Post Holi Skin Care Tips: होली के बाद जलन और खुजली से राहत के लिए टॉप 5 बेस्ट घरेलू नुस्खे

Post Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से स्किन में जलन और खुजली हो रही है? घबराएं नहीं, आइए जानें 5 घरेलू उपाय जो आपको इससे राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

Post Holi Skin Care Tips: होली के रंगों से स्किन में जलन और खुजली हो रही है? घबराएं नहीं, आइए जानें 5 घरेलू उपाय जो आपको इससे राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
holi colors skin irritation remedies

Post holi colors skin irritation remedies Photograph: (News Nation)

Post Holi Skin Care Tips: होली में रंगों में मौजूद केमिकल स्किन के लिए परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं. कई बार होली खेलने के बाद त्वचा में जलन, खुजली और रैशेज जैसी दिक्कतें हो जाती हैं. अगर आप भी होली के बाद इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान घरेलू टिप्स को फॉलो कर के आप इन दिक्कतों से राहत पा सकते हैं. आइए जानें इन टिप्स के बारे में.

Advertisment

1. नारियल तेल

होली के रंगों से स्किन ड्राई और इरिटेट हो सकती है. नारियल तेल हल्के हाथों से लगाने से नमी बनी रहती है और खुजली भी कम होती है. इसे रातभर लगाकर छोड़ दें और अगली सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें.

2. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में नैचुरल ठंडक देने वाले गुण होते हैं. होली के बाद अगर स्किन जल रही है तो ताजा एलोवेरा जेल लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. यह न सिर्फ जलन को शांत करेगा बल्कि स्किन को रिपेयर भी करेगा.

3. बेसन और दही का उबटन

केमिकल वाले रंगों की वजह से स्किन ड्राई और खुरदरी हो गई है, तो बेसन और दही मिलाकर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें. यह रंग हटाने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा.

4. गुलाब जल और नींबू

गुलाब जल में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर स्किन पर लगाएं. यह स्किन को ठंडक देने के साथ खुजली और जलन को भी कम करता है.

5. खीरे और दूध का लेप

होली के बाद स्किन पर जलन और खुजली ज्यादा हो रही है तो खीरे के रस में दूध मिलाकर लगाएं. यह स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ उसे मॉइस्चराइज भी करता है. होली के बाद अगर रंगों की जलन और खुजली से परेशान हैं, तो इन 5 घरेलू नुस्खों को अपनाएं.

ये भी पढ़ें- Men Hair care: नए हेयर कट को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें- Fashion Tips: महाशिवरात्रि के पर्व पर पहनें ये 5 ट्रेडिशनल सूट, आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

 

Fashion News Fashion tips fashion news in hindi Skin care tips latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Post Holi Skin Care Tips
      
Advertisment