Mochi Handbags For Ladies: फैशन एक्सेसरीज इंडस्ट्री में इन 5 ब्रांडेड हैंडबैग्स का खूब है नाम, देखें क्लासी ऑप्शन

Mochi Handbags For Ladies: मोची के ये ब्रांडेड हैंडबैग्स महिलाओं की फर्स्ट चॉइस बनते जा रहे हैं, जो उनके लुक को भी क्लासी बनाते हैं साथ ही इनमें भरपूर स्टोरेज भी दी गई है.

author-image
Sonali Vasishtha
New Update
Mochi Handbags For Ladies

Mochi Handbags For Ladies

Mochi Handbags For Ladies: मोची फैशन एक्सेसरीज इंडस्ट्री में एक पॉपुलर ब्रांड है, जो अपने स्टाइलिश और कंटेम्परेरी डिजाइनों के लिए जाना जाता है. इसके हैंडबैग्स मजबूत क्वालिटी के बने होते हैं. हाई फैशन प्रोडक्ट्स बनाने वाला मोची एक किफायती लग्जरी ब्रांड है. इसके प्रोडक्ट्स को इंडिया में काफी पसंद किया जाता है. 2000 में बेंगलुरु (भारत) में अपनी स्थापना के बाद से यह ब्रांड काफी आगे बढ़ता जा रहा है. फैशन और स्टाइल पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मोची यूथ की बदलती फैशन जरूरतों को पूरा करता है. 

Advertisment

लड़के और लड़कियों दोनों को पसंद आएंगे Unisex Clothing Brand ह्यूमन के कपड़े, मिलेगी हैंडक्राफ्टेड डीटेलिंग

महिलाओं के लिए मोची ब्रांड के हैंडबैग्स

ऐसे में यहां आपको Mochi Handbags For Ladies के बारे में बताया जा रहा है, जो प्रीमियम डिज़ाइन में आते हैं. इनमें काफी स्टोरेज मिलती है, जिससे जरुरत का सारा सामान आसानी से आ जाता है. इन पर कंपनी की तरफ से 1 महीने की वारंटी भी दी जाती है. डेटिंग, ट्रवेलिंग, ऑफिस, शॉपिंग या कॉलेज लें जानें के लिए भी हैंडबैग एकदम बेस्ट रहेंगे. इन हैंडबैग में जिपर क्लोजर की सुविधा दी गई है, जिससे सामान सेफ और ऑर्गनाइज रहता है. मजबूत स्टिचिंग वाले ये बैग्स आसानी से नहीं फटते हैं और सालों-साल तक चलते हैं. इनमें कई प्यारे-प्यारे शेड्स मिल रहे हैं, जो आपको देखते ही पसंद आने वाले हैं, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को 

1. Mochi पर्पल टेक्सचर्स पीयू स्ट्रक्चर्ड स्लिंग बैग

Mochi Beige PU Structured Handheld Bag

पर्पल रंग का टेक्सचर्ड स्लिंग बैग 1 महीने की वारंटी के साथ आता है. इसके साथ नॉन-डिटैचेबल स्लिंग स्ट्रैप मिलती है. इस पर कंपनी की तरफ से 1 महीने की वारंटी भी दी जा रही है. इसे कैरी करके आपको स्टाइलिश लुक मिल जाता है. मजबूत क्वालिटी वाला बैग प्रीमियम डिज़ाइन में आता है. मेकअप, फोन, कार्ड्स, बोतल, जरुरी पेपर्स और अन्य सामानों को रखने के लिए इसमें स्पेस भी भरपूर दिया गया है. जिपर क्लोजर टाइप बैग हाथ में लेकर कंधे पर भी स्टाइल किया जा सकता है. इसमें आपका सामान सेफ रहता है. Branded Handbag For Women में और भी कलर शेड्स मिल रहे हैं. इसका पीयू का आउटर मटेरियल है, जिससे भीगने का भी कोई असर नहीं होता है.

