Myntra Delivery Within 30 Minutes: भारत की पॉपुलर ऑनलाइन फैशन वेबसाइट मिंत्रा ने एक धमाकेदार सर्विस लॉन्च की है. इस सर्विस का नाम Myntra MNow है. सर्विस की तहत आपको अपने जरूरी फैशन प्रोडक्ट्स महज 30 मिनट में घर पर मिल जाएंगे. सबसे पहले ये सर्विस बेंगलुरु में शुरू की गई है. इस सेवा का उद्देश्य शॉपिंग के तरीके को पूरी तरह से बदलना है. Fashion सर्विस एम नाव की मदद से आप सुपरफास्ट स्पीड और सुपर ईज के साथ जब चाहे कपड़े ऑर्डर कर सकते हैं और इसके तुरंत घर मंगवा सकते हैं.
H&M, लैवी और वैन ह्युसेन के Shoulder Bags For Women मिल रहे 75% तक की छूट पर, हाथ से न जाने दें मौका
अब कोई फैशन इमरजेंसी नहीं- M Now का Myntra Delivery है न
सोचिए, अचानक पार्टी का इनविटेशन आ जाए और आपकी फेवरेट ईयररिंग्स गायब हैं. या ऑफिस के लिए जाते समय आपकी ट्राउजर अचानक फट जाए. बहुत परेशान होंगी न? पहले ऐसे मौकों पर दुकान की तरफ भागना पड़ता था, लेकिन अब मिंत्रा MNow से ये टेंशन खत्म है. ये Fashion And Lifestyle Brands Quick Commerce Myntraसर्विस आपकी इमर्जेंसी फैशन जरूरतों को पूरा करने के लिए बनी है. चाहे कोई अचानक प्लान बना हो, कोई जरूरी मीटिंग हो या बस स्टाइल को थोड़ा अपडेट करने का मन हो मिंत्रा MNow हर मौके पर आपका साथ देगा.
आपकी जिंदगी से प्रेरित है Myntra MNow सर्विस
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/WIHhuZvDkOy41p8mMlNs.jpg)
Myntra MNow का आइडिया वर्तमान के फास्ट-पेस्ड लाइफस्टाइल से निकला है. मौजूदा समय में सबके पास टाइम कम है, और मिंत्रा समझता है कि फैशन डिलीवरी के लिए भी इंतजार करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. इसलिए ये सर्विस इतनी तेज और एफिशिएंट बनाई गई है.
होली पर किया गया था Quick Commerce Myntra का धमाकेदार ट्रायल
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/UaKbJUPvoCX3IZy8tqaX.jpg)
इस सर्विस की पावर होली जैसे फेस्टिव टाइम पर दिखी थी. जब बहुत सारे लोग आखिरी वक्त पर सफेद कुर्ता, स्किन केयर प्रोडक्ट्स या कलर से बचने वाले बंडाना ढूंढ रहे थे. Myntra MNow ने इस सर्विस की मदद से यूजर्स को उपयोगी सेवा दी और हेल्दी कंप्टीशन का हिस्सा भी बना. इस सर्विस की मदद से कुछ ही मिनटों में लोगों तक प्रोडक्ट्स पहुंचा दिए गए. लोगों ने भी इस फास्ट डिलीवरी सर्विस की खूब तारीफ की.
यह भी पढ़ें: क्यूबन कॉलर शर्ट से लेकर पिन कॉलर शर्ट तक, ये हैं 5 Types Of Shirts For Men जो देंगे क्लासिक पर्सनैलिटी
Myntra Delivery Within 30 Minutes में सब कुछ मिलेगा बिजली की रफ्तार से
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/WR0Cz0WSIU2o5j9PGNXO.jpg)
होली के सक्सेसफुल पायलट के बाद अब Myntra MNow में और भी फैशन प्रोडक्ट्स शामिल कर दिए गए हैं. लेटेस्ट मेकअप, स्टाइलिश कपड़े, वेडिंग एक्सेसरीज, पार्टी या कॉन्सर्ट के लिए कूल टी-शर्ट्सऔर भी बहुत कुछ. सोचिए किसी स्पेशल शाम के लिए एक खास लिपस्टिक चाहिए या किसी मीटिंग के लिए परफेक्ट टाई? अब बस MNow ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए और 30 मिनट में प्रोडक्ट आपके दरवाजे पर.
कैसे काम करता है Myntra MNow?
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/xqmOnuwoyDYyaHLJUCaC.jpg)
आप बेंगलुरु में रहते हैं, तो मिंत्रा ऐप पर प्रोडक्ट ब्राउज करते हुए आपको MNow का ऑप्शन दिखेगा. जिन प्रोडक्ट्स पर ये ऑप्शन है, उनमें से कोई भी आइटम चुनिए. ऑर्डर कन्फर्म करते ही मिंत्रा की लॉजिस्टिक्स टीम एक्शन में आ जाती है और 30 मिनट के अंदर डिलीवरी कर देती है.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।