/newsnation/media/media_files/2025/03/29/kGwzlEVWHnJyZde9Yce7.jpg)
Kalamkari Saree Designs
Kalamkari Saree Designs: गुड़ी पड़वा एक ऐसा पर्व है, जिसे इसलिए मानते हैं क्योंकि इस दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. इस पर्व का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सृष्टि की रचना हुई थी. हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नववर्ष मनाया जाता है. इस साल 30 मार्च को यह पर्व मनाया जायेगा. इस दिन से चैत्र नवरात्रि पर्व की शुरुआत भी होती है. ऐसे में इस अवसर पर महाराष्ट्र के हर एक घर में खुशियां मनाई जाती हैं.
गुड़ी पड़वा पर्व पर पहनें कलमकारी प्रिंट वाली ये खूबसूरत साड़ी
तो क्या आप भी इस पर्व पर पारंपरिक महाराष्ट्रियन लुक पाना चाहती हैं? अगर हां तो यहां Kalamkari Saree Designs के बारे में बताया जा रहा है. बता दें कि कलमकारी साड़ियों की विशेषता उनके डिजाइन में छुपी है. यह एक पारंपरिक भारतीय हस्तकला है, जिसमें हाथ से पेंट किए गए या ब्लॉक प्रिंट किए गए सूती कपड़ों पर कलाकृति बनाई जाती है, जो आंध्र प्रदेश में विशेष रूप से प्रचलित है. ये साड़ी सादगी भरा लुक देने के लिए बेस्ट हैं. इन साड़ी के साथ मैचिंग का ब्लाउज पीस भी आता है, तो देखें नीचे दिए गए ऑप्शन को.
1. Anouk कलमकारी पोचमपल्ली साड़ी
प्रिंटेड बॉर्डर वाली कलमकारी प्रिंटेड साड़ी अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस के साथ आती है. साड़ी के आपको काफी सारे डिफरेंट पैटर्न मिल जाएंगे. साड़ी को बनाने में अच्छी क्वालिटी वाले मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है और इसकी केयर करने के लिए केवल ड्राई क्लीन कराई जा सकती है. मैरिड के साथ ही अनमैरिड लड़कियों पर भी साड़ी बेहद खूबसूरत लगेगी. बिना किसी की मदद लिए आप खुद ही इसे आसानी से पहन सकती हैं. गर्मियों के लिहाज़ से साड़ी एकदम परफेक्ट है. इसे पहनकर आपको एथनिक और मॉडर्न टच मिलता है. यह आपकी एथनिक वार्डरोब के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. शानदार कलर, डिजाइन और प्रिंट वाली Kalamkari Print Saree हर बार पहनने पर नए जैसी लगती है.
2. Mitera लटकन के साथ कॉटन बेंड कलमकारी साड़ी
ग्रे और रेड कलर की साड़ी का प्रिंटेड बॉर्डर इसे काफी खूबसूरत बनाता है. सॉफ्ट और स्किन फ्रेंडली साड़ी के साथ आपको मैचिंग ब्लाउज पीस भी मिल रहा है. लाइटवेट और कंफर्टेबल साड़ी को गर्मियों में भी आसानी से पूरा दिन पहना जा सकता है. आप इसे फ्री पल्लू या फिर प्लेट किसी भी तरह से वियर कर सकती हैं. साड़ी में फुल लेंथ दी हुई है, जिससे आप इसे आसानी से बांध सकती हैं. परफेक्ट इंडियन लुक देने वाली साड़ी आपको रिफ्रेशिंग लुक देती है. इसका फैब्रिक भी हाई क्वालिटी का है, जो पहनने पर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करता है. यह साड़ी बार- बार पहनने के बाद भी लंबे समय तक नए जैसी बनी रहेगी. Original Kalamkari Saree को पहनने के बाद हर कोई आपके लुक की तारीफ़ करेगा.
3. RV CREATION कलमकारी टसर साड़ी
इस साड़ी को पहनकर आपको फैशनेबल और ट्रेडिशनल दोनों का ही परफेक्ट कॉम्बिनेशन मिलता है. यह काफी लाइटवेट साड़ी है, जो रिच कलर शेड में आती है. किसी को गिफ्ट करने के लिए भी यह एक अच्छा विकल्प है. ब्लाउज पीस के साथ आ रही साड़ी दिखने में काफी सिंपल और स्टाइलिश है, जिससे आपको एलिगेंट लुक मिल जाता है. इसके साथ बिना सिला हुआ ब्लाउज आता है, जिसे आप ट्रेंडी या सिंपल डिजाइन का सिलवा सकती हैं. इसमें आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लग जाते हैं और हर कोई आपके खूबसूरत लुक की तारीफ़ करता है. इस साड़ी को मेंटेन करना काफी आसान रहता है और ड्राई क्लीन से इसकी चमक लंबे समय तक बनी रहती है. आप Saree For Women को आसानी से पहन सकती हैं.
आपका मन मोह लेंगे ये मॉडर्न Black Metal Jewellery Set, इनकी पॉलिश देगी लॉन्ग-लास्टिंग इफ़ेक्ट
4. Panzora कलमकारी प्रिंटेड साड़ी
कंफर्टेबल और ब्रीदेबल फैब्रिक से बनी साड़ी खूबसूरत प्रिंट में आती है. प्रीमियम क्वालिटी की साड़ी पहनकर जब आप निकलेंगी तो हर कोई मुड़कर जरूर देखेगा. इस तरह के डिजाइन में कलर ऑप्शन भी और मिल रहे हैं, जो काफी प्यारे हैं. साड़ी के साथ ब्लाउज पीस भी दिया जाता है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार स्टिच करा सकती हैं. साड़ी को साफ़ करने के लिए ड्राई क्लीन कराई जा सकती है. इसके साथ चोकर और स्टड इयररिंग्स को पहनकर अपने लुक को आप कंप्लीट कर सकती हैं. Kalamkari Print Saree में आपका फिगर भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है. हर मौसम में पहनने के लिए काफी ज्यादा आरामदायक है.
5. Tasarika कलमकारी साड़ी
पिंक और मल्टीकलर की साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनकर आप अपनी सुंदरता को काफी ज्यादा निखार सकती है. इसे अनमैरिड और मैरिड, दोनों तरह की महिलाएं पहन सकती हैं. इस साड़ी से एलिगेंट और रिच लुक मिलता है. इसकी केयर करना और आसान हो जाता है. Original Kalamkari Saree के फैब्रिक की क्वालिटी भी काफी हाई है, जो आसानी से फेड नहीं होता है. यह साड़ी आपको सबसे अलग प्रेजेंट कर सकती है. साड़ी की लेंथ काफी अच्छी है, जिससे आप इसे आसानी से पहन सकती हैं.
इसमें आपको एथनिक लुक भी मिलेगा और ट्रेडिशनल टच भी.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।