मलाइका अरोड़ा ने दी अर्जुन कपूर की बहन को मात

मलाइका न केवल लो-ब्लिंग- ट्रेंडी अंडरस्टेटेड एंड हाई ऑन स्टाइल कैरी करने में माहिर हैं. बल्कि अपने लुक्स को कई तरीकों से बूस्ट उप करना भी जानती हैं. यही एक कारण कि कपड़ों को लेकर इस हसीना का सिलेक्शन ऐसा होता है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
ddddd

मलाइका अरोड़ा ने दी अर्जुन कपूर की बहन को मात ( Photo Credit : file photo)

मलाइका अरोड़ा आये दिन अपने लुक्स से फिटनेस से अपने फैंस का दिल जीतती रहती है. कमाल की मॉडल-गजब की डांसर, बेहतरीन टीवी होस्ट, फिटनेस फ्रीक और एक लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड की मालकिन मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उन हसीनाओं में से है, जो ब्यूटीफुल एंड स्टाइलिश होने के साथ-साथ अपने फैशन गेम को कभी भी लाइमलाइट में आती रहती है. मलाइका न केवल लो-ब्लिंग- ट्रेंडी अंडरस्टेटेड एंड हाई ऑन स्टाइल कैरी करने में माहिर हैं. बल्कि अपने लुक्स को कई तरीकों से बूस्ट उप  करना भी जानती हैं. यही एक कारण कि कपड़ों को लेकर इस हसीना का सिलेक्शन ऐसा होता है, जिसमें वह अपने से उम्र में छोटी हसीनाओं को भी कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं. या ये कहे की अपनी उम्र से छोटी एक्ट्रेसेस भी उनके सामने टिकती नहीं है. 

Advertisment

यह भी पढ़े- नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा ने शेयर किया पहला पोस्ट


हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न 47 की उम्र में भी मलाइका अट्रैक्टिव कलर कॉर्डिनेशन के साथ न केवल लंबी-पतली लगती हैं बल्कि लोअर बॉडी और टोरसो एक-दूसरे को कॉम्पिलमेंट देते हुए भी दिखते हैं. ऐसा ही हसीं लुक एक बार फिर सामने आया है जहां वह अपने बॉयफ्रेंड यानी अर्जुन कपूर की बहन पर भी भारी पड़ती नजर आ रही हैं. इस वीमेन रिलेटेड कार्यक्रम के लिए मलाइका अरोड़ा ने अमेरिकी लग्जरी फैशन ब्रांड Marchesa का डिजाइन किया हुआ पेस्टल शेड वाला फेदर गाउन चुना था, जोकि स्पार्कली-शाइनी और शिमरी पैटर्न के साथ था. ऑउटफिट में लो-कट नेकलाइन बनी थी, जिस पर गोल्डन एंड सिल्वर फ्लोरल वर्क देखा जा सकता था. वहीँ ड्रेस को तैयार करने में सी-थ्रू यानी टूल मेड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी वजह से इस शीयर लुकिंग आउटफिट को यूं ही पहन पाना तो संभव ही नहीं था. ऐसे में मलाइका ने मैचिंग का लॉन्ग स्ट्रेट कट इनर पहना था, जो क्लीवेज पोर्शन से लेकर ऐंकल लेंथ को फुल कवर कर रहा था

यह भी पढ़े- Navratri 2021: नवरात्रि के पर्व का हुआ शुभारंभ, बॉलीवुड सेलेब्स दे रहे शुभकामनाएं


मलाइका ने जो लाइलैक कलर का लॉन्ग बॉडीफिट गाउन पहना था, उसमें माइक्रो प्रिंट्स के साथ लाइनर एम्ब्रोइडरी थी. ड्रेस की हेमलाइन में फोर टायरिंग पैटर्न में फेदर डिटेलिंग ऐड की थी, जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ तुरंत आकर्षित कर रही थी. ऑउटफिट की बनावट इस तरह रखी थी, जो अदाकारा को फिट एंड फ्लाउंस लुक दे रही थी. एक तरफ जहां मलाइका अरोड़ा बोल्ड लुकिंग कपड़ों में दिखी  वहीं उनके आगे अर्जुन कपूर की बहन शनाया कपूर इंडियन स्टाइल के कपड़े पहनने के बाद भी थोड़ी सी फीकी दिखाई दी. दरअसल, शनाया की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह इंडियन फेमस फैशन डिज़ाइनर रिद्धि मेहरा के लिए म्यूज बनती दिखाई दी हैं. अगर आप मलाइका और शनाया के ओवरऑल लुक को देखेंगे तो साफ पता चलेगा कि 47 की उम्र में भी मलाइका सेक्सी और सल्ट्री दिखने में जरा भी पीछे नहीं हैं

 

Lifestyle Story Malaika Arora malaika arora outfit malaika arora photoshoot
      
Advertisment