Best Sunglasses से इस होली रखें अपनी आंखों को धूप और गुलाल से सुरक्षित, मिलेगा स्टाइलिश लुक

Best Sunglasses For Holi Celebration: अगर आप भी इस होली अपनी ऑंख को गुलाल और रंग से सुरक्षित रखना चाहते है तो इसमें यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता हैं. ये सनग्लासेस आपको यूवी किरणों से भी सुरक्षा देते हैं.

author-image
Santosh Mishra
New Update
Best Sunglasses For Holi Celebration

Best Sunglasses For Holi Celebration Photograph: (myntra.com)

Best Sunglasses For Holi Celebration: होली पर आप सभी गुलाल और रंगों में भीगकर डीजे की धुन पर खूब मस्ती करते हैं. लेकिन कई बार कैमिकल वाले रंग आपके मजे में बाधक बन जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी होली की पार्टी में स्‍टाइलिश दिखने के साथ कैमिकल वाले रंगों से अपनी आँख को बचाना चाहते हैं तो आप भी सनग्लासेस का यूज करना शुरू कर दें. हम यहां आपको अच्छे ब्रांड के सनग्लासेस की लिस्ट दें रहे हैं, जो आपकी आखों को पूरा कंफर्ट और सुरक्षा देते हैं.

Advertisment

इसको पहनकर आप होली में उड़ने वाले रंगों से खूद की आँख को बचा सकते हैं. साथ ही ये स्टाइलिश डिजाइन वाले ये सनग्लासेस आपके Fashion को और भी बढ़ा देते हैं. ये सनग्लासेस आपको यूवी किरणों से भी सुरक्षा देते हैं. 

यह भी पढ़ें: ये Nehru Jacket For Men आपके ऑउटफिट को बना देंगी अट्रैक्टिव, पार्टी हो या फंक्शन स्टाइलिश दिखेंगे आप

Best Sunglasses For Holi Celebration में क्या है खास? 

ये सनग्लासेस सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी आंखों को बचाते हैं और साथ ही ये काफी स्टाइलिश भी होते हैं जो आपकी पर्सनैलिटी को निखार देते हैं. इनको पहनकर आप आराम से होली खेल सकते हैं. बाहर चाहें कितनी भी गर्मी क्यों न हो, ये सनग्लासेज आपकी आंखों को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं. इन्हें आप किसी भी अटायर के साथ कैरी कर सकते हैं. इन्हें हाई क्वालिटी मैटेरियल के साथ बनाया गया है जिससे यह काफी ड्यूरेबल बन जाते हैं. ये सनग्लासेस काफी लाइटवेट होते है जिनको पहनने के बाद आपको भारीपन नहीं फील होता हैं. यहां हम आपको अलग-अलग शेप और स्टाइलिश डिजाइन वाले चश्मों के बारे में बता रहे हैं. 

1.  पोलराइज्ड लेंस के साथ यूनिसेक्स शील्ड सनग्लास

यह एक यूनिसेक्स शील्ड सनग्लास हैं. इसको पुरुष और महिला दोनों पहन सकते हैं. इस Best Holi Sunglasses में आपको पोलराइज्ड लेंस मिल जाता हैं, जो यूवी रेज से आपकी आंखों को बचाने में मदद करता है. इसका फ़्रेम गनमेटल-टोन्ड रंग का हैं.

OKNO Unisex Shield Sunglasses With Polarised Lens

नीले कलर के लेंस वाले इस सनग्लास का डिजाइन काफी स्टाइलिश और कूल है. यह तेज धूप और होली के रंग से आपकी आंखों को बचाने में मदद करेगा. यह काफी लाइटवेट है और इसे काफी समय तक पहना जा सकता हैं. OKNO Unisex Shield Sunglasses With Polarised Lens OKSkyeJHC3 Price: Rs 1989

2. पोलराइज्ड लेंस के साथ यूनिसेक्स आयताकार धूप का चश्मा

पोलराइज्ड लेंस के साथ आने वाला यह सनग्लास यूनिसेक्स हैं. इसमें आपको एल साइज मिल रहा हैं. इस Holi Special Sunglasses में आपको सफेद कलर का फ्रेम और नारंगी रंग का लेंस दिया गया हैं. यह एक रेक्टेंगल शेप का सनग्लास हैं. चौकोर चेहरे के लोग इस सनग्लास को आराम से स्टाइल कर सकते हैं.

