्लाउज पीस भी दिया गया है, जिसे आपको खुद स्टिच कराना होता है. आप इस साड़ी के साथ बालों को खुला रख सकती हैं और हील्स को स्टाइल कर सकती हैं. प्रीमियम क्वालिटी के फैब्रिक से बनी साड़ी काफी ज्यादा सॉफ्ट और पहनने में कंफर्टेबल है. साड़ी पर किया गया सीक्वेंस वर्क पहनने पर चुभेगा नहीं और आपको अच्छा एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
2. Kalista सीक्विन्ड ऑर्गेंज़ा साड़ी
गनमेटल-टोन्ड और गोल्ड-टोन्ड साड़ी के बॉर्डर पर डिज़ाइनर वर्क किया गया है. इस Sequence Saree Party Wear को आप मैचिंग की ज्वेलरी के साथ वेयर करके परफेक्ट लुक पा सकती हैं. इसका पैटर्न और कलर आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है. साड़ी को पहनकर आपको कमाल का कंफर्ट मिलता है, क्योंकि यह काफी ज्यादा सॉफ्ट है. इस साड़ी पर किया गया सेक्विन वर्क आपको काफी पसंद आएगा. साड़ी को लम्बे समय तक नए जैसी बनाएं रखने के लिए ड्राई क्लीन की सलाह दी जाती है. साड़ी के साथ में में मैचिंग का ब्लाउज पीस भी आ रहा है. इसे किसी को गिफ्ट करने के लिए भी लिया जा सकता है.
3. Tikhi Imli सीक्विनड साटन साड़ी
हरे और सुनहरे रंग की साड़ी को पहनकर आपको गॉर्जियस लुक मिलता है और इस पर लाइटवेट वर्क है, जिससे कैरी करने में भी आसानी होती है. सॉफ्ट और आरामदायक साड़ी मल्टीपल कलर ऑप्शन में मौजूद हैं. इसकी फिनिशिंग भी आपको काफी पसंद आने वाली है. Rashmika Mandanna Sequin Saree Look की तरह ही इस साड़ी का लुक है, जिससे इसे पहनकर आपको अट्रैक्टिव लुक मिलेगा और हर कोई आपकी तारीफ़ करेगा. बेहतर केयर के लिए साड़ी को ड्राई क्लीन करने की सलाह दी जाती है. बढ़िया और लेटेस्ट डिज़ाइन वाली साड़ी किसी भी फंक्शन या ख़ास ऑकेजन में पहनने के लिए परफेक्ट रहेगी. इसे आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
4. Mitera सीक्विन्ड प्योर शिफॉन साड़ी
इस प्योर शिफॉन साड़ी में सीक्विन्ड वर्क किया गया है. 5.5 मीटर की साड़ी के साथ मैचिंग का ब्लाउज पीस भी दिया जा रहा है. इस खूबसूरत साड़ी को स्टाइल करके आपको पूरा आराम मिलेगा. मनमोह लेने वाले डिज़ाइन के साथ आ रही इस साड़ी को आप किसी भी खास अवसर पर पहनकर अपनी सुंदरता को कई गुना बढ़ा सकती हैं, जिससे हर कोई आपके लुक की तारीफ़ करेगा. इसकी प्लेट्स को भी आसानी से बनाया जा सकता है. साड़ी काफी लाइटवेट में आती है और इसका फेब्रिक स्किन पर एकदम सॉफ्ट रहता है, जिससे आप इसे पूरा दिन पहन सकती हैं. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है.
5. HERE&NOW फ्लोरल सेक्विन्ड पॉली जॉर्जेट साड़ी
यह खूबसूरत ब्लैक जॉर्जेट साड़ी स्टाइल और आराम का परफेक्ट कॉम्बिनशन है. इसके साथ आ रहा ब्लाउज पीस आपके स्टाइल दोगुना बेहतर बना देगा. मैचिंग एक्सेसरीज के साथ इसे स्टाइल कर आप ग्लैमर लुक पा सकती हैं. यह Sequence Saree Party Wear एथनिक वार्डरोब के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इसकी देखभाल करने के लिए ड्राई क्लीन करना बेहतर रहेगा, जिससे इसकी क्वालिटी बरकरार रहेगी. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है. साड़ी को, पार्टी, शादी, या कोई और इवेंट के दौरान आप पहनकर जा सकती हैं.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।