Holi Fashion 2025: होली पर इस बार पहनें न्यू डिजाइंस लिनेन साड़ी, रंगों की तरह खिल उठेंगी आप

Holi Fashion 2025: आप भी होली के लिए एक बेहतर आउटफिट की तलाश कर रही हैं, तो लिनेन साड़ी के ये खूबसूरत डिज़ाइन आपको काफी पसंद आने वाले हैं.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025

Holi Fashion 2025: होली का महीना आ चुका है. ऐसे में अगर आप भी होली के लिए एक बेहतर आउटफिट की तलाश कर रही हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आउटफिट आइडियाज जो आपको परफेक्ट लुक देंगे. इन आउटफिट में लिनेन साड़ी के खूबसूरत डिज़ाइन शामिल हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये साड़ी महिलाओं की खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देती हैं. ट्रेडिशनल के साथ ही अगर आप मॉडर्न लुक पाना चाहती हैं, तो ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन हैं. 

Advertisment

बता दें कि लिनेन साड़ी फ्लैक फाइबर से बनी होती है और आप इन्हें रोजाना भी पहन सकती हैं, क्योंकि ये लाइट वेट होती हैं. ये 
साड़ी ब्रीदेबल भी होती हैं, जिससे आपको आरामदायक महसूस होता है. लिनेन साड़ी इको-फ्रेंडली और सस्टेनेबल फैब्रिक है यानी, इससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता है. 

Holi Fashion 2025: यहां देखें लिनेन साड़ी के लेटेस्ट डिज़ाइन

फ्री साइज वाली साड़ी अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस के साथ आती हैं, जिसे आप अपनी फिटिंग के मुताबिक सिलवा सकती हैं. साड़ी के और भी कलर शेड्स मिल रहे हैं. महिलाओं व लड‍़कियों, दोनों पर ही साड़ी खूब जचेंगी. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन हैं. ये फॉर्मल, कैजुअल, वर्क और इवनिंग वियर के तौर पर भी बेस्ट रहेंगी. लेटेस्ट फैशन वाली साड़ी को यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है. 

Sangria Floral Printed Linen Saree

Sangria Floral Printed Linen Saree

पीच कलर में आ रही इस साड़ी का फ्लोरल प्रिंट है साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर जरी का काम किया गया है. साड़ी के साथ ब्लाउज पीस आता है, जिसे आप अपने हिसाब से सिलवा सकती हैं. होली पर आप इस साड़ी को पहन सकती हैं. हल्की और मुलायम साड़ी ट्रेडिशनल लुक के लिए एकदम सही रहेगी. अच्छे फैशन और स्टाइलिश लुक के लिए आप इसे डेली वियर के तौर पर भी पहन सकती हैं. कंफर्ट और रिलैक्स फील कराने वाली साड़ी को केवल ड्राई क्लीन कराने की सलाह दी जाती है.

Mitera Floral Zari Saree

Mitera Floral Zari Saree

फ्री साइज वाली साड़ी सॉफ्ट फिनिशिंग के साथ आ रही है और इसे पूरा दिन पहनने पर भी आप कम्फर्ट फील कर सकती हैं. साड़ी Holi 2025 में पहनने के अलावा फॉर्मल, कैजुअल, वर्क और इवनिंग वियर के तौर पर भी बेस्ट रहेगी. फैशनेबल और आकर्षक लुक में आ रही इस साड़ी को गिफ्टिंग के लिए भी लिया जा सकता है. डिजाइनर साड़ी अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस के साथ आती है, जिसे आप अपनी फिटिंग के मुताबिक सिलवा सकती हैं. इस साड़ी में और भी कलर शेड्स आ रहे हैं, जो काफी प्यारे हैं. इसे ड्राई क्लीन कराकर लंबे समय तक मेंटेन किया जा सकता है.

Anouk Floral Linen Blend Saree

Anouk Floral Linen Blend Saree

इस साड़ी को पहनकर आपको एथनिक लुक के साथ ट्रेडिशनल टच भी मिलेगा. साड़ी पर किया गया खूबसूरत वर्क इसे ख़ास बनाता है. इसमें आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाते हैं. होली पार्टी में आप इस साड़ी को पहनकर सबसे अलग दिखेंगी और हर कोई आपकी सुंदरता को निहारता रहेगा. साड़ी दिखने में जितनी एलिगेंट है, पहनने में उतनी ही आरामदायक है. साड़ी की साफ-सफाई करने के लिए इसे ड्राई क्लीन कराया जा सकता है. हाई क्‍वालिटी फैब्रिक से बनी साड़ी को होली के अलावा किसी भी फंक्शन में पहना जा सकता है.
 

RACHNA Ethnic Motifs Ready to Wear Saree

RACHNA Ethnic Motifs Ready to Wear Saree

इस खूबसूरत साड़ी को होली में पहनने के बाद दोबारा भी वियर किया जा सकता है. इसका पैटर्न आपको देखते ही पसंद आ जायेगा. यह साड़ी पार्टी, फेस्टिवल, वेडिंग या ट्रेडिशनल वेयर में पहनने के लिए परफेक्ट रहेगी. साड़ी के और भी कलर शेड्स मिल रहे हैं. महिलाओं व लड‍़कियों, दोनों पर ही साड़ी खूब जचेगी और आपकी खूबसूरती और स्टाइल में चार चांद लगा देगी. बजट फ्रेंडली साड़ी को आप आसानी से वियर कर सकती हैं और इसे कैरी करना भी काफी आसान रहता है. आप इसे फॉर्मल ऑकेजन पर भी पहन सकती हैं. 

Ariya Prints Floral Printed Woven Design Zardozi Saree

Ariya Prints Floral Printed Woven Design Zardozi Saree

साड़ी का फ्लोरल प्रिंट इसे काफी खूबसूरत बनाता है. यह स्किन पर एकदम जेंटल रहती है. इस साड़ी को आप होली के अलावा रेगुलर वियर के साथ ही साथ कैजुअल और पार्टी वेयर ओकेजन के लिए भी ले सकती हैं. इस साड़ी के साथ आपको अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस भी मिल रहा है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार सिलवा सकती हैं. इसमें कई खूबसूरत कलर और प्रिंट की रेंज भी मिल रही है. ट्रेडिशनल एथनिक इंडियन वेयर के लिए यह साड़ी बढ़िया चॉइस हो सकती है और इसे क्लीन करने के लिए मशीन वॉश कर सकती हैं. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है। 

Fashion tips Fashion News fashion trends fashion trends in hindi holi fashion news in hindi फैशन न्यूज़ Linen Saree Designs Linen Saree फैशन टिप्स Holi 2025 fashion tips in hindi Trending Fashion Tips Holi Fashion 2025
      
Advertisment