Eyewearlabs Unisex Rectangle Sunglasses With Polarised Lens

इसके साथ आपको आईवियरलैब्स हार्ड केस मिल रहा हैं. इसका फ्रेम एसीटेट मटेरियल से बना हैं. यह धूल, धूप से आपकी आंखों को बचाने में मदद करता है. Eyewearlabs Unisex Rectangle Sunglasses With Polarised Lens ELOKRyftJFC5 Price: Rs 1989

3. पोलराइज्ड और यूवी रेज लेंस वाला सनग्लास

यह पुरुषों के लिए आने वाला वेफरर सनग्लास हैं. इसमें आपको पोलराइज्ड और यूवी प्रोटेक्शन लेंस मिल रही हैं. यह Best Holi Sunglasses सूरज की रोशनी से निकने वाले UV किरणों और डस्ट से आपको सुरक्षा देता हैं.

Woggles Men Wayfarer Sunglasses With Polarized and UV Protected Lens WOWF

इस सनग्लास में आपको ब्लैक कलर का लेंस और ब्लू कलर का फ्रेम मिल रहा हैं. इसका फ्रेम पॉलीकार्बोनेट मटीरियल से बना हैं, जो काफी मजबूत है. इस सनग्लास को आप काफी समय तक यूज सकते हैं. इसका लुक काफी डीसेंट और एलीगेंट है जिसे हर ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है. Woggles Men Wayfarer Sunglasses With Polarized and UV Protected Lens WOWF Price: Rs 699

यह भी पढ़ें: इन Trending sunglasses styles से अपनी पर्सनालिटी बनाएं और भी अट्रैक्टिव, आंखों को भी रखें सुरक्षित

4. वेफरर सनग्लास पोलराइज्ड लेंस के साथ 

यह पुरुषों के लिए आने वाला वेफरर मॉडल का सनग्लास हैं. इस Best Sunglasses For Holi Celebration में आपको पोलराइज्ड लेंस मिल रहा हैं. इसमें आपको रिमलेस स्टाइल देखने को मिल रहा हैं. इस सनग्लास का फ्रेम पॉलीकार्बोनेट मटीरियल से तैयार किया गया हैं.

Ted Smith Men Wayfarer Sunglasses with Polarised Lens

कंपनी इसके साथ आपको  1 महीने की वारंटी दे रही हैं. यह आपकी आंखों को बचाने में मदद करेगा. इसका डिजाइन काफी लाइटवेट और कंफर्टेबल है जिसे पूरे दिन पहना जा सकता है. यह दिखने में काफी एलीगेंट और स्टाइलिश हैं. Ted Smith Men Wayfarer Sunglasses with Polarised Lens Price: Rs 777

5. लेंसकार्ट यूनिसेक्स एविएटर सनग्लासेस 

लेंसकार्ट का यह एक यूनिसेक्स एविएटर सनग्लास हैं. इस Holi Special Sunglasses में आपको पोलराइज्ड और यूवी प्रोटेक्टेड लेंस मिल जाती हैं. ग्रे कलर के लेंस वाला यह सनग्लास आपको होली के रंगों और हानिकारक यूवी रेज से आपकी आंखों को बचाने में मदद करेगा.

Vincent Chase by Lenskart Unisex Aviator Sunglasses with Polarised and UV Protected Lens

इसका फ्रेम गोल्ड टोन्ड कलर और मेटल से बना हैं. कंपनी इस सनग्लास पर आपको 1 वर्ष की वारंटी दे रही हैं. पुरुष अपने लुक को इन्हैंस करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है. Vincent Chase by Lenskart Unisex Aviator Sunglasses with Polarised and UV Protected Lens Price: Rs 799

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Fashion tips Fashion News fashion trends Indian Fashion Trends Sunglasses For Everyday Use fashion news in hindi Party Sunglasses For Men Holi Special Sunglasses Best Holi Sunglasses Best Sunglasses For Holi Celebration Holi Fashion Trends latest fashion trends in india latest Fashion News in hindi Latest Fashion Trends फैशन न्यूज़ fashion trends in hindi New Fashion Trends Fashion Trends 2025 फैशन टिप्स Men Fashion Trends 2025
      
Advertisment