/newsnation/media/media_files/2025/03/05/T2rvgKGqeGmYOb9DsAcH.jpg)
Ramadan Dress Up Ideas
Ramadan Dress Up Ideas: कहा जाता है कि रमज़ान का महीना बहुत ही बरकतों वाला होता है. इस महीने हर मुसलमान शिद्दत से अल्लाह की इबादत करता है और रोज़े भी रखता है. ऐसा माना जाता है कि रमजान के महीने में अल्लाह की खूब रहमत बरसती है, जिसके चलते इस महीने को काफी ख़ास माना जाता है. रमजान के महीने में महिलाओं को खासकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनने का शौक होता है. ऐसे में यहां हम आपके लिए अनारकली सूट का कलेक्शन लेकर आएं हैं.
ये सूट हर मौके पर आपको स्टाइलिश और आकर्षक बनाने का काम करते हैं. इन्हें पहनकर आपकी पर्सनैलिटी सभी को अट्रैक्ट करती है और हर किसी की निगाह आप पर आकर ही टिक जाती है. इन पर लाइट ज्वेलरी और हल्का मेकअप करके आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं. इन सूट के फैब्रिक की क्वालिटी काफी बढ़िया है, जिससे इन्हें कई बार वॉश करने पर भी ये लंबे टाइम तक नए जैसे बने रहते हैं.
Holi Fashion 2025: होली पर इस बार पहनें न्यू डिजाइंस लिनेन साड़ी, रंगों की तरह खिल उठेंगी आप
Ramadan Dress Up Ideas: इन अमारकाली सूट को पहनकर मिलेगा खूबसूरत लुक
अनारकली सूट तो हमेशा ही एवरग्रीन फैशन में रहते हैं मगर इसमें रोज कोई न कोई नया ट्रेंड देखने को मिलता ही रहता है. ऐसे में यहां ट्रेंडी अनारकली सूट के बारे में बताया जा रहा है. इन्हें आपका पहनकर लुक काफी फैशनेबल दिखेगा, तो जल्दी से देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.
Shree Ramkrishna Fab Anarkali Kurta With Dupatta
हाई स्लिट स्टाइल के साथ आ रहे अनारकली कुर्ता पर थ्रेड वर्क किया गया है. इसके साथ दुपट्टा भी मिल रहा है. इसके साथ लाइट जूलरी और हाई हील्स पहनने के साथ न्यूड मेकअप करने से आपकी सुंदरता काफी बढ़ जाएगी. इसमें और भी कलर शेड्स मिल रहे हैं. इसे क्लीन कराने के लिए ड्राई क्लीन कराया जा सकता है. इसका फैब्रिक आपको कूल और कंफर्ट में रखता है साथ ही ग्रेसफुल और एलिट लुक देता है. यह आपको हर फिटिंग साइज में मिल रही है. रमजान के दौरान या इसे ईद पर पहना जा सकता है. इससे एथनिक के साथ-साथ रिच मॉडर्न लुक मिलता है.
KALINI Ethnic Motifs Yoke Design Anarkali Kurta With Dupatta
अनारकली कुर्ता प्रीमियम फैब्रिक मटेरियल से बना है जो सॉफ्ट और लाइटवेट होता है. इसमें सूट एंकल लेंथ का दिया हुआ है. वहीं, इसमें 3/4 स्लीव्स भी मिल रही हैं. इस रमजान अगर आप अपने एथनिक कलेक्शन को एक बेहतरीन अपग्रेड देना चाहती हैं, तो यह बेस्ट ऑप्शन है. इसके दुपट्टे पर भी आपको बेहतरीन वर्क देखने को मिलता है, जो आपको काफी पसंद आएगा. इसे पहनकर आपकी खूबसूरती खिलकर उभरती है और लोगों की नजर आप पर ही टिकी रहती है. इसका राउंड नेक डिजाइन आपको स्लिम लुक देता है.
Sangria Anarkali Kurta With Palazzos
बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव ड्रेस गर्मियों के सीजन और ऑकेजन पर पहनने के लिए बेस्ट है. इसमें साइज के अलग-अलग ऑप्शन भी मिलते हैं, जिससे रेगुलर फिटिंग मिल जाती है. प्योर ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है. यह देखने में काफी एलिगेंट और सुंदर लगता है. सॉफ्ट और लाइटवेट सूट सेट दिखने में जितना स्टाइलिश है, पहनने में भी उतना ही आरामदायक है. ईद पर इसे पहनकर आप काफी खूबसूरत लगेंगी. इसमें आ रहे घेरे आपके आपके लुक को कंप्लीट बनाते हैं. इसे पहनकर आप ग्लैमरस लुक पा सकती हैं.
Stylum Anarkali Kurta & Sharara With Dupatta
अगर आप यूनिक स्टाइल में ही सजना चाहती हैं, तो यह कुर्ता सेट आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा. कुर्ता सेट रेगुलर फिटिंग में हर साइज ऑप्शन में अवेलेबल है. इसे पहनकर न आपको अनकंफर्टेबल फील होगा और न ही आपको गर्मी लगेगी साथ ही आपका लुक सभी को सूदिंग और एलिगेंट लगेगा. सोबर कलर में आ रहा कुर्ता सेट का सुपर कंफर्टेबल डिजाइन आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगा. आप इसे ईद के अलावा भी किसी खास मौके पर पहनकर अपना स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं. इसे आप आसानी से पूरा दिन पहन सकती हैं.
DIVASTRI Anarkali Kurta with Palazzos & Dupatta
ईद वियर के तौर पर यह एक शानदार आउटफिट है, जो रेगुलर स्टाइल में आता है. नी-लेंथ वाला सूट वी-नेक स्टाइल में आता है. इस सूट का मटीरियल, डिजाइन और कलर एकदम बेस्ट है. इसके साथ लाइट ज्वेलरी पहनकर और हल्का मेकअप करके आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं. सूट सेट आपको पूरी तरह स्टिच्ड मिलता है, जिससे सिलवाने की जरुरत नहीं होती है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी सूट सेट परफेक्ट ऑप्शन है. इसे क्लीन करने के लिए मशीन वॉश किया जा सकता है. सूट सेट की क्वालिटी लंबे टाइम तक नए जैसी बनी रहती है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।