/newsnation/media/media_files/2025/02/27/YWsFN1oFoHNgUGk8i9UL.png)
Printed Jodhpuri Suits Photograph: (myntra.com)
Printed Jodhpuri Suits: लड़कों के पास कपड़ों के काफी सीमित ऑप्शंस होते है. इसलिए वो कई बार शादी हो या ऑफिस पार्टी सभी जगह पर अक्सर कोट−पैंट या फिर पैजामा कुर्ता पहनकर चले जाते हैं. अब आपको हम इस दिक्कत के निजात दिलाने जा रहे हैं. यहां हम आपको पुरुषों के लिए आने वाले टॉप क्लास के जोधपुरी सूट की लिस्ट दे रहे हैं. इनको आप अपनी पसंद और Fashion के अनुसार चुन सकते है. जोधपुरी सूट में व्यक्ति की शानो-शौकत झलकती है. इसकी उत्पत्ति राजस्थान की शाही फैशन परंपराओं से हुई है. शादी के सीजन में इनको पहनकर आपको शाही लुक मिलता हैं. इन सूट्स में आपका डैशिंग लुक सबको अट्रैक्ट करता हैं.
Printed Jodhpuri Suits में क्या है खास?
जोधपुरी सूट, भारतीय और पश्चिमी फैशन का एक मिश्रण है. यह पोशाक अपने शाही लुक के लिए जानी जाती है. इस सूट अक्सर जटिल कढ़ाई से सजाया जाता है. शादियों के लिए यह एक आदर्श विकल्प है. अजकल लोग जोधपुरी सूट को शर्ट, बनियान और शॉर्ट कुर्ते के साथ भी पहन रहे हैं. जोधपुरी सूट को साफा या पगड़ी, पॉकेट चेन और बटन जैसे एक्सेसरीज के साथ और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है. ये बेस्ट जोधपुरी सूट फार मेंस वास्तव में मेन फैशन शानदार प्रतीक है. इनको आप शादियों और कैजुअल इवेंट में पहनकर अपने कॉन्फिडेंस से सबको प्रभावित कर कर सकते हैं.
1. एथनिक मोटिफ्स जोधपुरी बंदगला ब्लेज़र सेट
यह पुरुषों के लिए आने वाला एथनिक मोटिफ्स जोधपुरी बंदगला ब्लेज़र सेट हैं. ऑफ व्हाइट कलर का यह जोधपुरी बंदगला ब्लेज़र वूवन डिज़ाइन में आ रहा हैं. ट्राउज़र के साथ पेयर करने पर यह आपको क्लासी लुक देता हैं. इस Royal Jodhpuri Suit for Wedding में आपको मंदारिन कॉलर, फुल आस्तीन और 2 जेबें मिल जाती हैं.
M साइज़ के साथ इसको आप कई साइज ऑप्शन में अपना बना सकते हैं. इसके ब्लेज़र का कपड़ा सिल्क ब्लेंड और ट्राउज़र कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से बना हैं. इसको आप ड्राई क्लीन करवा सकते हैं. KISAH Men Ethnic Motifs Jodhpuri Bandhgala Blazer Set Price: Rs 5528
2. सेल्फ डिज़ाइन स्लिम फिट जोधपुरी बंद गला और ट्राउजर सेट
यह पुरुषों के लिए आने वाला सेल्फ डिज़ाइन का स्लिम फिट जोधपुरी बंदगला और ट्राउजर सेट हैं. इस Jodhpuri Suit For Men 2-पीस सूट सेट में आपको लैवेंडर रंग का बंदगला सूट और सफ़ेद कलर का सॉलिड पैटर्न वाला ट्राउज़र मिल रहा हैं.
यह ट्राउज़र बटन क्लोज़र और 2 पॉकेट के साथ आ रहा हैं. इसको सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से तैयार किया गया हैं. इस सेट को आप ड्राई क्लीन करवा सकते हैं. KISAH Men Self Design Slim Fit Jodhpuri Bandhgala & Trousers Set Price: Rs 5554
3. कढ़ाईदार स्लिम-फिट टू-पीस जोधपुरी सूट
पुरुषों के लिए आने वाले इस टू-पीस जोधपुरी सूट में आपको बेहतरीन कढ़ाई मिल रही हैं. स्लिम-फिट साइज के इस टू-पीस जोधपुरी सूट में आपको बंदगला ब्लेज़र और ट्राउज़र मिल रहा हैं. इस Royal Jodhpuri Suit for Wedding का ब्लेज़र मैंडरिन कॉलर, फुल बटन क्लोज़र, लंबी आस्तीन के साथ एक वेल्ट पॉकेट और एक वेंट-लेस बैक हेम में आ रहा हैं.
वहीं इसके साथ आपको ब्लैक कलर का सॉलिड पैटर्न वाला मिड-राइज़ ट्राउज़र भी दिया गया हैं. जो बटन के साथ एक ज़िप फ़्लाई और एक हुक-एंड-बार क्लोज़र के साथ चार पॉकेट के लैस हैं. स्लिम-फिट साइज वाले इस सेट को बनाने में सिल्क ब्लेंड फैब्रिक का उपयेग किया गया हैं. VASTRAMAY Men Embroidered Slim-Fit Two-Piece Jodhpuri Suit Price: Rs 4835
4. प्रिंट जोधपुरी ब्लेज़र
पुरुषों के लिए आने वाला यह प्रिंटेड जोधपुरी ब्लेज़र ब्राउन कलर में आ रहा हैं. इस Printed Jodhpuri Suits को आप कई साइज और पैटर्न में अपना बना सकते हैं. यह ब्लेज़र स्लिम-फिट साइज और बंदगला के साथ आ रहा हैं.
इसमें आपको मैंडरिन कॉलर के साथ फुल आस्तीन मिल जाती हैं. इसमें आपको सामने की तरफ फुल बटन प्लैकेट और एक चेस्ट वेल्ट पॉकेट दिया गया हैं. इसको बनाने में कॉटन ब्लेंड फैब्रिक का उपयोग किया गया हैं. साफ करने के लिए इसको आप ड्राई क्लीन करा सकते हैं. VASTRAMAY Men Brown Printed Jodhpuri Blazers Price: Rs 2599
5. एथनिक मोटिफ प्रिंटेड जोधपुरी बंदगला सूट
यह पुरुषों के लिए आने वाला एक एथनिक मोटिफ्स प्रिंटेड जोधपुरी स्टाइल वाला बंदगला सूट हैं. इस Jodhpuri Suit For Men 2 पीस सेट में आपको मैरून कलर का कोट और नेवी ब्लू कलर का पैंट मिल रहा है. इस एथनिक मोटिफ्स प्रिंटेड शेरवानी में आपको मैंडरिन कॉलर के साथ बटन क्लोजर स्टाइल मिल रही है.
फुल आस्तीन वाली इस प्रिंटेड शेरवानी सेट में आपको एक वेल्ट पॉकेट और कई स्लिट मिल रहे हैं. इसका पैंट ज़िप फ्लाई और दो पॉकेट के साथ आ रहा है. रेगुलर-फिट साइज में आने वाला यह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस रेशम मिश्रण कपड़ें से बना है. यह आपको रॉयल लुक देता है. KISAH Men 2 Piece Ethnic Motif Printed Jodhpuri Bandhgala Suits Price: Rs 7244
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।