बेरीलश कर्व, इंडीटोगा और लिबास जैसे Plus Size Women Clothing Brands बनाते हैं ओवरसाइज्ड महिलाओं के लिए फैशनेबल आउटफिट्स

Plus Size Women Clothing Brands: यहां ओवरसाइज्ड महिलाओं के लिए 5 ऐसे ब्रांड के बारे में बताया जा रहा है, जो कि प्लस साइज आउटफिट्स की रेंज लाता है.

Plus Size Women Clothing Brands: यहां ओवरसाइज्ड महिलाओं के लिए 5 ऐसे ब्रांड के बारे में बताया जा रहा है, जो कि प्लस साइज आउटफिट्स की रेंज लाता है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Plus Size Women Clothing Brands

Plus Size Women Clothing Brands

Plus Size Women Clothing Brands: फैशन की दुनिया में स्‍टाइलिश दिखने का हक़ हर महिला को है. ऐसे में यहां उन पॉपुलर ब्रांड्स के बारे में बताया जा रहा है, जो महिलाओं के लिए प्लस साइज आउटफिट्स बनाते हैं. इन ब्रांड में लिबास, बेरीलश कर्व, नाइकी, यूएंडएफ और इंडीटोगा नाम शामिल हैं. इनके आउटफिट्स पर हर महिला को विश्वास है, क्योंकि ये बेहतर क्वालिटी के साथ किफायती भी माने जाते हैं.  

Advertisment

ओवरसाइज महिलाओं के मन में एक केवल एक ही कशमकश होती है कि वो लाख कोशिश क्यों न कर लें लेकिन वो उतनी अट्रैक्टिव नहीं दिख सकतीं जितनी पतली लड़कियां दिखती हैं. लेकिन आपको बता दें, फैशन की दुनिया में स्‍टाइलिश दिखने के लिए फिगर और उम्र कोई मायने नहीं रखती. बॉडी साइज जैसा भी हो पूरे कॉन्फिडेंस को ध्यान में रखकर स्टाइलिश दिख सकती हैं. 

Ramadan 2025 Fashion स्पेशल! शाही और क्लासी लुक के लिए है “हाउस ऑफ पटौदी” का सूट कलेक्शन! प्यारे डिज़ाइन मोह लेंगे दिल

प्लस साइज महिलाओं के लिए आउटफिट्स ब्रांड 

तो आप नीचे दिए गए ब्रांड के बारे में डिटेल में जान सकती हैं और इन ब्रांड के आउटफिट्स को पहनकर खूबसूरत तो दिख सकती हैं साथ ही फैशन के साथ ही स्‍टाइलिश भी नजर आ सकती हैं. समर सीजन में अगर आपको ट्रेंडी लुक के साथ पूरा आराम चाहिए, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं.  

EXTRA LOVE BY LIBAS (एक्स्ट्रा लव बाय लिबास)

EXTRA LOVE BY LIBAS

लिबास कुर्ता सेट्स के मामले में एक जाना- माना ब्रांड है, जिसका कलेक्शन ऑनलाइन साइट से लेकर ऑफलाइन स्टोर में आसानी से मिल जाता है. लिबास ब्रांड को फैब्रिक मटेरियल और यूनिक डिजाइन की वजह से काफी पसंद किया जाता है. वहीं libas ब्रांड अलग- अलग स्टाइल वाले कुर्ता सेट्स का कलेक्शन भी पेश करता है, जिस कारण से आपको एक ही ब्रांड में काफी वैरायटी मिल जाती है. इस ब्रांड के Online Plus Size Clothing अक्सर लाइटवेट और कंफर्टेबल रहने वाले फैब्रिक के साथ आते हैं, जिससे इन्हें पहनना आपके लिए काफी आरामदायक रहता है साथ ही प्लस साइज़ कुर्ता सेट बनाने की वजह से इस ब्रांड का नाम “एक्स्ट्रा लव बाय लिबास” रखा गया है. 

Berrylush Curve (बेरीलश कर्व)

Berrylush Curve

बेरीलश कर्व हर महिला को आत्मविश्वास और सुंदर महसूस कराने में मदद करने के लिए बनाए गए हैं. बेरीलश कर्व ब्रांड की ड्रेस स्टाइलिश होने के साथ-साथ आरामदायक भी हैं और हर बॉडी टाइप के लिए उपयुक्त हैं. Plus Size Women Dress की क्वालिटी काफी अच्छी होती है साथ ही कीमत भी किफायती होती है. आप हर ड्रेस में आप बोल्ड, खूबसूरत और बेबाक दिख सकें, यह ही इस ब्रांड का लक्ष्य है. वर्कवियर से लेकर फैशन तक, यहां आपको कई वैरायटी की ड्रेस मिल जाएगी. 

Nike (नाइकी)

Nike

​​NIKE ब्रैंड की स्थापना 1964 में Phil Knight और Bill Bowerman ने की थी. इसके स्टोर आपको दुनिया के लगभग हर देश में मिल जाएंगे. यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है. नाइकी कंपनी स्पोर्ट्स रिलेटेड प्रोडक्ट के लिए सबसे अच्छी तरह से जानी जाती है यह अपना सामान दुनिया भर में बेचती है. Plus Size Brands In India में शामिल इस ब्रांड के प्लस साइज के कपड़े महिलाओं को मिल जायेंगे. इस ब्रांड के कपड़ों को महिलाएं बिना झंझट के पूरे दिन आसानी से पहन सकती हैं. प्लस साइज महिलाओं के आउटफिट्स के लिए यह एक अच्छा ब्रांड है.

इस होली कूल और कैजुअल आउटफिट्स के साथ Sunglasses For Women को करें स्टाइल! यूवी रेज से  मिलेगा आँखों को प्रोटेक्शन

U&F Beyond (यूएंडएफ)

U&F Beyond

ओवर साइज महिलाओं के लिए यह ब्रांड प्लस साइज आउटफिट्स बनाता है. जिनकी मदद से आप ना केवल खूबसूरत दिख सकती हैं, बल्कि फैशनेबल और स्‍टाइलिश भी नजर आ सकती हैं. यूएंडएफ क्लोथिंग एक वीमेन वेस्टर्न ऑउटफिट ब्रांड है जो समकालीन फैशन के जरिये महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है. Plus Size Women Dress से आप कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं. 

Indietoga (इंडीटोगा)

Indietoga

इंडीटोगा ब्रांड सभी टाइप की बॉडी के लिए आरामदायक कपड़े बनाता है और अगर आप प्लस साइज़ हैं तो बता दें कि प्लस साइज़ महिलाओं के लिए Online Plus Size Clothing की रेंज लाता है इन्हें पहनकर प्लस साइज वीमेन खूबसूरत नजर आ सकती हैं. ट्रेंडी, आरामदायक और किफ़ायती स्टाइल के लिए यह ब्रांड एकदम बेस्ट है. प्लस साइज महिलाओं इस ब्रांड के सही फिटिंग के आउटफिट मिल जायेंगे. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

फैशन न्यूज fashion trends in hindi fashion news in hindi Plus Size Brands In India Plus Size Women Dress Online Plus Size Clothing फैशन टिप्स Plus Size Women Clothing Brands fashion tips in hindi Trending Fashion Tips
Advertisment