क्या LED Face Masks थेरेपी स्किन के लिए सेफ है? जानें इसके फायदे और नुकसान

LED Face Masks: आप स्किन केयर में टेक्नोलॉजी का टच लाना चाहते हैं और घर पर प्रो-लेवल ग्लो पाना चाहते हैं, तो LED फेस मास्क आपके लिए एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट हो सकता है. 

LED Face Masks: आप स्किन केयर में टेक्नोलॉजी का टच लाना चाहते हैं और घर पर प्रो-लेवल ग्लो पाना चाहते हैं, तो LED फेस मास्क आपके लिए एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट हो सकता है. 

author-image
Priya Singh
New Update
LED Face Masks

LED Face Masks, Photograph: (Freepik)

LED Face Masks: मौजूदा समय में सुंदर त्वचा पाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाए जा रहे हैं. रेडिएंट ग्लोइंग स्किन, पाउटेड लिप्स, गालों पर डिंपल जैसे ब्यूटी पैरामीटर्स को पूरा करने के लिए लड़कियां अपनी नेचुरल त्वचा के साथ काफी एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. लेकिन क्या ये साइंटिफिक अप्रोच उनकी स्किन और हेल्थ के लिए सेफ है? क्या इनका बुरा प्रभाव उनकी त्वचा पर नहीं पड़ता? हम बात कर रहे हैं पिछले कुछ समय से ट्रेंड कर रही LED Face Mask थेरेपी की. मेट्रोपॉलिटन सीटीज की लड़कियां इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को लगातार करवा रही हैं. लेकिन क्या यह आम Lifestyle के लिए सही है? आइए जानते हैं एलइडी फेस मास्क थेरेपी के फायदे और नुकसान के बारे में. 

Advertisment

लैश और Eyebrow Growth Serum! क्या वाकई ये आपकी ब्यूटी रूटीन में कोई कमाल करते हैं?

LED फेस मास्क कैसे काम करते हैं?

LED मास्क अलग-अलग रंग की लाइट्स जैसे कि रेड, ब्लू या इन्फ्रारेड छोड़ते हैं जो स्किन में गहराई तक जाकर खास तरीके से काम करती हैं. रेड लाइट से कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है, जिससे स्किन टाइट और यंग दिखने लगती है. ब्लू लाइट एक्ने बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती है और एंटी एजिंग के लिए इन्फ्रारेड लाइट का इस्तेमाल किया जाता है. बिना किसी सर्जरी या दर्द के फेशियल जैसा ग्लोइंग लुक पाना चाहते हैं, तो LED फेस मास्क थेरेपी ट्राय कर सकते हैं. 

क्या लाइट सच में स्किन को ठीक कर सकती है?

LED मास्क को लेकर जो सबसे बड़ी बात कही जाती है, वो है 'लाइट थेरेपी स्किन को हील करती है'. वैज्ञानिक रिसर्च की मानें तो ऐसा संभव है. रेड लाइट स्किन की उन सेल्स को एक्टिवेट करती है जो कोलेजन और इलास्टिन बनाते हैं. यानी वही प्रोटीन जो स्किन को बाउंसी और फ्रेश बनाए रखते हैं. कुछ स्टडीज के मुताबिक, अगर आप रेड लाइट थेरेपी रेगुलरली करवाते हैं, तो फाइन लाइन्स और झुर्रियों में कमी पा सकते हैं. वहीं, ब्लू लाइट एक्ने को दूर भगाने के लिए जानी जाती है, क्योंकि ये पिंपल्स का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को टारगेट करती है.

क्या ये एक्ने से छुटकारा दिला सकता है?

एक्ने की वजह से आप परेशान हैं और दवाइयां व घरेलू उपाय करने के बाद भी छुटकारा नहीं मिल रहा, तो LED फेस मास्क, खासतौर पर ब्लू लाइट थेरेपी, आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है. ब्लू लाइट सीधे उस बैक्टीरिया को टारगेट करती है जो पिंपल्स का कारण बनता है. कई क्लीनिकल स्टडीज में ये बात साबित हो चुकी है कि LED थेरेपी एक्ने लेशंस को घटाती है. 

यह भी पढ़ें: सुबह उठकर लगा लें ये Best Anti Ageing Serum, बुढ़ापे के निशान होने लगेंगे दूर

lifestyle fashion news in hindi लाइफस्टाइल LED Light Therapy फैशन न्यूज LED Face Masks LED Face Mask Light Therapy LED Face Mask Led Face Mask Benefits
      
Advertisment