आंखों के नीचे पड़े काले घेरे इन Best Dark Circle Cream से होंगे तुरंत कम, हफ्तेभर में लौट आएगी चेहरे की रौनक

Best Dark Circle Cream: इस स्किन केयर टिप्स में हम आपको बताएंगे कि आपकी स्किन के लिए सबसे सही आई क्रीम कौन सी है. इनमें कौन-कौन से जरूरी इंग्रीडिएंट्स हैं और ये किस स्किन टाइप के लिए सही हैं. 

author-image
Priya Singh
New Update
Best Dark Circle Cream

Best Dark Circle Cream

Best Dark Circle Cream: ये क्या? खराब नींद की वजह से सुबह उठते ही आईने में सूजी हुई आंखें नजर आ रही हैं. ऊपर से डार्क सर्कल्स भी हो रहे हैं?   घबराइए मत. आई क्रीम है न. ये एलोवेरा आईस से भी असरदार होते हैं और इन्हें लगाने से अनइवेन स्किन टोन से छुटकारा मिलता है. लंबे समय तक आपको डार्क सर्कल्स का सामना न करना पड़े, इसके लिए यहां हम टॉप 5 अंडर आई क्रीम की जानकारी दे रहे हैं. इन्हें आप ऑनलाइन किफायती दाम में ले सकते हैं. इनमें आपको नेचुरल की इंग्रीडिएंट्स मिलेगा. डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड होने की वजह से इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. अपने Fashion लुक को एन्हेंस करने के लिए आप इन्हें रेगुलर अप्लाई कर सकते हैं. 

Advertisment

ट्रेंडी डिजाइन के Casual Shirt For Summer जो भीषण गर्मी में आपको देंगे स्वैग वाला लुक

Best Dark Circle Cream: आपकी आंखें हमेशा दिखेंगी फ्रेश एंड ब्राइट

हम सभी उस सिचुएशन से गुजरते हैं, जब खराब नींद की वजह से आंखें सूजी हुई नजर आने लगती है. धीरे-धीरे डार्क सर्कल होने लगता है. ऊपर से फाइन लाइन्स की समस्या भी होने लगती है. ऐसा लगता है मानो हम यंग और फ्रेश दिखने की जंग हार चुके हों. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.

सही आई क्रीम इन सभी परेशानियों को दूर कर सकती है. हालांकि मार्केट में Under Eye Cream के इतने सारे ऑप्शन्स हैं कि समझ नहीं आता कौन-सी क्रीम हमारे लिए सही होगी. पर चिंता मत कीजिए, यह उतना मुश्किल भी नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप डार्क सर्कल्स, सूजन और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए एक सही आई क्रीम का चुनाव कर सकते हैं. 

1. डार्क सर्कल्स की असली वजह जानें

Dark Circle Reduction Combo

डार्क सर्कल्स एक आम समस्या है. इसके कई कारण हो सकते हैं. नींद की कमी, स्ट्रेस, डिहाइड्रेशन या जेनेटिक्स प्रॉब्लम की वजह से यह हो सकता है. डार्क सर्कल की वजह से हमारी आंखें थकी हुई और उम्र से ज्यादा बड़ी दिखने लगती हैं. दरअसल, आंखों के नीचे की त्वचा बहुत नाजुक होती है, और जब वहां की ब्लड वेसल्स डैमेज या डाइलेट होती है, तो वो एरिया काला नजर आने लगता है. 

आई क्रीम चुनने से पहले आपको यह समझना होगा है कि आपके डार्क सर्कल्स की वजह क्या है. अगर नींद की कमी की वजह से यह हो रहा है, तो कैफीन वाली Eye Bliss Cream लें. यह ब्लड वेसल्स को सिकोड़कर डार्कनेस कम करने में मदद करती है. जेनेटिक्स की वजह से आपके डार्क सर्कल्स हैं, तो पिग्मेंटेशन-करेक्टिंग इंग्रीडिएंट्स या लाइट-रिफ्लेक्टिंग फॉर्मूला वाली क्रीम लें. ये आपके लिए ज्यादा असरदार रहेगी. 

