मानवी गागरू ने की अपनी बॉडी के साथ और सहज होने पर कही ये बात

अभिनेत्री मानवी गागरू का कहना है कि 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के बाद मैं सिर्फ शॉर्ट्स ही पहनने लगी थी क्योंकि पहले मैं इस बात को लेकर बेहद सजग रहा करती थी कि मेरे पैर बाकी लड़कियों की तुलना में अधिक बड़े हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Manvi Gagroo

मानवी गागरू( Photo Credit : IANS)

अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार नामांकित शो 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के मुख्य किरदारों में से एक निभा चुकी अभिनेत्री मानवी गागरू का कहना है कि वक्त साथ उन्होंने अपनी बॉडी में खुद को और भी सहज महसूस किया है और इससे अपने लिए फैशनेबल बने रहने में उन्हें खूब मदद मिली है. बॉडी पॉजिटिविटी पर बात करते हुए मानवी ने बताया, "फिल्म इंडस्ट्री में काम करने से पहले तक मैंने कभी भी यह महसूस नहीं किया है कि मैं मोटी हूं या 'अधिक आकर्षक' नहीं हूं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : UN में इमरान को चुनौती देने वाली विदिशा मैत्रा बनीं सदस्य, जीता भारत

मानवी गागरू ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई लोगों ने मुझे बताया कि मैं मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने जितनी पतली नहीं हूं और न ही इतनी हेल्दी हूं कि किसी मोटी लड़की का किरदार निभा सकूं. मैं बीच में हूं, तो मुझे या तो वजन घटाना चाहिए या बढ़ाना चाहिए. मेरा रवैया कुछ ऐसा था कि 'मैं जो हूं यही हूं, आम लड़कियां ऐसी ही होती हैं.' हमेशा वजन को लेकर इतना सजग रहना ही क्यों हैं? कलाकारों को हमेशा उनके लुक के आधार पर परिभाषित नहीं किया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें : Fact Check : जो बाइडन के आने से भारतीयों के खाने-पीने पर पड़ेगा असर

उन्होंने आगे कहा, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के बाद मैं सिर्फ शॉर्ट्स ही पहनने लगी थी क्योंकि पहले मैं इस बात को लेकर बेहद सजग रहा करती थी कि मेरे पैर बाकी लड़कियों की तुलना में अधिक बड़े हैं. यह बदलाव मेरे अंदर अपने आप ही आता चला गया. व्यक्तिगत तौर पर, मैं अब अपनी बॉडी के साथ बेहद सहज हो गई हूं. हालांकि असहज मैं पहले भी कभी नहीं थी, हां कुछ चीजें की हैं जैसे कि पहले मैं शॉर्ट्स नहीं पहनती थी."

Source : IANS

Fashion tips Fashion News Maanvi Gagroo fashion brand फोर मोर शॉट्स प्लीज India Ka Fashion Capital Four More Shots Please
      
Advertisment