Navratri 2021: नवरात्रि के पर्व का हुआ शुभारंभ, बॉलीवुड सेलेब्स दे रहे शुभकामनाएं

नवरात्रि (Navratri 2021) के खास पर्व पर आम लोगों से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh susmita

नवरात्रि के खास मौके पर सेलेब्स दे रहे शुभकामनाएं( Photo Credit : फोटो- Instagram)

Navratri 2021: देशभर में आज से शारदीय नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत हो चुकी है. आज से नौ दिनों तक देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि के खास पर्व पर आम लोगों से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) तक ने इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए देवी मां का स्वागत किया है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर देवी मां की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं'.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: Navratri 2021: नवरात्रि के मौके पर देखें ये टॉप गरबा Songs, जोश से भर जाएंगे आप

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ. माँ दुर्गा हम सबकी रक्षा करे और हमें स्वस्थ रखें.'

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने ट्विटर पर नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'शुभ नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं, जब मां दुर्गा 9 दिनों के लिए हमारे बीच रहती हैं, अपना आशीर्वाद बरसाती हैं और बुराई महिषासुर की विजय का जश्न मनाने के लिए विजया दशमी के साथ समाप्त होती हैं. ये पवित्र दिन हम सभी को लाभान्वित करें, सभी के लिए शांति और खुशी लाए. शुभ नवरात्रि!'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने नवरात्रि की शुभकामनाएं फैंस को दी हैं. सुष्मिता ने देवी मां की तस्वरी शेयर करते हुए लिखा, 'शुभो देवी पक्ष, मां दुर्गा अपनी सारी महिमा में, नई शुरुआत, आशा और साहस की प्रचुरता ... और निश्चित रूप से प्यार !!! शुभ दुर्गा पूजा और एक धन्य नवरात्रि आपको और आपके सभी प्रियजनों को'.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

टीवी शो रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लोगों को बधाई दी है. दीपिका ने लिखा, 'सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं. मैं अपने घर पर माता की ऐसी ही छवि देखकर बड़ी हुई हूं. वह खुशियां लाएं और हमें वह सब दें जो हमें आध्यात्मिक रूप से बेहतर करने की आवश्यकता है. उनका आशीर्वाद हम पर बरसें और हमारी रक्षा करें.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

बता दें कि नवरात्रि के खास मौके पर कोई उपवास रखता है तो कोई जूते-चप्पल तक नहीं पहनता. आम लोगों की तरह ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में देवी की स्थापना करते हैं.

HIGHLIGHTS

  • नवरात्रि के खास मौके पर सेलेब्स दे रहे बधाई
  • आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है
Amitabh Bachchan navaratri 2021 dipika chikhlia
      
Advertisment