2. आंखों की सूजन कम करने के तरीके

Retinol Under Eye Night Cream

सुबह-सुबह आंखों में सूजन फ्लूइड रिटेंशन (पानी जमा होने) की वजह से होती है. ये रातभर सोने, ज्यादा नमक खाने, हॉर्मोनल बदलाव या फिर स्ट्रेस के कारण हो सकता है. कुछ लोगों को यह समस्या हर सुबह झेलनी पड़ती है. यह तब भी होता है, जब उन्होंने अच्छी नींद ली हो. इससे बचने के लिए आप कैफीन वाली आई क्रीम ले सकते हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर सूजन को कम करती है. पेपटाइड्स वाली Under Eye Cream भी इसके लिए सूटेबल है. यह स्किन को मजबूत बनाकर पानी जमने से रोकती है. घरेलू उपाय में आप आंखों के नीचे खीरा और एलोवेरा जैसे कूलिंग इंग्रीडिएंट्स लगा सकते हैं. इससे आपको आई पफीनेस से राहत मिलेगा. 

3. फाइन लाइन्स को कम करने का उपाय

Caffeine Eye Cream

आंखों के आसपास फाइन लाइन्स और झुर्रियां सबसे पहले नजर आती हैं, क्योंकि यह शरीर की सबसे पतली स्किन होती है. अच्छी बात यह है कि अगर आप सही आई क्रीम का चुनाव करें, तो स्किन को स्मूद और प्लंप बना सकते हैं. इससे ये लाइन्स कम नजर आने लगेंगी. इस परेशानी से निजात पाने के लिए रेटिनॉल (Vitamin A), पेप्टाइड्स और हयालूरोनिक एसिड से भरपूर Eye Bliss Cream लगाएं. रेटिनॉल कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिससे स्किन की इलास्टिसिटी सुधरती है. पेपटाइ ड्सस्किन को मजबूत बनाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं. हयालुरोनिक एसिड स्किन को डीपली हाइड्रेट करके फाइन लाइन्स को स्मूद करता है. 

यह भी पढ़ें: चाहिए फैशनेबल और स्‍टाइलिश लुक? यहां देखें Longline Top For Women की ढेरों वैरायटी

4. अपनी स्किन टाइप के हिसाब से सही टेक्सचर चुनें

Dark Circle Eye Cream

आई क्रीम केवल इंग्रीडिएंट्स पर ही नहीं, बल्कि उसकी टेक्सचर पर भी निर्भर करती है. ऑयली स्किन वालों के लिए लाइटवेट जेल या सीरम टेक्सचर आई क्रीम सही होती है. इससे स्किन हाइड्रेट रहता है और चिपचिपा भी महसूस नहीं होता. ड्राई स्किन वाले थिक और क्रीमी फॉर्मूला Best Dark Circle Cream ले सकते हैं. इससे आपको मॉइश्र्चर मिलेगा. कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए मीडियम कंसिस्टेंसी वाली आई क्रीम बेस्ट है. इसे सभी स्किन टाइप वाले लगा सकते हैं.

5. आई क्रीम कैसे लगाएं?

Squalane Under Eye Cream

आई क्रीम केवल लगाना ही काफी नहीं होता. बल्कि उसे सही तरीके से अप्लाई करना भी जरूरी है. एक छोटे चावल के दाने जितनी क्रीम लें और इसे अपनी रिंग फिंगर से लगाएं, क्योंकि यह सबसे हल्का प्रेशर देती है. स्किन को रगड़ें नहीं, बल्कि हल्के-हल्के टैप करें, ताकि क्रीम अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए. अगर आपकी Under Eye Cream में कूलिंग रोलरबॉल ऐप्लिकेटर है, तो इससे हल्की मसाज करें, जिससे सूजन और जल्दी कम होगी. सुबह और रात में आई क्रीम लगाना न भूलें और इसे मेकअप लगाने से पहले अच्छी तरह से सेट होने दें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Dark circle cream Eye Bliss Cream फैशन न्यूज Under Eye Cream Best Dark Circle Cream fashion news in hindi फैशन टिप्स fashion tips in hindi
      
Advertisment