Polarized Sunglasses For Men: क्या आप अपना ज्यादातर समय बाहर बिताते हैं? और धूप की वजह से आपको कुछ भी देखने में नहीं बनता. तो आंखों पर जोर डालने से अच्छा है कि आप अपने लिए एक अच्छा सा सनग्लास ले लें. सनग्लास अब केवल एक फैशन एक्सेसरीज नहीं बल्कि विजिबिलिटी इंप्रूव करने का एक टूल भी बन गया है. ड्राइविंग, बाइकिंग या फिर ट्रैवलिंग के दौरान लोग इसे कैरी करना पसंद कर रहे हैं. आउटडोर एक्टिविटीज में भी आप इसे लगा सकते हैं. इससे आपको Fashion ओरिएंटेड लुक मिलेगा और सबलोग आपके क्लासी लुक की तारीफ करेंगे. इसमें अगर आप पोलराइज्ड सनग्लासेस लेते हैं, तो न केवल आपको कूल लुक मिलेगा बल्कि आंखों को अच्छी प्रोटेक्शन भी मिलेगी. ये कई लेंस कलर ऑप्शन में आते हैं और इनका फ्रेम मजबूत होता है.
आंखों के नीचे पड़े काले घेरे इन Best Dark Circle Cream से होंगे तुरंत कम, हफ्तेभर में लौट आएगी चेहरे की रौनक
Polarized Sunglasses For Men: पोलराइज्ड सनग्लासेस क्या होते हैं?
जिस तरह साधारण सनग्लासेस आंखों को तेज धूप से बचाने का काम करते हैं. उसी तरह, पोलराइज्ड सनग्लासेस विजिबिलिटी को बेहतर बनाने का काम करते हैं. पोलराइज्ड सनग्लासेस के लेंस में खतरनाक रिफ्लेक्टेड लाइट को ब्लॉक करने की क्षमता होती है. इससे सूरज की तेज रोशनी से होने वाली चकाचौंध कम हो जाती है और आपको सबकुछ स्पष्ट दिखलाई पड़ता है.
पोलराइज्ड Shades For Men की मदद से आप पानी, कांच, रोड या फिर मेटल की वजह से रिफलेक्ट हो रहे लाइट को बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं. हाई सनलाइट में ये आपको कंफर्टेबल विजन देते हैं. रेगुलर कैरी करने के लिए आप इन्हें ले सकते हैं.
1. स्टाइलिश मेंस पोलराइज्ड सनग्लासेस
/newsnation/media/media_files/2025/03/24/g6ZSG9kqYYSoFAJhjiKG.jpg)
लड़कों के लिए सनग्लासेस केवल उनके फैशन का हिस्सा नहीं, बल्कि उनकी डेली लाइफ को कंफर्टेबल और सेफ बनाने का एक एक्सेसरीज भी है. हाईवे पर ड्राइविंग करते समय ये आपको सड़क से रिफ्लेक्ट होने वाली तेज रोशनी से बचाता है. अगर आप साइक्लिंग, बाइकिंग, ट्रैकिंग या आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज करते हैं, तो पोलराइज्ड Goggles For Men आपको बेहतर क्लैरिटी और विजन प्रदान करता है. एलीगेंट और क्लासी लुक के लिए आप इसमें एविएटर, वेफरर, स्क्वायर और स्पोर्ट्स स्टाइल के पोलराइज्ड सनग्लासेस ले सकते हैं.
2. फैशनेबल वुमेन्स पोलराइज्ड सनग्लासेस
/newsnation/media/media_files/2025/03/24/eeDlBmfSTmeShHyE3JBg.jpg)
लड़कियां सनग्लासेस केवल स्टाइल स्टेटमेंट के लिए नहीं, बल्कि आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए भी लगाती हैं. इसमें आपको कई तरह के सनग्लासेस मिल जाते हैं. फैशनेबल लुक के लिए आप ओवल शेप्ड पोलराइज्ड सनग्लास ले सकती हैं. वहीं, अगर आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक पसंद है, तो ओवरसाइज्ड सनग्लास आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इनदिनों कैट आई सनग्लास भी ट्रेंड में है. सेलिब्रिटी लाइक लुक के लिए आप इसे ले सकती हैं. ऐसे सनग्लासेस Shades For Men से भी ज्यादा पॉपुलर हैं. बता दें कि सनग्लास लगाने से केवल आपके आंखों की सुरक्षा नहीं होगी, बल्कि आंखों के आसपास की कोमल त्वचा को भी UV किरणों से प्रोटेक्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: ट्रेंडी डिजाइन के Casual Shirt For Summer जो भीषण गर्मी में आपको देंगे स्वैग वाला लुक
3. राउंड शेप सनग्लासेस
/newsnation/media/media_files/2025/03/24/F0hwndJAF0ch4nD2tOOM.jpg)
राउंड शेप सनग्लासेस हमेशा से सभी का फेवरेट रहा है. लड़के हों या फिर लड़कियां दोनों इसे कैरी करना पसंद करते हैं. इसकी अच्छी बात यह है कि ये सभी शेप के फेस पर सूट करता है. इसमें आपको कलर और डिजाइन के ऑप्शन मिल जाएंगे. किसी को गिफ्ट देने के लिए आप इन्हें ले सकते हैं. बीच पार्टी में Goggles For Men के साथ शॉर्ट्स और फ्लोरल पैटर्न शर्ट पहनने से कूल लुक मिलता है. वहीं, लड़कियां इसके साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक जेगिंग्स कैरी कर सकती हैं. आप पार्टी लवर हैं, तो आपके पास एक राउंड शेप सनग्लास जरूर होना चाहिए.
4. कम्फर्टेबल और लाइटवेट सनग्लासेस
/newsnation/media/media_files/2025/03/24/FtD2oswKN8TXxmSQCvFr.jpg)
अगर आपको लंबे समय तक सनग्लासेस पहनना पड़ता है, तो पोलराइज्ड सनग्लासेस आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. ये लाइवेट डिजाइन के होते हैं. इनकी स्टाइलिंग काफी कंफर्टेबल होती है, जिससे सिर ये कानों पर भारीपन महसूस नहीं होता. हल्के और मजबूत फ्रेम होने की वजह से लंबे समय तक आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं. इन Polarized Sunglasses For Men में आपको ग्रे, ब्राउन और ग्रीन कलर लेंस का ऑप्शन मिल जाएगा, जो दिनभर पहनने के लिए बेस्ट है. रेगुलर कैरी करने के लिए इसमें 100% UV-A और UV-B प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेस लें. ये धूप में आपकी आंखों को अच्छी प्रोटेक्शन देंगे.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।