2. Mochi बेज पीयू स्ट्रक्चर्ड हैंडहेल्ड बैग

Mochi Solid Structured Shoulder Bag

बेज कलर के सॉलिड हैंडहेल्ड बैग में 2 मेन कम्पार्टमेंट दिए गए हैं. सॉफ्ट और लाइटवेट डिजाइन वाले Women's Designer Handbag की बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है, जिससे यह सालों-साल तक आपका साथ निभाता है. इसमें जरूरत की सभी चीजों को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है. हैंडबैग को कैरी करके आपका स्टाइल और पर्सनैलिटी, दोनों ही लोगों को अट्रैक्ट करते हैं. आप इसे पार्टी या फंक्शन में आप मैचिंग ड्रेस के साथ भी कैरी करके प्यारा लुक पा सकती हैं. डेटिंग, ट्रवेलिंग, ऑफिस, शॉपिंग या कॉलेज लें जानें के लिए भी हैंडबैग एकदम बेस्ट रहेगा. किसी को गिफ्ट के तौर पर देने के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है.  

आपका मन मोह लेंगे ये मॉडर्न Black Metal Jewellery Set, इनकी पॉलिश देगी लॉन्ग-लास्टिंग इफ़ेक्ट

3. Mochi महिलाओं के लिए सॉलिड स्ट्रक्चर्ड शोल्डर बैग

Mochi Textured Swagger Handheld Bag

महिलाओं के लिए ग्रीन कलर के शोल्डर बैग में ज़िप क्लोज़र दिया गया है, जिससे आपका सामान सेफ रहता है. इसमें और भी अट्रैक्टिव कलर शेड्स के ऑप्शन मिल रहे हैं, जो आपको देखते ही पसंद आ जाएंगे. यह अंदर से भी काफी स्पेशियस है, जिससे इसमें सारा सामान आसानी से आ जाता है. सिग्नेचर स्टाइल स्टेटमेंट देने के लिए Mochi Handbag एकदम बेस्ट है. यह हैंडबैग काफी ज्यादा मजबूत और ड्यूरेबल भी है, जिससे सालों-साल तक इसकी क्वालिटी बनी रहती है. आइडियल साइज वाले हैंडबैग को सभी तरह के आउटफिट के साथ कैरी करके आप अपनी पर्सनैलिटी को इन्हैंस कर सकते हैं.

4. Mochi टेक्सचर्ड स्वैगर हैंडहेल्ड बैग

Mochi Structured Handheld Bag

1 मेन कम्पार्टमेंट, 1 इनर पॉकेट, दो हैंडल और एक डिटैचेबल स्लिंग स्ट्रैप के साथ आ रहे इस हैंडबैग पर 1 महीने की वारंटी दी जा रही है. स्टाइलिश हैंडबैग काफी सॉफ्ट और लाइटवेट डिजाइन किया गया है, जिससे आप इसे देर तक कैरी किया जा सकता है. इससे आप हर जगह मॉडर्न स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती हैं और हर कोई आपके Branded Handbag For Women की तारीफ़ करेगा. ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए हैंडबैग एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आप एक बढ़िया और लेटेस्ट ट्रेंड वाला हैंडबैग लेना चाहती हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अपनी पर्सनैलिटी को परफेक्ट बनाने के लिए यह बैग आपके पास होना सबसे जरूरी है. 

5. Mochi स्ट्रक्चर्ड हैंडहेल्ड बैग

Mochi Structured Handheld Bag

सॉलिड पैटर्न में आ रहे हैंडबैग में एक ट्विस्ट क्लोजर है. इसे आप ऑफिस, कॉलेज या शॉपिंग या डेटिंग पर जाते वक्त अपने साथ कैरी कर सकते हैं. लेटेस्ट स्टाइल और फैशन वाला हैंडबैग और भी प्यारे कलर शेड्स में आ रहा है. लेटेस्ट ट्रेंड वाले Women's Designer Handbag को शोल्डर पर कैरी करके भारी-भारी फील नहीं होता है. इसका स्टोरेज स्पेस भी काफी ज्यादा है, जिससे जरूरी सामान को आसानी से रखा जा सकता है. बढ़िया और प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बना लॉन्ग लास्टिंग बैग आपको अच्छा एक्सपीरियंस देता है.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Mochi Handbags For Ladies Branded Handbag For Women Women's Designer Handbag Mochi Handbag fashion news in hindi fashion tips in hindi Trending Fashion Tips fashion trends in hindi फैशन न्यूज फैशन टिप्स
      
Advertisment